Move to Jagran APP

ब्राइडल मेकअप ट्रेंड

यूं तो दुलहन पारंपरिक लुक में ही भाती है, फिर भी मेकअप की दुनिया में प्रयोग होना आम है। इस बार एचडी, एयर ब्रश और करेक्टिव मेकअप ट्रेंड में रहेंगे। जहां हेयरस्टाइल में बन और ओपन हेयर छाए रहेंगे, वहीं लुक में ब्राइट आइज़ व वाइब्रेंट लिप्स का चलन रहेगा।

By Edited By: Published: Thu, 22 Dec 2016 07:20 PM (IST)Updated: Thu, 22 Dec 2016 07:20 PM (IST)
जिंदगी का सबसे हसीन पल है शादी। यह सच है कि शादी का परंपरागत स्वरूप नहीं बदलता लेकिन मेकअप की दुनिया में बदलाव आते रहते हैं। इन्हें सही ढंग से अपना कर दुलहन अपने खास दिन को यादगार बना सकती है। कोई भी ट्रेंड आंख मूंदकर फॉलो करने के बजाय यह देखें कि वह आपके चेहरे, कद-काठी, रंगत, परिधान और पसंद के माफिक है या नहीं, उसमें आप कंफर्टेबल रह सकेंगी या नहीं। सखी से जानें, इस साल के लेटेस्ट ब्राइडल मेकअप ट्रेंड्स के बारे में। एयर ब्रश मेकअप यह स्प्रे पेंटिंग की तरह काम करता है और इससे बेहद हलका, क्लीन और एकसार मेकअप चेहरे पर लगता है। मशीन में ऑटोमैटिकली ब्लेंड हो जाने की वजह से इससे चेहरे पर कोई भी निशान नहीं दिखता। यही कारण है कि हाई डेफिनेशन कैमरे से खींचे गए फोटोज में भी आप बेदाग और निखरी नजर आएंगी। इसके साथ ही यह त्वचा को मैट फिनिश लुक भी देता है। एचडी मेकअप चेहरे के छोटे से छोटे दाग-धब्बों को कैमरों से छुपाने के लिए मेकअप की मोटी परत चढाना अब पुराने जमाने की बात हो गई है। एचडी यानी हाई डेफिनेशन मेकअप से आपके फोटोज और विडियोज एकदम साफ नजर आते हैं। यानी यह मेकअप आपको सलेब्रिटी लुक देता है। करेक्टिव मेकअप यह मेकअप चेहरे के दोष को छुपाने के साथ ही फीचर्स को हाइलाइट करने के लिए किया जाता है। इसमें शैडो और शेड्स का इल्यूजन क्रिएट किया जाता है। इससे चबी चीक्स, स्मॉल आइज और गोलाकार चेहरे को ओवल इफेक्ट दिया जा सकता है। इसमें नैचरल लुक पर ज्यादा फोकस किया जाता है। यह मेकअप ग्लैमरस और कॉन्फिडेंट फील देता है। मिनरल मेकअप इससे त्वचा के रोम छिद्र बंद नहीं होते, जिससे पिंपल्स की समस्या नहीं होती। यह मेकअप हलका होता है और इसे लेयर्स में लगाने की जरूरत नहीं पडती। यह त्वचा पर एकसार लगता है, जिससे चेहरे की खूबसूरती निखर कर आती है। इसमें प्रयुक्त प्रोडक्ट्स हाई मिनरल्स से बने होते हैं, जिससे चेहरा सॉफ्ट दिखता है। यह वॉटरप्रूफ होता है। अच्छी फिनिशिंग के कारण इससे परफेक्ट लुक मिलता है। आई मेकअप ट्रेंड ब्राइट आइज : आई मेकअप में इस बार टैंजरीन, फायरी रेड और येलो जैसे ब्राइट शेड्स ट्रेंड कर रहे हैं। आंखों के मेकअप के लिए गोल्डन के विभिन्न शेड्स का भी काफी प्रयोग किया जा रहा है। इसकी वजह है कि कॉकटेल पार्टी के लिए स्मोकी मेकअप में गोल्डन कलर उभर कर दिखाई देगा। आई मेकअप में इस बार इन्हीं हाइलाइटिंग शेड्स, गोल्डन और कॉपर को थोडा स्ट्रॉन्गली यूज किया जाएगा। बोल्ड अवतार : आंखों को थोडा बोल्ड लुक देकर आई मेकअप कंप्लीट किया जाएगा। आइज की शेप को डिफाइन करता हुआ जेट ब्लैक लाइनर थोडा एक्सटेंडेड या फिर डिजिटल फॉर्म में लगाया जाएगा और अगर सिंगल आईशैडो का इस्तेमाल किया गया है तो लाइनर में ब्लैक के साथ डुअल कलर्स मिक्स किए जाएंगे, जैसे ब्लैक के साथ ग्रीन एंड ब्लू। नैचरल लैशेज को घना दिखाने के लिए आर्टिफिशियल लैशेज का इस्तेमाल किया जाएगा और उन पर मस्कारा के कोट्स लगाकर उसे मर्ज कर दिया जाएगा। इसके अलावा आईब्रोज को आई पेंसिल की मदद से थिक और डार्क दिखाया जाएगा। आई ट्रेंड : गोल्ड और ब्लू लाइनर स्मोकी आई मेकअप के साथ ड्रमेटिक लुक दे सकता है। इस बार रेड स्मोकी आई मेकअप काफी लोकप्रिय है और इसी के साथ गोल्ड और प्लम शेड्स भी रेड कार्पेट या बॉलीवुड में नजर आ रहे हैं। इन शेड्स को संगीत, कॉकटेल या मेहंदी समारोह के लिए इस्तेमाल करें। आर्टिफिशियल और फॉल्स आईलैशेज ट्राई करके भी आंखों की खूबसूरती बढाई जा सकती है। लिप मेकअप ट्रेंड वाइब्रेंट लिप्स : कुछ समय पहले तक आई और लिप मेकअप के नियम अलग थे। अगर आंखों का मेकअप डार्क है तो होंठों पर लाइट शेड्स और आइज पर लाइट मेकअप है तो लिप्स पर बोल्ड कलर्स का इस्तेमाल किया जाता था। इस बार नियम बदल गए हैं। अब आइज और लिप्स दोनों को ब्राइट रखा जाएगा। इस बार ग्लॉस का यूज नहीं होगा, यानी ब्राइट कलर्स के साथ मेकअप बोल्ड नजर आएगा। होंठों पर शिमर : लिपस्टिक चाहे डार्क हो या लाइट, होंठों की खूबसूरती इस पर निर्भर करती है कि उसकी फिनिशिंग कैसी है। दुलहन के मेकअप की बात हो तो मैट लिपस्टिक स्टाइल अब पुरानी हो गई है। हाइलाइटिंग के लिए लास्ट फिनिश शिमर से दी जा रही है। हेयर ट्रेंड मेसी बन : इसमें चेहरे को सॉफ्ट लुक देने के लिए बालों की कुछ लटें माथे पर छोडी जाती हैं। इससे मॉडर्न के साथ पारंपरिक टच भी मिलता है। कॉइल्ड कर्ल, हाफ अप-हाफ लो : हाफ अप- हाफ लो हेयरस्टाइल ट्रेंड में है। इसमें आधे बालों का पफ बनाकर बाकी के बाल खुले छोड दिए जाते हैं, जो बेहद खूबसूरत दिखते हैं। फोरहेड ट्रेंड एंबेलिश्ड लुक : इस बार बिंदियों का इस्तेमाल बेहद कम रहेगा। यदि बालों की पार्टिंग की है तो आंखों के इर्द-गिर्द स्टड्स का यूज होगा। फ्रंट पर माथापट्टी और बालों में एक्सेसरीज की काफी डिमांड रहेगी। ऐसा करने से ओवरऑल लुक एंबेलिश्ड नजर आएगा। नेल ट्रेंड नेल एक्सटेंशन : यदि आपके नाखून छोटे हैं या बढते ही टूट जाते हैं तो ऐसे में आप नेल एक्सटेंशन तकनीक का सहारा ले सकती हैं। इस तकनीक के तहत टूटे हुए नाखून को फिर से नैचरल शेप में लाया जा सकता है। ये नेल्स दिखने और काम करने में नैचरल ही नजर आते हैं। नेल्स पर एक्रिलिक पाउडर और कुछ लिक्विड पदार्थों से इसे बनाया जाता है। इससे नाखूनों को मनचाहा आकार और लंबाई मिल सकेगी। थ्री डी नेल आर्ट : इसमें नेल्स पर डिजाइन और ऊपर से स्टड्स लगाकर आकर्षक बनाया जाता है। इसके अलावा आर्ट के तौर पर नाखून पर डायमंड, पल्र्स या कुंदन की खास मीनाकारी की जाती है। पर्मानेंट नेल आर्ट के लिए स्टड्स और मोती को इन पर सील कर दिया जाता है। नेल्स पर की गई यह आर्ट लगभग एक माह तक रहती है और उनकी चमक भी ऐसी ही बनी रहती है। इसके साथ ही ब्राइट कलर्स से की गई नेल आर्ट ज्य़ादा उभरकर आती है। सखी सलाह : अपनी शादी के दिन पूरी तरह कॉन्फिडेंट रहें। मेकअप में नैचरल लुक पर ज्य़ादा ध्यान दें। पारंपरिक रंग चुनें या मॉडर्न, लेकिन हेवी एक्सेसरीज से बचने की कोशिश करें। लुक ऐसा हो कि आप कंफर्टेबल रहें। इस दिन वॉटरप्रूफ मेकअप कराने की कोशिश करें। द्य गीतांजलि (मेकअप एक्सपर्ट निर्मल रंधावा और भारती तनेजा से बातचीत पर आधारित)

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.