Move to Jagran APP

सेखों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी, छह आरोपित रिमांड पर भेजे

। दूसरे राज्यों से ठेके की अंग्रेजी व देसी शराब लाकर पंजाब में सप्लाई करने वाले गिरोह के छह सदस्यों को थाना जंडियाला गुरु की पुलिस ने अदालत में पेश करके 26 नवंबर तक पुलिस रिमांड लिया है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 23 Nov 2020 11:50 PM (IST)Updated: Mon, 23 Nov 2020 11:50 PM (IST)
सेखों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी, 
छह आरोपित रिमांड पर भेजे
सेखों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी, छह आरोपित रिमांड पर भेजे

धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन

loksabha election banner

दूसरे राज्यों से ठेके की अंग्रेजी व देसी शराब लाकर पंजाब में सप्लाई करने वाले गिरोह के छह सदस्यों को थाना जंडियाला गुरु की पुलिस ने अदालत में पेश करके 26 नवंबर तक पुलिस रिमांड लिया है। वहीं, पंजाब युवा कांग्रेस के प्रवक्ता हरमन सेखों की गिरफ्तारी लिए तीन टीमों ने जिले में छापामारी की, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी।

दरअसल, शनिवार रात जंडियाला गुरु थाने के प्रभारी हरचंद सिंह ने टी प्वाइंट पर नाकाबंदी दौरान ब्रीजा कार, वरना कार और बिना नंबर टैंपो को कब्जे में लेकर 90 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की थी। इस मामले में सरप्रीत सिंह उर्फ ज्योति सेखों निवासी पट्टी, बलजिंदर सिंह निवासी पट्टी, लवप्रीत सिंह निवासी कलेर कलां, करनप्रीत सिंह निवासी केलेकलां, पाहुलजीत सिंह व लवप्रीत सिंह निवासी घुमाण कलां को गिरफ्तार किया गया था। इनमें से ज्योति सेखों का चचेरा भाई कंवरपाल सिंह उर्फ हरमन सेखों पुलिस गिरफ्त से बाहर चला आ रहा है। हरमन सेखों पंजाब युवा कांग्रेस का प्रवक्ता है। पट्टी हलके के विधायक हरमिंदर सिंह गिल के करीबी ज्योति सेखों व हरमन सेखों पर आरोप है कि पट्टी क्षेत्र में उनके कथित तौर पर शराब के आठ अवैध ठेके चल रहे हैं। शराब के इन ठेकों पर अमृतसर देहाती पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने छापामारी करके सोमवार को रिकार्ड कब्जे में लिया। सेखों की सीएम के साथ फोटो हो रहीं वायरल

शराब बरामदगी के मामले के बाद इंटरनेट मीडिया पर हरमन सेखों की सीएम कैप्टन अमरिदर सिंह, डीजीपी, कांग्रेस सांसद और विधायक के साथ फोटो वायरल हो रही हैं। रात भर बजती रही फोन की घंटियां

शराब मामले में ज्योति सेखों व हरमन सेखों का नाम जुड़ने के बाद अमृतसर (देहाती) के एसएसपी ध्रुव दहिया के साथ कांग्रेस पार्टी से संबंधित दो सांसदों, दो कैबिनेट मंत्रियों ने आधी रात को फोन पर संपर्क किया, परंतु इसके बावजूद हरमन सेखों की गिरफ्तारी लिए रात भर छापामारी का दौर चलता रहा। आखीर डीजीपी के आवास से आए फोन के बाद पुलिस की छापामारी टीम थोड़ी ठंडी पड़ गई। कैप्टन की शरण में पहुंचे विधायक गिल

शराब के मामले में ज्योति सेखों और हरमन सेखों खिलाफ अमृतसर (देहाती) पुलिस की ओर से की जा रही कार्रवाई से निराश पट्टी के विधायक हरमिंदर सिंह गिल सुबह साढ़े 11 बजे सीएम को मिलने के लिए चंडीगढ़ पहुंचे, लेकिन मिल नहीं पाए। सीएम हाउस में शराब मामले में बार्डर रेंज के आइजी से रिपोर्ट मांगी गई है। हालांकि बाद में विधायक गिल को सीएम हाउस से आश्वासन मिला कि किसी भी तरह की धक्केशाही नहीं होगी। ठेकेदारों की आपसी खींचतान का नतीजा: गिल

विधायक हरमिंदर सिंह गिल ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट डालकर कहा कि सेखों परिवार कांग्रेस को पूरी तरह से समर्पित है। शराब को लेकर जो मामला चला आ रहा है वह ठेकेदारों की आपसी खींचतान का नतीजा है। एक्साइज विभाग द्वारा ली गई तलाशी के दौरान सेखों भाइयों के ठिकानों से कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला। सेखों भाइयों के खिलाफ एक्साइज विभाग को गलत फहमी डाली गई है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.