Move to Jagran APP

Rajasthan: प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 144 आरएएस अधिकारियों के तबादले

स्थानीय निकाय व पंचायतों के प्रस्तावित चुनावों से पहले राजस्थान सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 144 अधिकारियों के तबादले किए हैं।

By Preeti jhaEdited By: Published: Mon, 29 Jun 2020 02:29 PM (IST)Updated: Mon, 29 Jun 2020 02:29 PM (IST)
Rajasthan: प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 144 आरएएस अधिकारियों के तबादले
Rajasthan: प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 144 आरएएस अधिकारियों के तबादले

जयपुर , राज्य सरकार ने रविवार रात 144 आरएएस अधिकारियों के तबादले किए। जिलों में अफसरों की कमी को देखते हुए प्रशिक्षण समाप्त होने से दो माह पहले 2019 बैच के 85 आरएएस अफसरों को लंबे समय से रिक्त चल रहे उपखंड अधिकारी और अन्य समकक्ष पदों पर तैनात कर दिया। वहीं इसी तबादला सूची में 59 अन्य आरएएस अधिकारियों को उपखंड अधिकार और अन्य पदों पर तबादले किए हैं।

loksabha election banner

स्थानीय निकाय व पंचायतों के प्रस्तावित चुनावों से पहले राजस्थान सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 144 अधिकारियों के तबादले किए हैं। कार्मिक विभाग ने रविवार देर रात इस बारे में एक आदेश जारी किया। इसके अनुसार तीन दर्जन से ज्यादा उपखंड अधिकारी एसडीएम को बदला गया है। वहीं, आठ अधिकारियों के पहले किए गए तबादले रद्द किए गए हैं तो तीन अधिकारियों को पदस्थापन्न की प्रतीक्षा में रखा गया है।

चुनाव कराने की तैयारी

राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला परिषदों व पंचायत समितियों के चुनाव कराने की तैयारी कर ली है हालांकि इसका कार्यक्रम अभी घोषित नहीं किया गया है। राज्य में 129 स्थानीय निकायों का कार्यकाल अगस्त में पूरा होगा। आदेश में 2019 बैच के 89 अधिकारियों को भी शामिल किया गया है, जिनके प्रशिक्षण के दो महीने अभी बाकी हैं। अधिकारियों के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए सरकार ने इन्हें पदस्थापित करने का फैसला किया है।

आरएएस तबादला सूची- प्रथम

गोविंद सिंह- छीपाबड़ौद, बारां

-जगदीश आर्य- असनावर, झालावाड़

-मुकेश बारेठ- एसीईओ, श्रीगंगानगर

-रवि वर्मा- पीपलू, टोंक

-इंद्राज सिंह- बनेड़ा, भीलवाड़ा

– गोवर्धन लाल मीणा- डूंगला चितौड़गढ़

-अवि गर्ग- सांगरिया, हनुमानगढ़

-अनिल कुमार चितलवाना, जालौर

– चंद्रशेखर भंडारी- निम्बाहेड़ा, चितौड़गढ़

-डॉ पूजा सक्सेना- तालेड़ा, बूंदी

-अर्पिता सोनी- रायसिंह नगर, श्रीगंगानगर

-छोटू लाल शर्मा- आसींद, भीलवाड़ा

-संदीप कुमार- लसाड़िया, उदयपुर

–विनोद कुमार मल्होत्रा- छोटी सादड़ी, प्रतापगढ़

– प्यारे लाल सौंथवाल- अलवर

-जनक सिंह-गंगधार, झालावाड़

-गौरीशंकर-फागी, जयपुर

-धीरेन्द्र सिंह- धौलपुर

-जय सिंह- भादरा, हनुमानगढ़

-पंकज शर्मा- सिमलवाड़ा, डूंगरपुर

प्रशांत शर्मा- बाड़मेर

-प्रमोद सीरवी- डींग, भरतपुर

वीरमा राम- सिणधरी, बाड़मेर

नीलम लखारा- गोगुन्दा, उदयपुर

-मूलचंद लूडिया- रामगढ़ शेखावाटी, सीकर

-रामजस विश्नोई- चौहटन, बाड़मेर

-रामकिशन मीना, बारां

रामचंद्र खटीक- बिलाड़ा, जोधपुर

-शैलेश खैरवा- झुंझुनू

-रूबी अंसार- निवाई, टोंक

-दामोदर सिंह,चौथ का बरवाड़ा, सवाई माधोपुर

-संजय कुमार गोरा- भीम, राजसमंद

-रजत कुमार विजयवर्गीय-अंता, बारां

-प्रभोजत सिंह गिल, रामसर, बाड़मेर

सुनील शर्मा- चूरू

-दीपक मित्तल- हमीरगढ़, भीलवाड़ा

-रणजीत कुमार, पिड़ावा, झालावाड़

-श्याम सुंदर विश्नोई- चित्तौड़गढ़

-जयपाल सिंह राठौड़, चिकली, डूंगरपुर

राजकेश मीणा— खींवसर नागौर

अनुज भारदवाज—बसेडी धौलपुर

दिलीप सिंह — पुष्कर अजमेर

जयंत कुमार— आनंदपुरी बांसवाडा

राजेश सुवालका—कार्यकारी निदेशक स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी—एनएचएम जयपुर

दूदाराम— गढी बांसवाडा

शिव चरण शर्मा—प्रतापगढ़

मधुलिका सींवर—भूपाल सागर चित्तौडगढ़

रामजी भाई कलवी—रेवदर सिरोही

राजेश कुमार—भनियाना जैसलमेर

सुनीता पंवार—फूलियांकला भीलवाडा

पंकज गढवाल—राजगढ चूरू

मांगी लाल—टिब्बी हनुमानगढ

अमित कुमार चौधरी—नागौर

जीतू कुल्हरी—पीपलखूंट प्रतापगढ

अशोक कुमार—सहायक निदेशक लोकसेवाएं जैसलमेर

गोपाल जांगिड—लालसोट दौसा

अरशदीप बराड़—सहायक कलक्टर जयपुर शहर

अर्चना व्यास—सहायक भू प्रबंध अधिकारी—बीकानेर

पार्थवी—जिला रसद अधिकारी—बारां

मोनिका झाकर—तारानगर चूरु

प्रमोद कुमार—लाखेरी बूंदी

अपूर्वा परवाल—सहायक कलक्टर जोधपुर

लाखाराम—श्रीकरणपुर श्रीगंगानगर

सुप्रिया—सहायक कलक्टर लक्ष्मणगढ़ सीकर

हेमंत कुमार—अरनोद प्रतापगढ

हेमराज गुर्जर—नदबई भरतपुर

ओम प्रकाश मीणा—टाटगढ अजमेर

प्रियंका बिश्नोई—विजय नगर श्रीगंगानगर

शत्रुघन सिंह गुर्जर—मांगरोल बारां

शिवा चौधरी—रावतसर हनुमानगढ

राजेश कुमार मीणा—गलियाकोट डूंगरपुर

अनिल कुमार—। सहायक कलक्टर भीलवाडा

जवाहर लाल जैन—बड़ीसादड़ी चितौडगढ़

हरिसिंह—।। पिंडवाडा सिरोही

दिव्या—सहायक निदेशक लोक सेवाएं प्रशासनिक सुधर विभाग चूुरु

मनीष कुमार जाटव—पहाडी भरतपुर

मासिंगाराम—आहोर जालौर

ललित मीणा—कोटडा

श्योराम—नैनवा बूंदी

नवनीत कुमार—। थानागाजी अलवर

सुनील कुमार झिंगोनिया—खंडार सवाई माधोपुर

रविकांत सिंह—सहायक कलक्टर बहरोड अलवर

गंगाधर मीणा—कोटकासिम अलवर

दिनेश कुमार मीणा—सज्जनगढ बांसवाडा

निदेश कुमार मीणा—। कार्यकारी निदेशक,राज्य भ्रष्टाचार नियंत्रक प्रकोष्ठ हैल्थ्य एश्योरंस एजेंसी

नरेन्द्र कुमार मीणा—। बिछीवाडा डूंगरपुर

सुनील कुमार चौहान—सेडवा बाडमेर

श्याम सुंदर चेतीवाल—टोडारायसिंह टोंक

रजनी मीणा—उनियाना टोंक

रश्मिी शक्रवाल—भूमि आवपित् अधिकारी राज्य विद्ययुत प्रसारण निगम जयपुर

वर्षा मीणा—वजीरपुर—सवाई माधोपुर

विनित कुमार सुखाडिया—आमेर राजसमंद

मिथिलेश कुमार—खाजूवाला बीकानेर

मनीषा—सहायक कलक्टर मुख्यालय दौसा

रेखा गुर्जर—सहायक कलक्टर मुख्यालय बानसूर अलवर

मनोज खेमादा—शेरगढ़ जोधपुर

विकास मोहन भाटी—गुलाबपुरा भीलवाडा

लाखन सिंह गुर्जर—सरमथुरा धौलपुर

चन्द्र प्रकाश वर्मा—कोटडी भीलवाडा

अंशुल कुमार सिंह—फतेहगढ़ जैसलमेर

राहुल कुमार मल्होत्रा—अटरू बारां

प्रियंका बडगूजर—अराई अजमेर

गौरव कुमार मित्तल—किशनगंज बारां

मृदुला शेखावत—बागौडा जालौर

राजीव शर्मा—लोहावट जोधपुर

सुनीता मीणा—कोटपूतली जयपुर

कुसुम लता चौहान—सिवाना बाडमेर

सुरेश कुमार खटीक—उपायुक्त जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग उदयपुर

मनीष कुमार—जयपुर शहर उत्तर

नीरज मिश्र—उपायुक्त् जोधपुर जेडीए

आरएएस तबादला सूची—द्वितीय

महावीर प्रसाद नायक- एसीईओ— बारां

इंद्रजीत सिंह- एसीईओ— डूंगरपुर

जितेंद्र कुमार पांडे- उप निदेशक,प्रोटेक्टिव लेजिसलेशन टीएडी, उदयपुर

वारसिंह— भूमि अवाप्ति अधिकारी नगर विकास न्यास उदयपुर

श्रवण सिंह -उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग जोधपुर

मंगला राम पूनिया- उपायुक्त नगर निगम बीकानेर द्वितीय

अजय कुमार आर्य -अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी टोंक

सूरज सिंग नेगी- अतिरिक्त कलक्टर, टोंक

राजेश कुमार नायक- उप खंड अधिकारी, डूंगरपुर

आशीष कुमार-प्रोटोकॉल अधिकारी, सामान्य प्रशासन , जयपुर

प्रवीण कुमार अग्रवाल-उपायुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण

आलोक जैन- ऋषभदेव, उदयपुर

दिनेश कुमार मंडोवरा-उपायुक्त जनजाति विकास प्रतापगढ़

कालूराम खौड़- एसीईओ सिरोही

सुरेंद्र सिंह यादव, रजिस्टार, राजस्थान संस्कृत विवि जयपुर

नानूराम सैनी, प्राधिकृत अधिकारी, जयपुर विकास प्राधिकरण

देविका तोमर, सहायक निदेशक, लोकसेवायें, अजमेर

रागिनी डामोर-उप निदेशक, एच सी एम, रीपा उदयपुर

ज्योति मीणा-रजिस्टार, मत्स्य विवि, अलवर

ओमप्रभा-उपायुक्त, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर

सुमन देवी- प्राधिकृत अधिकारी, जयपुर विकास प्राधिकरण

सुशीला वर्मा- सहायक कलक्टर, बीकानेर

सुमन मीणा-उप सचिव, राज्य सूचना आयोग, जयपुर

श्यामा राठौड़-उपायुक्त, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, जयपुर

सुनीता यादव-उप सचिव, नगर विकास न्यास, भिवाडी, अलवर

-सुमन सोनल-उपायुक्त, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग, आबूरोड, सिरोही

लक्ष्मी नारायण बुनकर- प्राधिकृत अधिकारी, जयपुर विकास प्राधिकरण

जेपी बैरवा-सहायक आयुक्त, खाद्य नागरिक एवं आपूर्ति विभाग, जयपुर

सचिन यादव-आयुक्त, नगर परिषद , टोंक

उपेंद्र कुमार शर्मा- सहायक कलेक्टर, अजमेर

प्रतिभा-सहायक कलक्टर, सीकर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.