नकारे हुए नेता को मुंह नहीं लगाएंगे लोग : डा. अग्निहोत्री
विधायक डा. धर्मबीर अग्निहोत्री ने कहा है कि सत्ता का सपना देख रहे शिरोमणि अकाली दल को लोग पसंद नहीं करते।

जासं, तरनतारन : विधायक डा. धर्मबीर अग्निहोत्री ने कहा है कि सत्ता का सपना देख रहे शिरोमणि अकाली दल को लोग पसंद नहीं करते। इस पार्टी ने पंजाब की जवानी को नशे में बर्बाद करने व बेअदबी कराने में कसर नहीं छोड़ी। चुनावी बैठक के मौके पर डा. अग्निहोत्री ने कहा कि हलके के लोग जानते है कि कोरोना काल के दौरान जनता की सेवा किसने की है। 2017 का चुनाव हारने के बाद हरमीत सिंह संधू लगातार साढ़े तीन वर्ष तक खडूर साहिब चले गए। जब खडूर साहिब के लोगों ने उन्हें नकारा तो वह दोबारा तरनतारन आ गए। नकारे हुए नेता हलका विधायक बनने के सपने ले रहे है, जो सच नहीं होंगे। इस अवसर पर डा. संदीप अग्निहोत्री, कश्मीर सिंह सिद्धू, शुबेग सिंह धुन्न, अवतार सिंह तनेजा, मनजीत सिंह ढिल्लों, सोनू दोदे, खजान सिंह शहाबपुरा, दिलबाग सिंह कंडा, सिमरजीत सिंह, संजीव देवगन, एडवोकेट आदेश अग्निहोत्री, मनोज अग्निहोत्री और संजीव कुंद्रा उपस्थित थे।
Edited By Jagran