Move to Jagran APP

फ्यूजन का जलवा

फैशन दिनोंदिन रूप बदलकर नए अंदाज़ में ढल रहा है। लेटेस्ट फैशन ट्रेंड में फ्यूज़न का अपना अलग ही जलवा है। इसी ख़्ाास अंदाज़ से सराबोर है फैशन फ्यूज़न का, यानी पारंपरिक भारतीय और वेस्टर्न वेयर का स्पेशल कॉम्बिनेशन। इस दीवाली दीजिए अपने लुक को फ्यूज़न का टच। स्कर्ट केसाथ

By Edited By: Published: Wed, 21 Oct 2015 03:25 PM (IST)Updated: Wed, 21 Oct 2015 03:25 PM (IST)
फ्यूजन का जलवा

फैशन दिनोंदिन रूप बदलकर नए अंदाज में ढल रहा है। लेटेस्ट फैशन ट्रेंड में फ्यूजन का अपना अलग ही जलवा है। इसी ख्ाास अंदाज से सराबोर है फैशन फ्यूजन का, यानी पारंपरिक भारतीय और वेस्टर्न वेयर का स्पेशल कॉम्बिनेशन। इस दीवाली दीजिए अपने लुक को फ्यूजन का टच। स्कर्ट केसाथ पहना गया कुर्ता या साडी के साथ पहना गया कोट, अब फैशन के लिहाज से मिसफिट अटायर हरगिज नहीं है।

loksabha election banner

अगर आप पार्टियों, त्योहारों और शादियों में पारंपरिक परिधान पहनकर बोर हो गई हैं तो इस बार फ्यूजन जरूर ट्राई करें। फ्यूजन ड्रेस में ट्रडिशनल कपडों की अदा और नजाकत के साथ वेस्टर्न स्टाइल का ट्रेंडी लुक भी बरकरार रहता है। फेस्टिव सीजन को देखते हुए आप इंडो-वेस्टर्न स्टाइल में लहंगा सिलवा सकती हैं या साडी को मॉडर्न स्टाइल में ड्रेप कर सकती हैं। यह आपके लुक को बदलने के साथ ही आपको फैशन स्टाइलो भी बना देगा।

ट्रडिशनल को करें मॉडर्न

त्योहारों में हर कोई ट्रडिशनल ढंग से ही डे्रसअप होता है। पहली पसंद तो साडी या एथनिक सलवार-सूट्स ही होते हैं। ऐसे में थोडा अलग दिखना हो तो अपने एथनिक वेयर्स को कुछ मॉडर्न टच दें। लॉन्ग स्कर्ट के साथ हॉल्टर टॉप, हैरम पैंट के साथ स्लीवलेस शॉर्ट टॉप और टी शर्ट या शर्ट के साथ दुपट्टा या स्टोल कैरी करना स्टाइलिश माना जाने लगा है। यही नहीं, साडी जैसे परिधान को भी मॉडर्न और वेस्टर्न तरीकों से डिजाइन किया जा रहा है। इसमें रेडीमेड साडी तथा साडी ड्रेस जैसे परिधान शामिल हैं। फुलकारी, मिरर वर्क, कश्मीरी या चिकन एंब्रॉयडरी के कुर्ते के साथ जींस या टाइट्स पहनें। इससे आपको वेस्टर्न स्टाइल और इंडियन डिजाइन, दोनों का लुक मिलेगा।

फ्यूजन जंचेे सब पर

मेंस फैशन में भी इंडो-वेस्टर्न का आजकल बहुत चलन है। इंडो-वेस्टर्न कोट को पटियाला सलवार, ट्राउजर, शेरवानी और धोती के साथ पहना जा सकता है। कलर्स, कट्स और डिज्ााइंस के साथ नए प्रयोग करने से स्टाइल में क्रिएटिविटी आती है। एक ओर जहां वाइब्रेंट कलर्स आपको बिलकुल डिफरेंट लुक देंगे, वहीं हलके और गहरे रंगों के कॉम्बिनेशन वाले अटायर्स में भी आप सबसे हट कर नजर आएंगे।

एक्सेसरीज भी हों ख्ाास

कपडों के साथ ही ज्यूलरी और फुटवेयर में भी फ्यूजन लुक काफी पसंद किया जा रहा है। डैंगलर्स, वुडन बैंगल्स, ब्रेसलेट, बीड्स की पायजेब भी फ्यूजन के तौर पर पहने जा रहे हैं। साथ ही जींस के साथ कोल्हापुरी चप्पल तथा साडी के साथ स्पोर्टी लुक वाले शूज भी आजकल फैशन का अहम हिस्सा बन चुके हैं।

दीपाली पोरवाल


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.