Move to Jagran APP

तरनतारन में बंद रहे बाजार, बाहर घूमने वालों को पढ़ाया नियमों का पाठ

कोरोना की दूसरी लहर के बीच प्रशासन द्वारा लगाए गए वीकएंड लाकडाउन के दौरान जिले में मुकम्मल तौर पर बाजार बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। शनिवार की तरह रविवार को भी आदेशों का दुकानदारों ने पूरी तरह पालन करते हुए दुकानें बंद रखीं।

By JagranEdited By: Published: Sun, 09 May 2021 08:04 PM (IST)Updated: Sun, 09 May 2021 08:04 PM (IST)
तरनतारन में बंद रहे बाजार, बाहर घूमने वालों को पढ़ाया नियमों का पाठ
तरनतारन में बंद रहे बाजार, बाहर घूमने वालों को पढ़ाया नियमों का पाठ

जासं, तरनतारन : कोरोना की दूसरी लहर के बीच प्रशासन द्वारा लगाए गए वीकएंड लाकडाउन के दौरान जिले में मुकम्मल तौर पर बाजार बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। शनिवार की तरह रविवार को भी आदेशों का दुकानदारों ने पूरी तरह पालन करते हुए दुकानें बंद रखीं। हालांकि यातायात भी बहुत कम देखा गया। कई राह जाते लोगों को रोककर पुलिस ने कोरोना से बचाव के लिए नियमों का पाठ पढ़ाया। साथ ही बताया कि शाम छह बजे के बाद अगर बिना वजह घरों से बाहर निकले तो एफआइआर दर्ज होगी।

loksabha election banner

रविवार को शहर में केवल मेडिकल स्टोर ही खुले देखे गए। हालांकि कुछ स्थानों पर दूध वगैरह की दुकानें भी खोली गई। सब्जी मंडी बंद रहने के कारण शहर की गलियों में पहले की तरह सब्जी बेचने वाले रेहड़ी चालक नहीं पहुंचे। फलों का कारोबार भी पहले से सिमटा नजर आया। तहसील चौक, जंडियाला रोड, चौक श्री दरबार साहिब, अड्डा बाजार, रेलवे रोड, मुरादपुर रोड, एसडीएम कांप्लेक्स, तहसील कांप्लेक्स, सिविल अस्पताल के आसपास, जंडियाला रोड, रेलवे फाटक, बस अड्डा, फोकल प्वाइंट, दीप एवेन्यू में सड़कें पूरी तरह से सुनसान रही। हालांकि बस अड्डा भी बेरौनक नजर आया। मुरादपुर रोड पर सब्जी और मेडिकल स्टोर खुले देखे गए। कुल मिलाकर जिला प्रशासन द्वारा दिए गए आदेशों का शहर के दुकानदारों ने पूरी तरह पालन किया। दुकानदार सुभाष शर्मा, राजन शर्मा, दविदर शर्मा, गुरप्रीत सिंह चावला, तरलोचन सिंह, राजेश कुमार, रवि गगन, गुलजारी लाल, विवेक कुमार, गुलशन कुमार, जगीर सिंह, जसपाल सिंह, हरपाल सिंह, सरबजीत सिंह, परमिदर सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव लिए प्रशासन द्वारा जारी आदेशों का पालन करना सभी का फर्ज है। कोविड नियमों का पढ़ाया लोगों को पाठ

डीएसपी सुच्चा सिंह बल्ल, थाना सिटी प्रभारी इंस्पेक्टर गुरचरन सिंह, सहायक एसएचओ हरशा सिंह, इकबाल सिंह, अमरीक सिंह, ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज जसवंत सिंह, सिटी इंचार्ज विनोद कुमार, बिक्रमजीत सिंह, निर्मल सिंह ने राह जाते लोगों को कोरोना से बचाव के लिए नियमों का पालन करने लिए प्रेरित किया। सड़कों से गुजर रहे लोगों को मास्क बांटते डीएसपी सुच्चा सिंह बल्ल ने कहा कि कार मे केवल दो लोगों की सवारी (चालक के अलावा) ही की जाए। साथ ही दोपहिया वाहन पर एक ही व्यक्ति के सवार होने के आदेश हैंा। दुकानदारों का है भरपूर सहयोग

डीसी कुलवंत सिंह धूरी ने बताया कि शनिवार व रविवार के लाकडाउन का दुकानदारों ने पूर्ण तौर पर पालन किया है। दुकानदार ऐसे ही सहयोग करते रहें तो कोरोना को हराना आसान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जरूरी काम से घर से निकलते समय कोविड नियमों का अगर पालन किया जाए तो प्रशासन को सख्त बरतने की जरूरत नहीं पड़ेगी। डीसी ने कहा कि धार्मिक स्थानों के प्रबंधकों को भी अपील की गई है कि शाम छह बजे के बाद आने वाली संगत को समझाया जाए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.