जागरण संवाददाता, तरनतारन : विधानसभा हलका पट्टी के गांव सभरा निवासी दो दोस्तों की फिरोजपुर के कस्बा मक्खू के पास सड़क हादसे में मौत हो गई। दोनों मोटरसाइकिल पर घर लौट रहे थे कि गांव मौजगढ़ तलवंडी के लुक प्लाट के समीप ट्रक ने उनको टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान 24 वर्षीय हरविंदर सिंह और 35 वर्षीय जसविंदर सिंह के रूप में हुई है।
हरविंदर और जसविंदर दोनों पड़ोसी थी। वीरवार सुबह मोटरसाइकिल पर मक्खू गए थे। लौटते समय राष्ट्रीय मार्ग स्थित गांव मौजगढ़ तलवंडी के पास तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हरविंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जसविंदर सिंह को अमृतसर के निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां उसने भी प्राण त्याग दिए। मरने वाले दोनों युवक पड़ोसी थे। थाना मक्खू के एसएचओ दविंदर शर्मा ने बताया कि ट्रक चालक गुरजीत सिंह निवासी गांव घुद्दूवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही दोनों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर पुलिस ने फरार ट्रक चालक की गिरफ्तारी लिए छापामारी शुरू कर दी है। मरने वाले युवकों के परिजनों इंद्र सिंह, गुरबख्श सिंह, बाबा निहाल सिंह, रजिंदर सिंह, शिंगारा सिंह, गुरपिंदर सिंह, गुरचरनप्रीत सिंह, मंगल सिंह, तरलोचन सिंह ने बताया कि दोनों युवक आम तौर पर इकटठे ही रहते थे, परंतु क्या पता था कि उन्हें मौत भी एक साथ आएगी। दोनों के शवों का गांव सभरा के श्मशानघाट में अंतिम संस्कार कर दिया गया।
दोनों युवकों के परिजनों से पट्टी के विधायक हरमिंदर सिंह गिल, वाइस चेयरमैन सुखविंदर सिंह सिद्धू, एसजीपीसी मेंबर खुशविंदर सिंह भाटिया, शिअद अध्यक्ष गुरचरन सिंह चन्न, वजीर सिंह पारस, एडवोकेट दीपक अरोड़ा, आप नेता रंजीत सिंह चीमा, लालजीत सिंह भुल्लर ने हमदर्दी का प्रगटावा किया।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे