Move to Jagran APP

66 तस्करों की पहचान, चार थानों में दर्ज किए केस

जासं तरनतारन पाक से अफीम हेरोइन जाली करंसी व असलहा लाकर राज्य भर में सप्लाई करने वाले 66 अं

By JagranEdited By: Published: Sat, 27 Feb 2021 11:30 PM (IST)Updated: Sat, 27 Feb 2021 11:30 PM (IST)
66 तस्करों की पहचान, चार थानों में दर्ज किए केस
66 तस्करों की पहचान, चार थानों में दर्ज किए केस

जासं, तरनतारन : पाक से अफीम, हेरोइन, जाली करंसी व असलहा लाकर राज्य भर में सप्लाई करने वाले 66 अंतरराष्ट्रीय तस्करों की पहचान करने पुलिस ने अलग- अलग चार थानों में केस दर्ज किया है। अब इन पर शिकंजा कसा जाएगा।

loksabha election banner

थाना खेमकरण के एसएचओ नरिंदर सिंह के बयानों पर दर्ज किए मामले में कुल 18 तस्कर शामिल हैं। इनमें गांव मेहंदीपुर निवासी रणजोध सिंह, चमकौर सिंह, कुलवंत सिंह, धरमिंदर सिंह, सुखदेव सिंह, बलविंदर सिंह, कार्ज सिंह, स्वर्ण सिंह, गांव दूहलकोना निवासी गुरलाल सिंह, रत्तोके निवासी मघर सिंह, चक्कवालिया निवासी सतनाम सिंह, खेमकरण निवासी शमशेर सिंह, सुखपाल सिंह, रत्तोके गुरुद्वारा निवासी सतिंदरपाल सिंह, दलजिंदर सिंह, गांव रामूवाल निवासी प्रेम सिंह, गुरविंदर सिंह, छतरपाल सिंह शामिल हैं। किस किस थाने में कितनों पर केस

थाना सराय अमानत खां : इंस्पेक्टर हरप्रीत सिंह की ओर से दर्ज किए गए केस में गांव हवेलियां निवासी सुखबीर सिंह, इकबाल सिंह (दोनों सगे भाई) मनजोध सिंह, जोबनजीत सिंह (दोनों सगे भाई) के अलावा सुखविंदर सिंह, निरवैल सिंह नामजद हैं। थाना सदर पट्टी : सब इंस्पेक्टर अमृतपाल सिंह ने गांव सभरा निवासी हरचंद सिंह, गुरपिंदर सिंह, सुखविंदर सिंह, डीसी सिंह, गांव सैदो निवासी प्रताप सिंह, कार्ज सिंह, प्रगट सिंह, सुखविंदर सिंह, गुरसेवक सिंह की पहचान की है। थाना गोइंदवाल साहिब : सब इंस्पेक्टर गुरनेक सिंह के बयानों पर 23 अंतरराष्ट्रीय तस्करों को नामजद किया है। इनमें से कुछ तस्कर पाक से सीधा संपर्क बनाते थे। नामजद किए तस्करों में गांव जामाराय निवासी कुलवंत सिंह, गोइंदवाल साहिब निवासी महिंदर सिंह, गुरमीत सिंह, निर्मल सिंह, जगरूप सिंह, दिलबाग सिंह, सतनाम सिंह सत्तू, परमजीत सिंह, निरवैल सिंह, रवि मप्पी, गुरप्रीत सिंह हैप्पी के अलावा खडूर साहिब निवासी लखविंदर सिंह लक्की, मनजिंदर सिंह, लवजीत सिंह बिल्ला, शीतल सिंह, फतेहाबाद निवासी बलदेव सिंह, कुलवंत सिंह, धूंदा निवासी मिरजा सिंह, खक्ख निवासी साहिब सिंह, वेईपुई निवासी अमृतपाल सिंह, गांव जौहल ढाए वाला निवासी लक्खा सिंह लक्की, गांव ख्वासपुरा निवासी शमशेर सिंह शेरा शामिल हैं। थाना सिटी पट्टी : एसआइ अमरीक सिंह ने कुल दस तस्करों की पहचान करके उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। इनमें बूटा सिंह, अशोका सिंह, चमकू राम, मेवा सिंह, हीरा सिंह, लाडी राम, सुरजीत सिंह, राजीव कुमार, भीव राओ, जगतार सिंह सभी निवासी पट्टी शामिल हैं। अलग-अलग स्थानों से रेड कर 490 ग्राम हेरोइन, 460 नशीली गोलियां पकड़ी

एसएसपी ध्रुमन एच निंबाले ने बताया कि नशे के खिलाफ जिले भर में टीमें बनाकर छापामारी की गई। इस दौरान 490 ग्राम हेरोइन, एक कार, एक मोटरसाइकिल, 460 नशीली गोलियां बरामद हुईं। उन्होंने बताया कि थाना खालड़ा के एएसआइ हीरा सिंह ने बलजिंदर सिंह निवासी गांव वां तारा सिंह को 80 ग्राम हेरोइन, थाना झब्बाल के एसआइ सतनाम सिंह ने हरजिंदर सिंह काला निवासी गांव सुग्गा को मारुति जैन (नंबर पीबी46 डी 94100) व 43 ग्राम हेरोइन समेत काबू किया। थाना कच्चा-पक्का के एसआइ कुलवंत सिंह जगदीप सिंह निवासी मरगिंदपुरा को 110 नशीली गोलियों समेत काबू किया। खेमकरण के एसआइ मेजर सिंह ने जिंदर सिंह निवासी वार्ड 8 को 200 नशीली गोलियों समेत, भिखीविंड के एएसआइ कर्म सिंह ने गांव भगवानपुरा निवासी अवतार सिंह को 150 नशीली गोलियों समेत, एएसआइ परमजीत सिंह ने सुरसिंह निवासी मनप्रीत सिंह को 260 ग्राम हेरोइन समेत काबू किया। थाना गोइंदवाल साहिब के एएसआइ नरिंदरपाल सिंह ने प्लेटिना मोटरसाइकिल सवार सरबजीत सिंह निवासी गांव दिलावलपुर को 106 ग्राम हेरोइन समेत काबू किया। जबकि एएसआइ नरेश कुमार ने फतेहाबाद निवासी जयपाल सिंह को छह ग्राम हेरोइन समेत काबू किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.