Move to Jagran APP

सांझीवालता का संदेश देने तरनतारन पहुंची 'मीरा चली सतगुरु के धाम' यात्रा

मानवता को सांझीवालता का संदेश देने के लिए राजस्थान से शुरू हुई एतिहासिक मीरा चली सतगुरु के धाम यात्रा सोमवार को तरनतारन पहुंची।

By JagranEdited By: Published: Mon, 22 Nov 2021 06:17 PM (IST)Updated: Mon, 22 Nov 2021 06:17 PM (IST)
सांझीवालता का संदेश देने तरनतारन पहुंची 'मीरा चली सतगुरु के धाम' यात्रा
सांझीवालता का संदेश देने तरनतारन पहुंची 'मीरा चली सतगुरु के धाम' यात्रा

धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन

loksabha election banner

मानवता को सांझीवालता का संदेश देने के लिए राजस्थान से शुरू हुई एतिहासिक 'मीरा चली सतगुरु के धाम' यात्रा सोमवार को तरनतारन पहुंची। शहर के लोगों ने इस यात्रा का पुष्प वर्षा करके भव्य स्वागत किया। इस दौरान पुलिस की ओर से सुरक्षा-व्यवस्था चाक-चौबंद की गई थी। यह यात्रा संत मीरा बाई के जन्मस्थल मेड़ता (राजस्थान) से चली है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक हंस राज चौधरी की अगुआई में शहर वासियों ने महंत प्रशोत्म दास (डेरा गुरु रविदास दास मंदिर, चक्क हकीमा फगवाड़ा), संत असीमा नंद सरस्वती (ऋषिकेश उत्तराखंड), महंत बाल योगी, स्वतंत्रपाल सिंह नामधारी, संत बलबीर सिंह (टिब्बा साहिब होशियारपुर), गुरबचन सिंह मोखा (मालेरकोटला), श्री दरबार साहिब के मैनेजर धरविदर सिंह माणोचाहल, ग्रंथी तरलोचन सिंह को सम्मानित किया। इस मौके महंत प्रशोत्म दास ने कहा कि भगवान वाल्मीकि जी, सतगुरु कबीर जी, सतगुरु रविदास जी, सतगुरु रामानंद जी, संत मीरा बाई जी, भगत धन्ना जंट्ट जी का जीवन समूची मानवता को सांझीवालता का संदेश देता है।

आरएसएस के जिला संघ चालक हंस राज चौधरी, भारतीय जनता पार्टी (किसान मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) सरबजीत कौर बाठ, सेवा भारती के प्रांत मंत्री नरेश मरवाहा, दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के सरवन सिंह, अशोक कुमार, रविदास सभा के अध्यक्ष रमेश कुमार, निर्मल कुटिया शहाबपुर से कुलदीप सिंह, बाबा मिलखा सिंह, तिलक राज, जगदीश कुमार, राज कुमार, भगवान वाल्मीकि सभा के सरबजीत सिंह आसल, दर्शना देवी, नरिदर कौर ने संबोधन किया। इसके बाद यह यात्रा अमृतसर की ओर रवाना हुई। यात्रा के स्वागत में ये शख्सियतें रहीं मौजूद

सांझीवालता यात्रा के स्वागत के मौके विजय गुप्ता, हरि प्रकाश शर्मा, रजिदर सिंह, धर्म जागरण के संयोजक फतेह सिंह, तिलक राज, विपिन अग्रवाल, नरेश कुमार, पवन कुंदरा, राज कुमार, रमेश कुमार, जगदीश कुमार, तेजपाल सिंह, दीपक कैरों, आत्मवीर शर्मा, दिलबाग सिंह वल्टोहा, निशान सिंह अमरकोट, राज सिंह चक्कवालिया, गुरमीत सिंह आसल, अमरजीत सिंह अमरकोट मौजूद रहे। 100 पुलिस मुलाजिम सुरक्षा में किए गए तैनात

सुरक्षा-व्यवस्था के मद्देनजर सुबह पांच बजे एसपी (आइ) विशालजीत सिंह की अगुआई में डीएसपी तरसेम मसीह, बरजिदर सिंह, प्रीतइंद्र सिंह, ट्रैफिक इंचार्ज अवतार सिंह, पीसीआर इंचार्ज परमजीत सिंह विरदी, थाना सदर प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार, थाना सिटी की अतिरिक्त प्रभारी एसआइ बलजीत कौर, एसआइ इकबाल सिंह, एएसआइ इंद्रजीत सिंह, वेद प्रकाश के आधारित करीब 100 पुलिसकर्मी विभिन्न क्षेत्रों में तैनात किए गए। डाग स्क्वायड व बम रोधक दस्ते ने भी सुरक्षा-व्यवस्था पर कड़ी नजर रखी।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.