Move to Jagran APP

खालसाई रूप में सजे बच्चों ने पंजाबी विरसे की मिसाल कायम करते गतके के दिखाए जौहर

तरनतारन : पंजाबी जागरण द्वारा युवा पीढ़ी को ऐतिहासिक विरसे से जोड़ने लिए शुरू करवाए तीसरे विरसा संभाल गतका कप 2018-19 के तहत माझे की ऐतिहासिक धरती बीड़ बाबा बुड्ढा साहिब में गतका मुकाबले करवाए गए। इस मौके सिखों के छठे गुरु श्री गुरु हरिगोबिंद साहिब जी द्वारा बख्शी गतके की दात पर हेड ग्रंथी ज्ञानी निशान सिंह गंडीविंड ने रौशनी डालते अरदास की। गतका मुकाबलों में कुल 7 अकादमियों के 70 खिलाड़ियों ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Published: Fri, 11 Jan 2019 01:16 AM (IST)Updated: Fri, 11 Jan 2019 01:16 AM (IST)
खालसाई रूप में सजे बच्चों ने पंजाबी विरसे की मिसाल कायम करते गतके के दिखाए जौहर
खालसाई रूप में सजे बच्चों ने पंजाबी विरसे की मिसाल कायम करते गतके के दिखाए जौहर

धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन : पंजाबी जागरण द्वारा युवा पीढ़ी को ऐतिहासिक विरसे से जोड़ने लिए शुरू करवाए तीसरे विरसा संभाल गतका कप 2018-19 के तहत माझे की ऐतिहासिक धरती बीड़ बाबा बुड्ढा साहिब में गतका मुकाबले करवाए गए। इस मौके सिखों के छठे गुरु श्री गुरु हरिगोबिंद साहिब जी द्वारा बख्शी गतके की दात पर हेड ग्रंथी ज्ञानी निशान सिंह गंडीविंड ने रौशनी डालते अरदास की। गतका मुकाबलों में कुल 7 अकादमियों के 70 खिलाड़ियों ने भाग लिया। लड़कों की तरह लड़कियों ने भी इन मुकाबलों में पूरा उत्साह दिखाया।

loksabha election banner

गतका अकादमी के बच्चों ने शब्द गायन करके कार्यक्रम का शुभारंभ की। मुख्य मेहमान के तौर पर पूर्व सीपीएस व शिअद के महासचिव हरमीत सिंह संधू ने जागरण समूह को बधाई देते कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करने वाले जागरण समूह लिए आज खुशी की बात है कि पंजाबी जागरण द्वारा तीसरा विरसा संभाल गतका कप 2018-19 आयोजित किया जा रहा है, जिसमें माझे की नई पनीरी के रूप में बच्चे बच्चियों ने उत्साह से भाग लिया है। इस मौके दैनिक जागरण के जनरल मैनेजर नीरज शर्मा ने कहा कि पत्रकारिता के साथ साथ आने वाली पीढी को सिखी स्वरूप और पुरातन विरसे से जोड़ने लिए पंजाबी जागरण द्वारा तीसरा विरसा संभाल गतका कप करवाया जा रहा है। पंजाबी जागरण के एजीएम (मार्केटिंग) अजय जैरथ ने ं गतका कप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ गुरु साहिबान जी के दिखाए मार्ग पर चलना भी जरूरी है। संत बाबा गुरपिंदर सिंह सतलाणी साहिब वालों के सुपुत्र बाबा इंद्रबीर सिंह ने समागम में शिरकत करके प्रबंधकों को बधाई दी। गुरुद्वारा बीड बाबा बुड्ढा साहिब जी के मैनेजर जगजीत सिंह सांघना ने दैनिक जागरण के जनरल मैनेजर नीरज शर्मा, पंजाबी जागरण के एजीएम (मार्केटिंग) अजय जैरथ, पूर्व सीपीएस हरमीत सिंह संधू, पूर्व एसएसपी प्रीतपाल सिंह विरक को सिरोपा देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि देश भर में पत्रकारिता के क्षेत्र में दैनिक जागरण द्वारा यहां अहम मुकाम पाया गया है। वहीं युवा पीढ़ी को पुरातन विरसे से जोड़ने लिए तीसरा विरसा संभाल गतका कप करवाया जा रहा है। इस मौके एसजीपीसी अध्यक्ष के पूर्व पीए परमजीत सिंह मुंडा पिंड, एसजीपीसी के पूर्व मेंबर कश्मीर सिंह गंडीविंड, गुरमुख सिंह घुल्ला बलेर सियासी सलाहकार आदेश प्रताप सिंह कैरों, सरपंच अजमेर सिंह छापा, रूप सिंह सरपंच, दलजीत सिंह ऐमा, मनजिंदर सिंह, जिला कांग्रेस के महासचिव मंगल दास मुनीम, जत्थेदार सतनाम सिंह, मनजिंदर सिंह खडूर साहिब, बलबीर सिंह बली चोहला साहिब, दिलबाग सिंह झब्बाल, हरजिंदर सिंह पसवक कमेटी चोहला साहिब, सरब¨रदर सिंह भरोवाल, बलजीत सिंह गिल, मनोज कुमार टिम्मा, सूरज शर्मा ने भी भाग लिया। इन्होंने निभाई निर्णायक की भूमिका

पंजाबी जागरण द्वारा माझे की ऐतिहासिक धरती बीड़ बाबा बुड्ढा साहिब में करवाए गए तीसरे विरसा संभाल गतका कप 2018-19 में गुरलाल सिंह, गुरअवतार सिंह, गुरविंदर सिंह, बलबीर सिंह, जगबीर सिंह, भुपिंदर सिंह और गुरसेवक सिंह ने जजों की भूमिका निभाई।

गतका मुकाबले में इन खिलाड़ियों ने लिया भाग

लड़कों की टीम में दिलप्रीत सिंह, राजकरन सिंह, गुरप्रताप सिंह, सरबजीत सिंह, जश्नप्रीत सिंह, साहिलप्रीत सिंह, अर्मनदीप सिंह, राजनप्रीत सिंह, शरनप्रीत सिंह, हरकीरत सिंह, गुरविंदर सिंह, मनप्रीत सिंह, अरपनदीप सिंह, सुखमनदीप सिंह, यादविंदर सिंह, गुरप्रताप सिंह, गुरदर्शन सिंह, अमनप्रीत सिंह, बीरताहिर सिंह, दिलप्रीत सिंह, राजकरन सिंह, गुरप्रताप सिंह, सरबजीत सिंह, जश्नप्रीत सिंह, साहिलप्रीत सिंह, अरमनदीप सिंह, राजनबीर सिंह, रोशनप्रीत सिंह, शरनप्रीत सिंह, जशनदीप सिंह, जुगराज सिंह, लवप्रीत सिंह, लवप्रीत सिंह, जशनप्रीत सिंह, मनजिंदर सिंह, गु¨रदर सिंह, जोरावर सिंह, गुरप्रीत सिंह, जोबनप्रीत सिंह, कंवरपाल सिंह, बलराज सिंह, सर्वण सिंह, किरतबीर सिंह, अमरजीत सिंह, अपरसंदीप सिंह, प्रभदीप सिंह, गगनप्रीत सिंह, बिल्ला सिंह, गुरलाल सिंह, जश्नप्रीत सिंह, रंजीत सिंह, आकाशवीर सिंह, मनदीप सिंह, मनि सिंह, गुरप्रीत सिंह, जतिंदर सिंह ने भाग लिया। जबकि लड़कियों की टीमों में प्रभजोत कौर, किरनदीप कौर, व¨रदरजीत कौर, हुस्नप्रीत कौर, दमनदीप कौर, रूबलप्रीत कौर, किरनदीप कौर, सुमनप्रीत कौर, सिमरप्रीत कौर, हरमनप्रीत कौर, मोहनदीप कौर, नवप्रीत कौर, सिमरनजीत कौर, नवनीत कौर, पलकप्रीत कौर, जश्नदीप कौर, अर्शदीप कौर, अनमोलदीप कौर, कोमलप्रीत कौर, पलविंदर कौर इत्यादि ने भाग लिया। ये रहे प्रतियोगिता के विजेता

गतका कप के मुकाबलों के दौरान लड़कों के वर्ग में बाबा दीप सिंह गतका क्लब भिखीविंड पहले, खंडेधार गतका अखाड़ा चूसलेवड़ दूसरे, आकाश अकादमी तेजा सिंह वाला तीसरे स्थान पर रहा।

जबकि, लड़कियों के मुकाबलों में अकाल अकादमी तेजा सिंह वाला पहले, श्री गुरु नानक देव अकादमी दूसरे स्थान पर रहे। फाइट मुकाबले में बाबा दीप सिंह गतका क्लब भिखीविंड पहले, खंडेधार गतका क्बल चूसलेवड़ दूसरे, बाबा बिधी चंद गतका अखाड़ा दयालपुरा तीसरे स्थान पर रहे।

---------------------------

फोटो - ए- बीड़ बाबा बुड्ढा साहिब में गतका मुकाबले मौके शब्द गायन करती नन्ही बच्चिया।

फोटो -बी- गतके के जौहर दिखाते युवक।

फोटो -सी- तीसरा विरसा संभाल गतका कप 2018-19 मौके जौहर दिखाता हुआ युवक।

फोटो -डी- माझे की धरती बीड़ बाबा बुड्ढा साहिब में गतका मुकाबलों में शामिल होने वाले बच्चे।

फोटो -ई- तीसरा विरसा संभाल गतका कप के आगाज मौके अरदास करते हुए हेड ग्रंथी ज्ञानी निशान सिंह साथ है। पंजाबी जागरण के एजीएम (मार्केटिंग) अजय जैरथ।

फोटो-एफ- समागम मौके मंच पर बिराजमान पूर्व सीपीएस हरमीत सिंह संधू साथ है। पंजाबी जागरण के एजीएम (मार्केटिंग) अजय जैरथ, सरब¨रदर सिंह भरोवाल व अन्य।

फोटो -जी- पूर्व सीपीएस हरमीत सिंह संधू को सम्मानित करते हुए बाबा इंद्रबीर सिंह साथ है। दैनिक जागरण के जनरल मैनेजर नीरज शर्मा व अन्य।

फोटो-एच-गतका मुकाबलों में विजेता रही टीमों को सम्मानित करते हुए दैनिक जागरण के जनरल मैनेजर नीरज शर्मा व अन्य शख्शियतें।

फोटो -आई- बीड़ बाबा बुड्ढा साहिब में गतका मुकाबले के अखाड़े मौके जौहर दिखाते हुए बच्चे।

फोटो-जे- गतका मुकाबले मौके जौहर दिखाते हुए युवाओं का ग्रुप।

फोटो -के- फाइट मुकाबले में जमीन से उपर उछल कर एक दूसरे को मात देने का प्रयास करते हुए युवक।

फोटो -एल- गतके का जौहर दिखाता हुआ छोटा बच्चा। (गुरप्रीत सिंह लवली)।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.