Move to Jagran APP

गैंगस्टरों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को दी जान से मारने की धमकियां

कुख्यात गैंगस्टर जेलों में बैठकर अपना नेटवर्क आसानी से चला रहे हैं।

By JagranEdited By: Published: Wed, 20 Nov 2019 07:41 PM (IST)Updated: Thu, 21 Nov 2019 06:13 AM (IST)
गैंगस्टरों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को दी जान से मारने की धमकियां
गैंगस्टरों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को दी जान से मारने की धमकियां

अभिषेक जोशी, तरनतारन : कुख्यात गैंगस्टर जेलों में बैठकर अपना नेटवर्क आसानी से चला रहे हैं तथा युवाओं को अपने साथ जोड़कर अपराध की दुनिया में धकेलने में जुटे हुए हैं। गैंगस्टर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को लगातार जान से मारने की धमकियां देने लगे हैं, जिससे लगता है कि गैंगस्टर पंजाब के माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। हैरानीजनक बात यह है कि सब कुछ जानने के बाद भी पुलिस प्रशासन खामोश है।

loksabha election banner

पंजाब का कुख्यात गैंगस्टर जगदीप सिंह उर्फ जग्गू भगवानपुरिया जेल में बंद है, परंतु उसका तरनतारन में पूरा दबदबा है। इस इलाके में उसके साथी आए दिन नशीले पदार्थो और हथियारों सहित पकड़े जा रहे हैं। करीब एक माह पहले कॉलेज की प्रधानगी हथियारों के बल पर लेने पर तरनतारन पुलिस ने गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के करीबी रोशन हुंदल, एकम संधू काजीकोट, सरवण सिंह सम्मा पहलवान, अर्श और लक्की को हथियारों सहित गिरफ्तार किया था। जबकि जग्गू गैंग के विरोधी गुट गैंगस्टर रवि दुग्गलवाल को भी हथियारों सहित काबू किया। भले ही पुलिस जग्गू भगवानपुरिया का नेटवर्क तोड़ने में सफल होने की बात कह रही है, किंतु इलाके में जग्गू गैंग के गैंगस्टर लगातार दूसरे गैंगस्टरों को धमकाने में लगे हैं। फेसबुक पर तरनतारन ग्रुप की ओर से डाली गई पोस्ट में गैंगस्टर रवि दुग्गलवाल और उसके साथी दीपू को जान से मारने की धमकी दी गई है। ये पेज जग्गू भगवानपुरिया गैंग से संबंधित व्यक्ति चला रहा है, क्योंकि इस बार कॉलेज की प्रधानगी को लेकर जग्गू गैंग और रवि दुग्गलवाल गैंग बीच काफी विवाद हुआ था। पेज में डाली गई एक पोस्ट से साफ पता चलता है कि गैंग से संबंधित लोग जग्गू भगवानपुरिया से जुड़े हुए हैं। तरनतारन के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर विक्की व‌र्ल्ड के एक करीबी साथी की फोटो भी इस पेज पर डाली गई है। जबकि जग्गू गैंग से संबंधित राजिंदर मल्ली, सम्मा पहलवान, लक्की कंडियाला, काला किरतोवाल की तस्वीर इस पेज पर अपलोड है। इन आरोपितों के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में अपराधिक मामले दर्ज हैं। पहले भी गैंगवार से दहल चुका है तरनतारन

10 अगस्त 2016 को तरनतारन के गांव बाठ के समीप दविंदर बंबीहा गैंग और जग्गू भगवानपुरिया गैंग में जबरदस्त मुकाबला हुआ था। इस गैंगवार में 150 से अधिक गोलियां चलीं। गैंगवार में जग्गू भगवानपुरिया गैंग से संबंधित गैंगस्टर दिलबाग सिंह उर्फ लम्मा पट्टी की मौत हो गई थी। जबकि एक गैंगस्टर गंभीर रूप से घायल हो गया था। मृतक गैंगस्टर लम्मा पट्टी कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था, जिसे बंबीहा गैंग की तरफ से अगवा कर लिया गया था। पट्टी को छुड़ाने लिए ही उसकी गैंग की तरफ से हमला किया गया था। डाली गई पोस्ट की अभी जानकारी मिली है: एसपी

एसपी (आइ) जगजीत सिंह वालिया ने कहा कि सोशल मीडिया पर धमकी संबंधी डाली गई पोस्ट की अभी जानकारी मिली है। मामले की बारीकी से जांच करवाई जाएगी। धमकी देने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। तरनतारन में किसी भी असामाजिक तत्व को सिर उठाने नहीं दिया जाएगा। अमन-कानून की स्थिति को बहाल रखा जाएगा। जेल से जो गैंगस्टर बाहर हैं, वो धमकियां दे रहे होंगे : जेल सुपरिटेंडेंट

फताहपुर जेल के सुपरिटेंडेंट अर्शदीप गिल का कहना है कि तरनतारन से संबंधित जेल में जितने भी गैंगस्टर बंद हैं उन पर विशेष नजर रखी जाती है। जेल में किसी गैंगस्टर के पास मोबाइल नहीं है। सोशल मीडिया पर धमकियां देने का मामला जेल से बाहर बैठे गैंगस्टरों का भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि जेल में जब भी मोबाइल या नशीला पदार्थ बरामद होता है तो तुरंत पुलिस को सूचित किया जाता है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.