30 करोड़ संपत्ति के मालिक अकाली प्रत्याशी रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा ने दाखिल किया नामाकन पत्र
खडूर साहिब से शिअद उम्मीदवार रंजीत सिंह ब्रह्मपुरा ने रिटर्निंग अधिकारी दीपक भाटिया के समक्ष अपना नामाकन पत्र दाखिल करवाया।

जासं, तरनतारन : खडूर साहिब से शिअद उम्मीदवार रंजीत सिंह ब्रह्मपुरा ने रिटर्निंग अधिकारी दीपक भाटिया के समक्ष अपना नामाकन पत्र दाखिल करवाया। इस मौके उनके साथ पूर्व विधायक रविंदर सिंह ब्रह्मपुरा, एसजीपीसी के पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष अरविंदर पाल सिंह पखोके भी थे। मिडिल क्लास पास रंजीत सिंह ब्रह्मपुरा के पास कुल 30 करोड़ 41 लाख, 34 हजार 266 रुपये की जायदाद है। जबकि डेढ़ लाख रुपये कैश है। 18 करोड़ 78 लाख 54 हजार 266 रुपये की चल और 11 करोड़ 62 लाख 80 हजार की अचल सम्पत्ति है। उनके पास एक फार्च्यूचर और एक मर्सिडीज गाड़ी भी है। उनके खिलाफ फिरोजपुर जिले के थाना मक्खू में नेशनल हाईवे एक्ट तहत एफआइआर नंबर 171(2017) दर्ज है। रंजीत सिंह ब्रह्मपुरा ने नामाकन पत्र दाखिल करने के बाद कहा कि काग्रेस ने पांच साल में लोगों को खूब लूटा है।
दूसरी तरफ पड़ोसी जिले अमृतसर में पहले दिन सभी उम्मीदवार चुनाव प्रचार में जुटे रहे और किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं करवाया। चुनाव आयोग की तरफ से नामांकन को लेकर सभी रिटर्निंग अधिकारियों के दफ्तर में सिक्योरिटी के पूरे इंतजाम किए गए थे। जिला चुनाव अधिकारी गुरप्रीत सिंह खैहरा ने बताया कि पहले दिन कोई भी नामांकन दाखिल करवाने नहीं पहुंचा।
बता दे कि एक फरवरी तक नामांकन पत्र लिए जाएंगे, जबकि दो फरवरी को नामांकनों की जांच होगी। कागज वापिस लेने की अंतिम तारीख 4 फरवरी निश्चित की गई है। 20 फरवरी को चुनाव होंगे, जबकि 10 मार्च को चुनाव परिणाम आ जाएंगे। नामांकन दाखिल करवाने के समय उम्मीदवार के साथ सिर्फ दो लोग ही जा सकेंगे। इसके अलावा 100 मीटर के दायरे के बाहर सिर्फ दो वाहन ही रखे जा सकते हैं।
Edited By Jagran