Move to Jagran APP

वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना वैष्णोदेवी के लिए रेल रवाना होगी 12 अक्टूबर को

राजस्‍थान सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अन्तर्गत इस वर्ष प्रथम तीर्थ यात्रा वैष्णोदेवी रेल गाड़ी 12 अक्टूबर को उदयपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी।

By Preeti jhaEdited By: Published: Fri, 11 Oct 2019 11:02 AM (IST)Updated: Fri, 11 Oct 2019 11:26 AM (IST)
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना वैष्णोदेवी के लिए रेल रवाना होगी 12 अक्टूबर को
वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना वैष्णोदेवी के लिए रेल रवाना होगी 12 अक्टूबर को

अजमेर, (जेएनएन)। राज्य सरकार की वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2019 के अन्तर्गत इस वर्ष प्रथम तीर्थ यात्रा उदयपुर से वैष्णोदेवी रेल गाड़ी 12 अक्टूबर को प्रातः 9 बजे राणा प्रताप नगर उदयपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होगी। योजना की इस यात्रा गाड़़ी में इस स्टेशन से उदयपुर जिले के 37, बांसवाड़ा के 26, डाूंगरपुर के 19, सिरोही के 28, जालौर के 16, पाली के 35 कुल 161 यात्री रेल में सवार होंगें। इन यात्रियों को प्रातः 6 बजे राणा प्रतापनगर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के लिए निर्देशित किया गया है ताकि समस्त प्रक्रिया पूर्ण कर सकें।

prime article banner

यह गाड़ी उदयपुर से रवाना होकर उसी तिथि को प्रातः 11 बजे चंदेरिया रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। चंदेरिया रेलवे स्टेशन से राजसमंद जिले के 14, चित्तौड़गढ़ के 55, प्रतापगढ़ के 27, कोटा जिले के 55, बूंदी के 29, बारां के 69, झालावाड़ के 65 तथा भीलवाड़ा के 61 यात्री कुल 375 वरिष्ठजन रेल में सवार होकर प्रस्थान करेंगे। चंदेरिया रेलवे स्टेशन से चढ़ने वाले यात्रियों को प्रातः 7 बजे रिपोर्ट करना है।

दोपहर 2.25 बजे यह यात्री गाड़ी अजमेर रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी, जहां से अजमेर जिले के 22, नागौर के 46, टोंक के 30, बीकानेर के 14, चुरू के 9, हनुमानगढ़ के 9 एवं श्री गंगानगर जिले के 8 कुल 138 यात्री उक्त ट्रेन में सवार होकर प्रस्थान कर जाएंगे। अजमेर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को दोपहर एक बजे तक रिपोर्ट करनी है। इसके पश्चात यह यात्री गाड़ी उसी तिथि को सायं 5.50 बजे जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। जहां से जयपुर जिले के 88, दौसा के 6, अलवर के 24, सीकर के 21, झाुझुनूं के 20, भरतपुर जिले के 31, धौलपुर के 14, करौली के 9, सवाई माधोपुर के 16, जोधपुर के 38, बाडमेर के 20 एवं जैसलमेर के 4 कुल 291 वरिष्ठजन कुल 965 वरिष्ठजन इस गाड़ी में सवार होकर उसी तिथि को सांय 6.20 पर रामेश्वरम के लिए प्रस्थान कर जाएंगे। जयपुर रेलवे स्टेशन से चढ़ने वाले यात्रियों को दोपहर 2 बजे तक रिपोर्ट करनी है।

इस रेलगाड़ी में सभी चयनित तीर्थ यात्रियों को व्यक्तिशः दूरभाष एवं पत्र के माध्यम से सूचित किया जा चुका है। यात्री अपने साथ ई मित्र द्वारा भरे गए आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी (मय प्रमाणित चिकित्सकीय प्रमाण पत्र), मूल आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, दो पासपोर्ट साईज फोटो साथ लेकर आना अनिवार्य होगा, साथ ही दैनिक उपयोग की सामग्री (आवश्यक औषधियां, व्यक्तिगत आवश्यकता के लिए नकदी, कपड़े, कम्बल, चद्दर, टॉवेल) लेकर जाने के निर्देश दिए गए हैं। 


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.