Move to Jagran APP

Coronavirus: हमारी प्राथमिकता लोगों की जान बचाना है, जो भी जरूरत होगी उसे पूरा करेंगे: गजेंद्र सिंह शेखावत

Coronavirus जोधपुर से सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अस्पतालों के प्रभारियों से कहा कि संक्रमण की दूसरी लहर से लोग चिंतित हैं। हमारी प्राथमिकता लोगों की जान बचाना है। इसके लिए जो भी जरूरत होगी उसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

By Sachin Kumar MishraEdited By: Published: Mon, 26 Apr 2021 04:05 PM (IST)Updated: Mon, 26 Apr 2021 04:05 PM (IST)
Coronavirus: हमारी प्राथमिकता लोगों की जान बचाना है, जो भी जरूरत होगी उसे पूरा करेंगे: गजेंद्र सिंह शेखावत
हमारी प्राथमिकता लोगों की जान बचाना है, जो भी जरूरत होगी उसे पूरा करेंगे: गजेंद्र सिंह शेखावत। फाइल फोटो

जोधपुर, संवाद सूत्र। Coronavirus: राजस्थान में जोधपुर से सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सोमवार सुबह सूर्यनगरी पहुंचे और एम्स, माथुरादास माथुर अस्पताल के कोविड वार्ड सहित महात्मा गांधी अस्पताल का दौरा किया। उन्होंन कहा कि ऑक्सीजन समेत दूसरे संसाधनों की कमी नहीं आने दी जाएगी। मेरा हरसंभव प्रयास है कि चिकित्सा सुविधाओं में कोई कमी न आए। सभी जरूरतों को प्रथम प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। भाजपा जोधपुर संभाग मीडिया प्रमुख अचल सिंह मेड़तिया ने बताया कि शेखावत ने एम्स, माथुरादास माथुर अस्पताल के कोविड वार्ड व महात्मा गांधी अस्पताल में प्रभारियों से संक्रमितों के समुचित उपचार और संक्रमण रोकने के उपायों पर चर्चा की। तीनों अस्पतालों में शेखावत ने प्रभारियों से कहा कि संक्रमण की दूसरी लहर से लोग चिंतित हैं। हमारी प्राथमिकता लोगों की जान बचाना है। इसके लिए जो भी जरूरत होगी, उसे पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

loksabha election banner

मीडिया से बातचीत में शेखावत ने कहा कि डॉक्टर और फ्रंटलाइन वर्कर्स खुद को खतरे में डालकर लोगों का जीवन बचाने का काम कर रहे हैं। इन्हीं का मनोबल बढ़ाने के लिए मैं अस्पताल पहुंचा था। अस्पतालों की आवश्यकताओं को हम दानदाताओं के माध्यम और सीएसआर से कैसे पूरा कर सकते हैं, इन सब विषयों पर एक बार सब डॉक्टरों से मिलकर जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए मुलाकात की है। कुछ विषय सामने आए हैं। अभी जिला प्रशासन से बात करके उन सबका निवारण कराएंगे। शेखावत ने एम्स के निदेशक डॉ. संजीव मिश्रा की मौजूदगी अस्पताल के अधिकारीयों से कोविड की व्यवस्था, विशेष कर आईसीयू बेड्स की स्थिति पर फीडबैक लिया। माथुरादास माथुर अस्पताल के जनाना वार्ड में बनाए गए कोविड वार्ड में अस्पताल अधीक्षक डॉ. एमके आसेरी ने अस्पताल में भर्ती संक्रमित मरीजों की स्थिति और व्यवस्थाओं से अवगत कराया। महात्मा गांधी अस्पताल में अधीक्षक डॉ. राजश्री बोहरा से केंद्रीय मंत्री शेखावत को संक्रमित मरीजों की स्थिति, आईसीयू वार्ड और ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर जानकारी दी।

ऑक्सीजन और अन्य अति आवश्यक चिकित्सा सुविधाओं की कमी को लेकर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने प्राचार्य डॉ. राठौड़ से प्रभारियों से संक्रमितों के समुचित उपचार तथा संक्रमण रोकने के उपायों पर विस्तृत चर्चा की। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य व अस्पताल प्रशासन ने कहा कि महात्मा गांधी अस्पताल में ऑक्सीसिजन प्लांट की आवश्यकता है, साथ ही अन्य कुछ आवश्यकताओं का पूरा करने का आग्रह शेखावत से किया। इस पर शेखावत ने तत्काल कुछ भामाशाओं से फोन पर बात की और प्राचार्य डॉ एसएस राठौड़ से कहा कि प्रस्ताव बना कर भेजें। हम समाज सेवी संस्थाओं और भामाशाओ के सहयोग व्यवस्था करेंगे। उन्होंने कहा कि जहां जो आवश्यकता है, उसे पूरा किया जाएगा।

वृद्धा को गले लगा ढांढस बंधाया

माथुरादास माथुर अस्पताल में केंद्रीय मंत्री शेखावत से मिलकर मरीजों के परिजन भावुक हो गए। एक वृद्धा फूटकर रोने लगी तो शेखावत ने उसे गले लगाया और ढांढस बंधाया। अन्य मरीज भी केंद्रीय मंत्री से मिले और अपनी व्यथा सुनाई। मरीजों के साथ आइसीयू में परिजनों की भीड़ देखी तो शेखावत ने अधीक्षक को निर्देश दिए कि अनावश्यक भीड़ ठीक नहीं है। ध्यान रखें, ताकि अव्यवस्था नहीं हो।

शांति और संयम की अपील

केंद्रीय मंत्री ने नागरिकों से अपील की कि कोरोना को हराने में शासन-प्रशासन का सहयोग करें। अपना और अपनों का ख्याल रखें। नकारात्मक बातों से दूर रहकर सकारात्मकता फैलाएं। उन्होंने कहा कि रविवार को महावीर स्वामी जी की जयंती थी। उन्होंने दो सिद्धांत दिए हैं, एक शांति और एक संयम। आज की तारीख में इस महामारी के अवस्था में इन दोनों चीजों की आज भी प्रासंगिकता है। हम शांति बनाकर रखें, अनावश्यक रूप से पैनिक न करें। संयम पूर्ण व्यवहार करें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.