Move to Jagran APP

एक दिन के एसएसपी रहे आरके शारदा तो दो साल तक तैनात रहे संधू

तरनतारन आतंकवाद के दौर में 18 अप्रैल 1988 को सरकार ने तरनतारन को पुलिस जिला घोषित किया था।

By JagranEdited By: Published: Fri, 22 Feb 2019 01:09 AM (IST)Updated: Fri, 22 Feb 2019 01:09 AM (IST)
एक दिन के एसएसपी रहे आरके शारदा तो दो साल तक तैनात रहे संधू
एक दिन के एसएसपी रहे आरके शारदा तो दो साल तक तैनात रहे संधू

धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन : आतंकवाद के दौर में 18 अप्रैल 1988 को सरकार ने तरनतारन को पुलिस जिला घोषित किया था। इस जिले के पहले एसएसपी आईपीएस अधिकारी संजीव गुप्ता थे। अब तक जिले में तैनात रहे अधिकारियों में अजीत सिंह संधू सबसे अधिक सवा दो साल तक एसएसपी रहे। जबकि आरके शारदा केवल एक दिन के लिए यहां तैनात रहे।

loksabha election banner

8 अप्रैल 1988 को जिला बनते ही आईपीएस अधिकारी संजीव गुप्ता पहले एसएसपी बने। जिसके बाद पीपीएस अधिकारी बलदेव सिंह, आइपीएस रविंदरपाल सिंह यहां तैनात रहे। 5 दिसंबर 1991 को अजीत सिंह संधू ने एसएसपी का पद्भार संभाला जो 30 सितंबर 1993 तक एसएसपी रहे। संधू के कार्यकाल के दौरान तरनतारन से आतंकवाद का सफाया हुआ। फिर 1 अक्टूबर 1993 को रणबीर सिंह खटड़ा (पीपीएस) ने जिले की कमान संभाली। 6 अक्टूबर 1994 को प्रमोद कुमार (आइपीएस) यहां के एसएसपी बने। फिर 23 जनवरी 1995 को अजीत सिंह संधू को दोबारा जिले का एसएसपी लगाया गया। 5 जनवरी 1996 को आइपीएस अनिल शर्मा, 14 जनवरी 1996 को आइपीएस गुरचरण सिंह फेरूराय, 29 नवंबर 1996 को पीपीएस इकबाल सिंह, 20 नवंबर 1997 को आइपीएस जसमिंदर सिंह, 4 अगस्त 1999 को आइपीएस पराग जैन, 4 नवंबर 1999 को पीपीएस सुखदेव सिंह बराड़, 26 नवंबर 1999 को आइपीएस जगदीश मित्तल, 9 नवंबर 2001 को पीपीएस गुरदीप सिंह, 6 मार्च 2002 को पीपीएस डॉ. न¨रदर भार्गव, 5 नवंबर 2003 को पीपीएस गुरुकृपाल सिंह, 13 दिसंबर 2004 को आइपीएस परमजीत सिंह गरेवाल ने बतौर एसएसपी का चार्ज संभाला। आइपीएस प्रवीन कुमार सिन्हा ने 16 अप्रैल 2006 को, पवन कुमार राय ने 21 दिसंबर 2006 को, ह¨रदर सिंह चाहल ने 6 फरवरी 2008 को बतौर एसएसपी का चार्ज संभाला। 22 फरवरी 2009 को पीपीएस सु¨रदरपाल सिंह परमार ने जिले के एसएसपी के रूप में पद संभाला। 19 जून 2009 को पीपीएस सुखदेव सिंह बराड़, 14 अप्रैल 2010 को पीपीएस प्रीतपाल सिंह विर्क यहां के एसएसपी बने। 27 जुलाई 2011 को बतौर एसएसपी चार्ज संभालने वाले पीपीएस आरके शारदा केवल एक दिन के लिए यहां तैनात रहे। 28 जुलाई 2011 को पीपीएस मनमिंदर सिंह ने चार्ज संभाला। 30 मई 2012 को आइपीएस दिनेश प्रताप सिंह जिले के एसएसपी बने। 6 अगस्त 2012 को पीपीएस कमलजीत सिंह, 14 अप्रैल 2013 को पीपीएस राजजीत सिंह हुंदल, 8 अगस्त 2014 को पीपीएस मनमोहन शर्मा, 23 दिसंबर 2016 को पीपीएस स्नेहदीप शर्मा यहां के एसएसपी बने। 7 जनवरी 2017 को आइपीएस हरजीत सिंह इस जिले के एसएसपी बने। 1 जुलाई 2017 को पीपीएस दर्शन सिंह मान ने बतौर एसएसपी चार्ज संभाला। 14 फरवरी को सरकार ने तरनतारन जिले में आइपीएस अधिकारी कुलदीप सिंह चहल को नया एसएसपी लगाया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.