संसू, पट्टी : बार एसोसिएशन पट्टी के चुनाव के बाद पहली बैठक हरिदरपाल सिंह राड़िया (अध्यक्ष) व दीपक अरोड़ा (सचिव) की अध्यक्षता में हुई। बैठक में एडिशनल सिविल जज मनीश गर्ग, गुरिदरपाल सिंह, ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट गुरप्रीत सिंह व एसडीएम राजेश शर्मा विशेष तौर पर शामिल हुए।
इस दौरान राड़िया व अरोड़ा ने कहा कि बार एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है उसे बेहतर ढंग से निभाया जाएगा। देश की एकता व समाजिक बुराइयों को दूर करने के लिए वकील अपनी भूमिका अदा करेंगे। बैठक को जज साहिबानों ने संबोधित करते हुए नई टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि नव वर्ष से पहले नए ज्यूडिशियल कोर्ट कांप्लेक्स की शुरूआत कर दी जाएगी, जिसके बाद नई अदालतों में और बेहतर ढंग से वकील अपनी जिम्मेदारी निभा सकेंगे। इस मौके पर फकीर सिंह, अशोक शर्मा, दविंदरपाल सिंह बाठ, अमरजीत सिंह, जगमीत सिंह भुल्लर, गुरजीत सिंह, जुगराज सिंह संधू, नूकुल देवगन, हरगुरलाल सिंह, अमृतबीर सिंह खैहरा, अमरिदर सिंह संधू, जेएस जस्सल, अंकुश ढंड, गुरप्रीत सिंह, हरप्रीत सिंह बाठ, गौरव मेहता, जसविंदर सिंह बेदी और जयदीप सिंह ने जज साहिबानों को सम्मानित किया। जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में लगाए पौधे
संत बाबा सेवा सिंह खडूर साहिब की ओर से चलाई गई मुहिम के तहत जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में डीसी कुलवंत सिंह धूरी ने पौधा लगाकर शुरूआत की। दविंदर सिंह ने बताया कि श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित 550 जंगल लगाने की मुहिम शुरू की गई है। संप्रदाय द्वारा महोगनी, जकरोंडा, गुलमोहर, अमलतास, चकरेसिया व कचनार आदि किस्म के 180 पौधे लगाए गए।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO