तरनतारन जिले में सिक्की, धुन्न, भुल्लर समेत 10 प्रत्याशियों ने भरे नामांकन
विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को कुल 10 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल करवाए।

जासं, तरनतारन : विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को कुल 10 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल करवाए। इनमें खडूर साहिब से कांग्रेस के रमनजीत सिंह सिक्की, खेमकरण से आम आदमी पार्टी के सरवण सिंह धुन्न, पट्टी से आम आदमी पार्टी के लालजीत सिंह भुल्लर शामिल हैं। खडूर साहिब के रिटर्निंग अधिकारी दीपक भाटिया समक्ष रमनजीत सिंह सिक्की ने दो सेट नामांकन पत्र दाखिल करवाए। जबकि सिक्की की पत्नी तलवीन सहोता ने एक सेट कवरिग प्रत्याशी के तौर पर और दूसरा सेट आजाद प्रत्याशी के तौर पर दाखिल करवाया। आम आदमी पार्टी के खेमकरण से प्रत्याशी सरवण सिंह धुन्न ने दो सेट नामांकन-पत्र दाखिल करवाए। जबकि रेशम सिंह ने कवरिग उम्मीदवार के रूप में नामांकन-पत्र भरे। पट्टी से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी लालजीत सिंह भुल्लर ने दो सेट व उनकी पत्नी सुरिदर कौर भुल्लर ने एक सेट नामांकन पत्र भरे। बैंक आफ इंडिया ने सिक्की के विरुद्ध भेजी शिकायत
बैंक आफ इंडिया (बीओआइ) अवतार नगर, जालंधर सिटी के मैनेजर ने खडूर सहिब के कांग्रेस विधायक रमनजीत सिंह सिक्की के विरुद्ध चीफ इलेक्शन कमिशन को शिकायत भेजकर नामांकन पत्र रद करने की मांग की है। शिकायत की कापी जिला चुनाव अधिकारी-कम-डीसी तरनतारन को भी भेजी गई है। सिक्की पर आरोप है कि उन्होंने छह करोड़ 35 लाख 28 हजार 476 रुपये 35 पैसे का बैंक का कर्ज अदा नहीं किया। लोन के रूप में बनाई गई लिमिट अदा न करने के बदले विधायक सिक्की को बैंक द्वारा डिफाल्टर घोषित किया जा चुका है। उधर, जिला चुनाव अधिकारी कुलवंत सिंह ने खडूर साहिब के रिटर्निंग अधिकारी दीपक भाटिया को उक्त शिकायत जांच लिए भेज दी है। दीपक भाटिया ने दैनिक जागरण को बताया कि बैंक की ओर से डिफाल्टर किए जाने को लेकर विधायक रमनजीत सिंह सिक्की के विरुद्ध शिकायत उन तक पहुंच गई है। वह भारतीय चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मामले की जांच करेंगे। नामांकन-पत्रों की जांच के मौके पर अपना फैसला दिया जाएगा।
कोई नोटिस नहीं मिला : रमनजीत सिंह
इस मामले विधायक रमनजीत सिक्की कहते हैं कि उन्हें कोई नोटिस प्राप्त नहीं हुआ। जितनी देर तक उन्हें कोई नोटिस नहीं मिलता, उतनी देर तक इस मामले पर कुछ भी कहना ठीक नहीं।
Edited By Jagran