खरीदारी के बहाने दुकान में घुसे, हथियारों के बल लूटा
गांव शेरों में रेडिमेड कपड़ों की दुकान करने वाले जगदीप सिंह से पिस्तौल के बल पर 12 हजार रुपये की नकदी और मोबाइल छीन लिया गया।

जासं, तरनतारन : गांव शेरों में रेडिमेड कपड़ों की दुकान करने वाले जगदीप सिंह से पिस्तौल के बल पर 12 हजार रुपये की नकदी और मोबाइल छीन लिया गया। इस घटना को छह लोगों ने अंजाम दिया। थाना सरहाली की पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। विधानसभा हलका पट्टी के गांव शेरों के अड्डे पर रेडिमेड कपड़ों की दुकान करने वाले जगदीप सिंह निवासी शहाबपुर ने बताया कि वह अपने भाई प्रभदीप सिंह व दोस्त गुरप्रीत सिंह के साथ दुकान पर बैठा था। शनिवार की शाम को सवा चार बजे छह युवक खरीदारी करने के नाम पर दुकान में दाखिल हुए। दो युवकों ने पिस्तौल निकाल ली और जगदीप सिंह से 12 हजार रुपये की नकदी, मोबाइल छीन लिया। चौकी नौशहरा पन्नूआ के इंचार्ज एएसआइ दविदर सिंह गरचा ने बताया कि दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपितों की तलाश की जा रही है। आरोपित जल्द पुलिस गिरफ्त में होंगे।
मेडिकल स्टोर लूटने वाले पकड़ से बाहर: कस्बा घरियाला स्थित केएस मेडिकल स्टोर में दाखिल होकर नकाबपोश लुटेरों द्वारा 80 हजार की राशि लूटने के मामले में पुलिस ने सिर्फ उन चार लुटेरों के खिलाफ ही केस दर्ज किया है, जो मेडिकल स्टोर के अंदर दाखिल हुए थे। ग्रे रंग की कार में बैठे रहे दो लुटेरों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। नामजद किए गए लुटेरों का भी पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई।
थाना भिखीविड के गांव माणकपुरा निवासी बलवीर सिंह के बेटे खजान सिंह का कस्बा घरियाला में मेडिकल स्टोर है। जहां पर दाखिल होकर चार नकाबपोश लुटेरों ने 80 हजार की राशि लूटी थी। जबकि दो लुटेरे ग्रे रंग की कार में ही सवार रहे। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को कब्जे में लेने के बावजूद पुलिस अभी लुटेरों की पहचान नहीं कर पाई। मेडिकल स्टोर में दाखिल होने वाले चार लुटेरों में से एक पगड़ीधारी था। खजान सिंह ने बताया कि उसने लुटेरों का विरोध करने का प्रयास किया, परंतु दो पिस्तौलधारी लुटेरे उससे मारपीट करने लगे। गल्ले से नकदी लूटने के बाद लुटेरों ने खजान सिंह की तलाशी भी ली और पेंट से पर्स व कागजात भी छीन लिए।
चौकी इंचार्ज एएसआइ बलविदर सिंह ने बताया कि लुटेरों का सुराग लगाने के लिए कस्बे की लिक रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टोर मालिक खजान सिंह ने केवल चार लुटेरों के खिलाफ ही बयान दर्ज करवाए थे। इसके आधार पर थाना सदर पट्टी में केस रजिस्टर किया गया है। मामले की जांच की जा रही है अगर कोई और लुटेरा वारदात में शामिल हुआ तो उसके खिलाफ भी केस दर्ज किया जाएगा।
Edited By Jagran