Move to Jagran APP

एक शाम चुरा लूं अगर..

जैसा, शोहरत, ऐशो-आराम के लिए अनगिनत सुविधाएं.. सब कुछ है, पर हम अपने लिए सुकून के दो पल नहीं निकाल पाते। आपाधापी से भरी है हमारी जिंदगी। क्या हमारे लिए भौतिक सुख-सुविधाएं ही सब कुछ हैं, यह सब हम किस कीमत पर हासिल कर रहे हैं, क्या हमारी विशलिस्ट थोड़ी छोटी नहीं हो सकती? कुछ मशहूर शख्सीयतों और विशेषज्ञों के साथ ऐसे ही कई सवालों के जवाब ढूंढ रही हैं विनीता।

By Edited By: Published: Tue, 02 Apr 2013 03:43 PM (IST)Updated: Tue, 02 Apr 2013 03:43 PM (IST)
एक  शाम चुरा लूं अगर..

कभी शाम को बालकनी  में बैठ कर यूं ही पेड-पौधों की हरियाली निहारना, घोंसले में लौटते पक्षियों के झुंड देखना, पार्क में खेलते बच्चों की बातें सुनना..ऐसी छोटी-छोटी बेमतलब की बातें भी हमारे लिए बहुत मायने रखती हैं। जरा याद कीजिए कि ऐसा बेफिक्र और सुकून भरा लमहा आपके जीवन में आखिरी  बार कब आया था? पिछले संडे  को..छह महीने पहले..या याद नहीं आ रहा? याद आए भी तो कैसे? जब जिंदगी में फुर्सत होगी तभी तो ऐसे फुर्सत भरे पल याद आएंगे। यहां जिंदगी की रफ्तार  इतनी तेज है कि हम सब उसी के साथ तिनकों की तरह बहते चले जा रहे हैं। यह रफ्तार  हमें कहां ले जाएगी, हमें खुद नहीं मालूम। एक पल भी रुके बिना चलते-चले जा रहे हैं, क्योंकि चलते रहना हमारी आदत है। रुकना या सुस्ताना हमें वक्त की बर्बादी लगता है, पर कभी-कभी अपने लिए फुर्सत की एक शाम चुरा लेना सेहत के लिए अच्छा होता है। इस संदर्भ में काशीनाथ सिंह की चर्चित कहानी सुख की बरबस याद आ जाती है। जिसके नायक भोला बाबू अपनी कामकाजी दुनिया में इतने व्यस्त रहते थे कि वर्षो से उन्होंने सूर्यास्त नहीं देखा था। एक रोज गलती से शाम को जल्दी घर पहुंच गए तो आंगन में उन्हें डूबता हुआ सूरज दिखा, जिसे देखकर वह ख्ाुशी  के मारे चीख पडे और बच्चों को बुलाकर उन्हें इस तरह सूरज दिखाने लगे, जैसे उन्हें कोई अद्भुत चीज देखने को मिली हो। उनके बच्चे अपने पिता की इस हरकत पर हैरान थे, उन्हें ऐसा लगा कि पिता जी ने अपना दिमागी संतुलन खो दिया है, क्योंकि बच्चों के लिए तो यह आम बात थी। कहानी का लब्बोलुआब यही है कि दुनियादारी की भीड में हम कहीं खो न जाएं, वरना हमारी भी हालत भोला बाबू जैसी हो जाएगी।

loksabha election banner

छोटी बातों में बडी खुशियां

फुर्सत के छोटे-छोटे पलों में ही जिंदगी की बडी ख्ाुशियां छिपी होती हैं, पर अफसोस कि हम उन्हें पहचानने या ढूंढने की कोशिश नहीं करते। इस संबंध में लाइफस्टाइल मैनेजमेंट एक्सपर्ट रचना खन्ना सिंह कहती हैं, आज हमारे लिए अपनी लाइफस्टाइल  को पूरी तरह बदल पाना संभव नहीं है, पर कुछ ऐसी छोटी-छोटी बातें हैं, जिन्हें अपनी आदत में शामिल करके आप खुद  को तनावमुक्त महसूस कर सकते हैं। मसलन, चाहे कितनी भी व्यस्तता क्यों न हो ऑफिस में कम से कम तीन घंटे के अंतराल पर एक बार अपनी सीट से उठकर बाहर की खुली  हवा में 5  मिनट टहलें। यकीन मानिए, इससे आपका सारा तनाव दूर हो जाएगा और आप नई ऊर्जा के साथ ज्यादा अच्छे ढंग से काम कर पाएंगे।

जुनून परफेक्शन का

हम सब कुछ परफेक्ट  चाहते हैं। ऑफिस में ख्ाुद को बेहतर साबित करने के लिए दिन-रात एक कर देना, घर के हर कोने को किसी इंटीरियर मैगजीन की तसवीरों की तरह सुंदर और सुव्यवस्थित बनाना, हर वीकेंड घर पर पार्टी आयोजित करना..ढेर सारे फोन कॉल्स, एसएमएस/ ई-मेल्स के जवाब देना, फेसबुक  पर स्टेटस और फोटो अपडेट  करना..न जाने ऐसे ही कितने जरूरी (?) कार्यो की कभी ख्ात्म न होने वाली लिस्ट हमारे पास होती है। अगर उनमें से एक भी काम अधूरा छूट जाए तो बहुत झल्लाहट होती है। दरअसल हम अति व्यवस्थित रहना चाहते हैं..पर सब कुछ अच्छी तरह सेट होने के बावजूद हमारा मन इतना अपसेट क्यों रहता है? सुविधाओं, साधनों और संबंधों को व्यवस्थित करते हुए हमारा शरीर और दिमाग इस कदर थक चुका होता है कि हम उनका आनंद उठाने लायक नहीं बचते।

छूटे न सहजता का साथ

हमारे जीवन को आरामदेह बनाने के लिए आज टेक्नोलॉजी ने हमें ढेर सारी सुविधाएं दी हैं, पर अकसर हम यह भूल जाते हैं कि ये साधन हमारे लिए बनाए गए हैं, हम उन साधनों के लिए नहीं बने। भौतिक सुख-सुविधाओं पर ज्यादा निर्भरता हमें उनका गुलाम बना देती है। फिर ऐसी चीजें आराम के बजाय तकलीफ देने लगती हैं। प्रोफेशनल लाइफ के दबाव वैसे ही बहुत ज्यादा  हैं। इसलिए कम से कम पर्सनल लाइफ को सहज ढंग से चलने देना चाहिए। कुछ लोग अपनी पर्सनल लाइफ में भी वर्कोहॉलिक की तरह हमेशा ऐसे कार्यो में व्यस्त रहते हैं, जिन्हें आसनी से नजरअंदाज किया जा सकता है। कुछ लोग को बिजी सिंड्रोम  की समस्या होती है। यह शारीरिक-मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत नुकसानदेह है। इससे बाहर निकलने की कोशिश करें। अगर आपके पास रोजाना 100  ई-मेल और 70  एसएमएस  आते हैं तो सभी के जवाब देना जरूरी नहीं है। तबीयत ठीक न होने पर भी 20  किलोमीटर ड्राइव करके किसी पार्टी में जाने का क्या मतलब? बच्चे की बर्थडे  पार्टी से लेकर वीकेंड-आउटिंग तक के हर फोटो को फेसबुक  पर अपडेट  करना क्यों जरूरी है? अगर पिछले छह महीने से आप अपने दोस्तों को डिनर पर नहीं बुला पाए तो इसके लिए आपके मन में कोई गिल्ट  फीलिंग  नहीं होनी चाहिए। आख्िार ऐसे सभी कार्यो से मन का सुकून  जुडा है, पर जब ऐसी गतिविधियों से आपको तकलीफ होने लगे तो फिर इनका क्या फायदा? अगर आपका काम क्रिएटिव  फील्ड से जुडा है तो आपके लिए मन की शांति की कीमत बहुत ज्यादा है और इसकी भरपाई पैसों से नहीं की जा सकती। इस संबंध में साहित्यकार पद्मा सचदेव कहती हैं, अत्यधिक व्यवस्थित घर मुझे होटल जैसा लगता है और ऐसे माहौल में मेरे लिए लिखना संभव नहीं हो पाता। अपना घर सजाने-संवारने का शौक मुझे भी है, पर आराम मेरे लिए पहली प्राथमिकता है। मुझे अपने बेड पर लिखने-पढने की आदत है, वहीं आसपास किताबें, दवाएं, पानी की सुराही जैसी कई जरूरी चीजें रखी होती हैं। दूसरों को मेरे घर का इंटीरियर पसंद है या नहीं, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पडता, मेरे लिए मन का सुकून सबसे जरूरी है। उसके बिना लिखना संभव नहीं हो पाता।

ऐसी भी क्या जल्दी है

आज जिंदगी की रफ्तार इतनी तेज है कि चारों ओर भागमभाग मची रहती है। यह रफ्तार इंसान को मशीन बना रही है, पर याद रखें कि जिंदगी 100  मीटर की रेस नहीं, मैराथन है। जिसमें आपको लंबे समय तक मजबूती के साथ तक चलना है। अगर शुरुआत में ही आप बहुत तेज दौडेंगे तो आधे रास्ते तक आपकी सारी ऊर्जा खत्म  हो जाएगी। इसलिए अपनी ऊर्जा बचाते हुए धीरे और सुरक्षित चलें। यह अपने आप में बहुत अच्छा इन्वेस्टमेंट  है, जिसका दूरगामी फायदा बाद में नजर आता है।

लुत्फ उठाएं सफर का

इस संबंध में मनोवैज्ञानिक सलाहकार डॉ. विचित्रा  दर्गन  आनंद कहती हैं, जब आप ख्ाुद  को भी थोडा समय देते हुए रिलैक्स्ड  मूड में काम करेंगे तो इससे आपका मन शांत रहेगा और कार्यक्षमता भी अपने आप बढने लगेगी। चाहे कोई भी काम हो तनाव और हडबडी से कभी भी अच्छे रिजल्ट की उम्मीद नहीं की जा सकती। मान लीजिए दो लोग एक साथ पहाड की चढाई कर रहे हैं। एक बेहद तेज गति से आगे बढता है। वह अपने साथी से कुछ घंटे पहले मंजिल पाने में कामयाब हो जाता है, लेकिन वहां पहुंचते ही थकान की वजह से बेहोश हो जाता है। जबकि दूसरा व्यक्ति रास्ते के प्राकृतिक दृश्यों का पूरा लुत्फ उठाते और ताजी हवा में गहरी सांसें लेते हुए आराम से ऊपर चढता है। वहां पहुंचने के बाद उसे कोई थकान महसूस नहीं होती। वह अपने पर्वतारोहण के हर पल को जी भरके एंजॉय करता है। हमारी जिंदगी भी कुछ ऐसी ही है। इसलिए केवल मंजिल तक पहुंचने की जल्दबाजी न दिखाएं, बल्कि धीरे चलते हुए इस सुहाने सफर का पूरा लुत्फ उठाएं। बहुत तेज गति हमेशा सफलता की गारंटी नहीं होती, कई बार इससे दुर्घटना भी हो जाती है। सडकों पर स्पीड ब्रेकर भी इसीलिए बनाए जाते हैं। हमारी जिंदगी के रास्ते में भी छुट्टियों, त्योहार..आदि के रूप में कई स्पीड ब्रेकर आते हैं, पर हम उनकी परवाह किए बिना तेजी से आगे बढ जाते हैं। फिर दुर्घटना की तरह हाइपरटेंशन, डिप्रेशन, एंग्जायटी और हाई ब्लडप्रेशर जैसी स्वास्थ्य समस्याएं घेरने लगती हैं। अमेरिकन जर्नल ऑफ कार्डियोलॉजी द्वारा किए गए रिसर्च के अनुसार तनावग्रस्त लोगों में हार्ट अटैक का ख्ातरा  27  प्रतिशत तक बढ जाता है। अध्ययन में यह भी पाया गया कि एक दिन में पांच सिगरेट पीने से व्यक्ति को जितना नुकसान नहीं होता, उससे कहीं ज्यादा नुकसान तनाव से होता है।

मन रे तू काहे न धीर धरे

गलाकाट प्रतिस्पर्धा ने लोगों को बेहद अधीर बना दिया है। इंतजार किसी को पसंद नहीं। आज हर व्यक्ति सब कुछ सबसे ज्यादा  और सबसे पहले हासिल कर लेना चाहता है। ऐसी बेचैनी काम संवारने के बजाय उसे बिगाड देती है। इतना ही नहीं व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य पर भी इसका बुरा असर पडता है। चाहे प्रोफेशनल लाइफ हो या पर्सनल हर जगह ऐसी ही जल्दबाजी है, पर याद रखें कि किसी भी बडे प्रोजेक्ट को अच्छी तरह पूरा करने के लिए धैर्य की जरूरत होती है। आप चाहे कितनी ही मेहनत क्यों न करें, लेकिन परिणाम के लिए आपको निश्चित समय तक इंतजार करना ही पडेगा। इस संदर्भ में सोलहवीं शताब्दी के कवि वृंद का यह दोहा आज प्रासंगिक लगता है- कारज धीरे होत है काहे होत अधीर समय पाए तरुवर फलै केत कि सींचो नीर। कहने का आशय यह है कि कोई भी काम अपने निश्चित समय पर ही पूरा होता है। हम चाहे कितनी भी सिंचाई क्यों न करें, लेकिन निश्चित समय के बाद ही पेड पर फल लगते हैं। हमें सब्र करना सीखना होगा क्योंकि सब्र का फल मीठा होता है।

खतरनाक है भेडचाल

आज लोगों से उनका सुकून  छीनने के लिए अंधानुकरण और दिखावे की प्रवृत्ति भी काफी हद तक जिम्मेदार है। अपनी जरूरतों, प्राथमिकताओं और क्षमताओं को ठीक से जाने-समझे बगैर लोग अकसर दूसरों की देखा-देखी में कई ऐसे निर्णय ले लेते हैं, जो बाद में उनके लिए सही साबित नहीं होते। इसलिए कोई भी फैसला लेने से पहले जीवन-स्थितियों और क्षमताओं का ईमानदारी से मूल्यांकन जरूरी है। उसके बाद धैर्यपूर्वक सोच-विचार करके ही कोई निर्णय लेना चाहिए। अपनी प्राथमिकताओं को लेकर अगर आपकी सोच स्पष्ट होगी तो तनाव अपने आप कम हो जाएगा।

और भी हैं रंग जिंदगी के

जीवन में आगे बढने के लिए अपने लक्ष्य पर ध्यान केंद्रित करना अच्छी बात है। कामयाबी, धन और शोहरत से हमें ख्ाुशी  जरूर मिलती है, पर वह ज्यादा  समय तक नहीं टिकती। थोडा वक्त  बीत जाने के बाद जीवन में ख्ालीपन  सा महसूस होने लगता है। इसके लिए सबसे पहले अपने प्रोफेशन से अलग हटकर कुछ ऐसी चीजों के बारे में सोचें, जो आपको सबसे ज्यादा  खुशी देती हैं। फिर अपनी ऐसी रुचि के लिए थोडा वक्त जरूर निकालें। जहां तक संभव हो अपने आसपास रहने वाले जरूरतमंदों की सहायता करें। उनके उदास चेहरे पर खिलने वाली मुस्कान आपको सच्ची ख्ाुशी देगी।

थोडी सी जमीं, थोडा आसमां

जब व्यस्तता की बात चलती है तो फिल्म जिंदगी न मिलेगी दोबारा का वह दृश्य बरबस याद आता है, जिसमें वर्कोहॉलिक  रितिक  रौशन कहता है कि मेरी जिंदगी दो बॉक्सेज  (स्टूडियो अपार्टमेंट  और ऑफिस के क्यूबिकल)  के बीच सिमट गई है..। ऐसे में उसका दोस्त  उसे आगाह करता है कि अगर यही हाल रहा तो तीसरे बॉक्स (कॉफिन) तक पहुंचने में ज्यादा  देर नहीं लगेगी। यह हमारे जीवन की क्रूर सच्चाई है कि हमें ख्ाुद  को घर और ऑफिस की चारदीवारी में कैद नहीं करना चाहिए। बाहर खुला आसमां आपका इंतजार कर रहा है। इसलिए फुर्सत के कुछ पल तलाश कर कम से कम साल में एक बार अपने काम से छोटा सा ब्रेक जरूर लेना चाहिए। ढेरों परेशानियों के बावजूद हमारी जिंदगी ख्ाुशनुमा बन सकती है..बस, जरूरत है तो सिर्फ अति व्यस्त दिनचर्या में से खुशियों  के कुल पल चुरा कर उन्हें सहेजने की।

रोजाना डायरी लिखती हूं

सोनम कपूर, अभिनेत्री

चाहे हमारे पास कितनी ही सुख-सुविधाएं क्यों न हों, पर सबके साथ मन में सुकून भी होना चाहिए। इसे पाने के लिए सबसे जरूरी है, खुद के लिए समय निकालना। मैंने जीवन के हर पल को एंजॉय करना अपनी नानी से सीखा है। वह मेरी रोल मॉडल रही हैं। दो साल पहले उनका एक्सीडेंट हो गया था। इस वजह से अब वह अकेले घर से बाहर नहीं जा पातीं। मुझे याद है कि इस घटना से पहले 84 वर्ष की उम्र में भी ऑस्टियोपोरोसिस होने के बावजूद वह प्राकृतिक दृश्यों का लुत्फ उठाने के लिए प्रतिदिन ख्ाुद ड्राइव करके गोरेगांव गार्डन जाती थीं।

बेटे के साथ मिलती है खुशी

कैलाश खेर, गायक

अपनी जिंदगी में मैं मानसिक शांति को बहुत ज्यादा अहमियत देता हूं, पर आज की लाइफस्टाइल में अपने लिए सुकून के पल ढूंढ पाना बहुत मुश्किल है। हम भी इंसान हैं, भौतिक सुख-सुविधाओं की जरूरत हमें भी होती है। करियर की भाग-दौड में मन हमेशा बेचैन रहता है, लेकिन इन्हीं परेशानियों के बीच मैं अपने जीवन में संतुलन कायम रखने की कोशिश करता हूं। सिर्फ तेज भागने का नाम कामयाबी नहीं है। अगर हम सोच-समझकर आहिस्ता-आहिस्ता कदम बढाएं तो भी हम सफल हो सकते हैं। बॉलीवुड में गुलजार साहब अपने पास मोबाइल तक नहीं रखते तो क्या वे कामयाब नहीं हैं? दरअसल कुछ लोग झूठे दिखावे को तरक्की समझते हैं, उनके लिए किसी भी तरह भौतिक-सुविधाएं जुटा लेना ही कामयाबी की निशानी है। मन की शांति के लिए मैं काम के बीच में ब्रेक लेना बेहद जरूरी समझता हूं। जिस तरह हम अपनी गाडियों को सर्विसिंग के लिए गराज में भेजते हैं, ठीक उसी तरह हमारे थके हुए तन-मन को भी छुट्टियों और आराम की जरूरत होती है। हालांकि मेरे पास समय बहुत कम होता है। कई बार मैं अपनी फेमिली से हफ्तों तक मिल नहीं पाता, पर जब मेरा बेटा कबीर मेरे साथ होता है तो मेरा सारा तनाव दूर हो जाता है। अब वह तीन साल का हो चुका है। जब भी मैं घर पर होता हूं, उसे ख्ाुद स्कूल तक छोडने जाता हूं। जहां तक काम से थकान का सवाल है तो संगीत मेरे लिए इबादत है और मैं उसका पूरा आनंद उठाता हूं। मैं अपने काम से कभी नहीं ऊबता। फिर भी कभी-कभी ख्ाुद को रिलैक्स करने के लिए अपने परिवार के साथ लोनावला स्थित अपने फार्महाउस चला जाता हूं, जहां मेरी छह गाएं रहती हैं। वहां के शांत प्राकृतिक वातावरण में मेरी सारी थकान दूर हो जाती है। मेरे लिए सुकून के पल बिताने का इससे अच्छा कोई दूसरा तरीका नहीं है।

हर पल को जीती हूं मैं

चित्राशी रावत, अभिनेत्री

मुझे सफलता और सुकून के बीच संतुलन बनाना बखूबी आता है। काम के बीच थोडा ब्रेक लेना जरूरी है। जब भी फुर्सत मिलती है, मैं पहाडों पर घूमने निकल पडती हूं। जिंदगी चलते रहने का नाम है। जब लाइफ में थ्रिल न हो तो जीना बेकार है। जहां तक इन्फॉर्मेशन टेक्नॉलॉजी की बात है, यह व्यक्ति विशेष पर निर्भर है कि वह इसका इस्तेमाल किस तरह करता है। ये चीजें मुझे तनाव के बजाय सुकून देती हैं। इसके जरिये मैंने न जाने कितने पुराने दोस्तों को ढूंढ निकाला है। मैं बिजी लाइफस्टाइल को भी एंजॉय करती हूं। आजकल मैं सब टीवी के सीरियल एफआइआर में ज्वालामुखी का रोल कर रही हूं, पर व्यस्तता मेरी खुशियों में रुकावट नहीं बनती। मुझे पार्टियों में जाना पसंद नहीं है। मुझे किसी के साथ की जरूरत नहीं होती। मैं अपने आप में ही खुश रहती हूं। जब हम खुद से प्यार करते हैं तो हमारे लिए जिंदगी का हर पल खूबसूरत और सुकून भरा होता है।

किताबें हैं सच्ची दोस्त

संदीपनाथ, गीतकार

मेरे लिए तो सुकून ही सब कुछ है। मैं इसे जीते जी पाए गए मोक्ष की तरह मानता हूं। जीवन की भाग-दौड और सुकून के बीच संतुलन बनाना बहुत जरूरी, पर मुश्किल है। इसके लिए हमें अपनी कई इच्छाओं को नियंत्रित करना पडता है। मुझे ऐसा लगता है कि अगर हम सोच-समझकर सही दिशा में चलते रहें तो हमें कामयाब होने से कोई भी रोक नहीं सकता। मैं काम के बीच ब्रेक लेने की जरूरत नहीं समझता, क्योंकि मेरा काम ऐसा है कि मन में हमेशा कुछ न कुछ रचने की प्रक्रिया निरंतर चलती रहती है। कब कौन सा आइडिया मास्टरपीस बन जाए कहना मुश्किल है। इसलिए जहां भी होता हूं, आराम के साथ काम भी चलता रहता है। मैं हर वक्त ख्ाुद के साथ होता हूं। इसलिए अपने लिए मेरे पास समय ही समय होता है। हां, परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए वक्त निकाल पाना थोडा मुश्किल होता है, लेकिन फोन और सोशल नेटवर्किग के माध्यम से उनसे संपर्क बनाए रखता हूं। अगर कभी तनाव हो तो उसे दूर करने के लिए मैं कविताएं लिखता हूं। अच्छी किताबें और फिल्में भी मुझे बहुत सुकून देती हैं।

परिवार ही है सब कुछ

शिल्पा शेट्टी, अभिनेत्री

आज की अति व्यस्त जीवनशैली में परिवार और करीबी दोस्तों का साथ ही हमारे थके-हारे तन-मन को सुकून देता है। वैसे तो हर इंसान की प्राथमिकताएं अलग होती हैं, पर मेरे लिए परिवार ही सब कुछ है। उसके आगे प्रोफेशनल लाइफ की कामयाबी मेरे लिए कोई मायने नहीं रखती। अगर प्रैक्टिकल ग्राउंड पर बात की जाए तो सफलता और सुकून दोनों के बीच गहरा विरोधाभास है। कामयाबी पाने के लिए मन में थोडी बेचैनी जरूरी है, तभी इंसान पूरे जोश से कडी मेहनत कर पाता है। असली समस्या मंजिल तक पहुंचने के बाद आती है। सफलता और पर्सनल लाइफ के बीच संतुलन बनाए रखना बहुत बडी चुनौती है। हमेशा यही कोशिश होनी चाहिए कि आप अपने परिवार और करीबी दोस्तों के लिए समय जरूर निकालें। चाहे हम कितने ही सफल क्यों न हो जाएं, लेकिन शोहरत से मन का सुकून नहीं मिलता। इसी तरह पैसों से सच्ची ख्ाुशी नहीं ख्ारीदी जा सकती। व्यवस्थित, संयमित और शांतिपूर्ण जिंदगी में जो आनंद है, वह भाग-दौड और ग्लैमर की चकाचौंध में कहां है?

मनमाफिक काम देता है सुकून

जावेद अख्तर, गीतकार

अगर आपने अपनी रुचि से जुडा प्रोफेशन चुना है तो आपका काम ही आपको सुकून के पल मुहैया करा देता है। इसलिए जरूरी है कि आप अपनी पसंद का काम चुनें। जहां तक मेरी निजी जिंदगी का सवाल है, मैंने अपने मनमाफिक काम चुना है, इसलिए लगातार काम करते हुए ही मुझे सुकून मिलता है। हालांकि, आज की गलाकाट प्रतिस्पर्धा के इस दौर में कुछ ही लोगों को ऐसा सौभाग्य मिल पाता है। आज की पीढी के सामने यही समस्या है। प्रतिस्पर्धा ज्यादा होने की वजह से अकसर उन्हें अपनी पसंद का काम नहीं मिल पाता और तनाव की स्थिति उत्पन्न होती है। ऐसे में सफल होने के लिए उन्हें और ज्यादा मेहनत करनी पडती है। आज के दौर में कामयाबी और मन के सुकून के बीच संतुलन बनाना बहुत मुश्किल है, पर नामुमकिन नहीं। इसके लिए सबसे पहले हमें अपनी क्षमताओं का सही आकलन करते हुए संतुष्ट रहना सीखना होगा। एक बात और है कि हमारे समाज में पैसा, पावर और प्रेस्टीज के आधार पर किसी को भी सफल या असफल घोषित किया जाता है, इसे मैं सही नहीं मानता। अगर मेरी गली का मोची बहुत अच्छे जूते बनाता है तो मेरी नजरों में वह भी सफल इंसान है। कामयाबी का मतलब केवल सलेब्रिटी होना नहीं है।

संतुलन साधना है जरूरी

साजिद खान, अभिनेता

काम जरूरी है, पर जिंदगी से ज्यादा अहम नहीं। जिसने भी अपने ऊपर अत्यधिक काम का बोझ लिया, उसे बाद में परेशानियों का सामना करना पडा। चाहे वह बिग बी हों या शाहरुख खान या फिर रजनीकांत। काम की अधिकता ने उन सबको बीमार किया। इंडस्ट्री के सबसे फिट इंसान सलमान पर भी काम की अधिकता का असर हुआ। नतीजतन रिकवरी के लिए उन्हें काम से ब्रेक लेना पडा। उन्होंने जानदार वापसी की और अब वह बेहतर काम कर रहे हैं। मोबाइल और सोशल नेटवर्किग साइट्स पर एक्टिव रहना हमारे प्रोफेशन के लिए जरूरी है, लेकिन इस चक्कर में हमें टेक्नोलॉजी का एडिक्शन हो जाता है। जहां तक तेज या धीमी रफ्तार का सवाल है तो यह व्यक्ति विशेष पर निर्भर करता है। अगर कुछ तेज दौडने वालों की जीत होती है तो धीमे चलने वालों का भी काम बहुत अच्छा होता है। पटकथा लेखक जयदीप साहनी कम लिखते हैं, पर जितना लिखते हैं, वह बहुत अच्छा होता है। युवा पीढी वर्कोहॉलिक है क्योंकि आज उसके पास मौकों की कमी नहीं है। आज के यंगस्टर्स बहुत कम समय में सब कुछ हासिल करना कर लेना चाहते हैं। इस वजह से वे अपने आप को भूल कर दिन-रात काम में डूबे रहते हैं। उन्हें कामयाबी तो मिल जाती है, पर उनका मन हमेशा बेचैन रहता है।

इंटरव्यू : अमित कर्ण, मुंबई से, रतन एवं इला श्रीवास्तव दिल्ली से

विनीता


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.