Move to Jagran APP

पैंटून पुल बनने से तरनतारन जिले से कपूरथला अब 14 किलोमीटर पास

तरनतारन से कपूरथला का अब 14 किलोमीटर सफर कम हो गया है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 03 Dec 2021 06:30 AM (IST)Updated: Fri, 03 Dec 2021 06:30 AM (IST)
पैंटून पुल बनने से तरनतारन जिले से कपूरथला अब 14 किलोमीटर पास
पैंटून पुल बनने से तरनतारन जिले से कपूरथला अब 14 किलोमीटर पास

जासं, तरनतारन : तरनतारन से कपूरथला का अब 14 किलोमीटर सफर कम हो गया है। कस्बा चोहला साहिब में ब्यास दरिया पर दस करोड़ रुपये की लागत से पैंटून पुल का कार्य पूरा हो गया है। इससे अब चोहला साहिब में पड़ते 12 से अधिक गांवों और कपूरथला में आते गांवों के लोगों को अधिक लाभ मिलेगा। विधायक रमनजीत सिंह सिक्की ने लोगों की उठ रही मांग को पूरा करते हुए इसे बनाया और वीरवार को इसका उद्घाटन कर लोगों को अर्पित कर दिया। इसकी लंबाई 800 मीटर है और पिछले दस वर्षो से लोगों की मांग थी। तरनतारन से कपूरथला जाने के लिए पहले 64 किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था। परंतु पुल बनने से अब यह सफर 50 किलोमीटर रह गया है। पहले नाव ही था जरिया, नौ लोगों की चली गई थी जान

loksabha election banner

विधानसभा हलका खडूर साहिब के कस्बा चोहला साहिब, घड़का, चंबा कलां, करमूवाला, मुंडा पिड, धुन्न ढाए वाला समेत 12 के करीब गांवों के किसानों की जमीन दरिया ब्यास के पार आती है। गांव घड़का का सबसे अधिक रकबा 1700 एकड़ दरिया के पार होने से नाव के जरिए किसानों और उनके परिवारों को जमीन पर खेती करने के लिए जाना पड़ता था। यहां पर वर्ष 2014 में नाव पलटने से नौ के करीब लोगों की जान भी चली गई थी। लोकसभा चुनाव में दैनिक जागरण ने उठाई थी समस्या

लोकसभा चुनाव 2019 के मौके दैनिक जागरण ने क्षेत्र के नागरिकों का मांग को लेकर मेनिफेस्टो तैयार करके सांसद जसबीर सिंह गिल को 23 नवंबर 2019 सौंपा था। इसमें शामिल स्थानीय मुद्दों में दरिया ब्यास की मार का मुद्दा अहम था। क्योंकि दरिया के पानी की मार के कारण किसानों की फसल चपेट में आती थी। दूसरा वहां से लोगों को ब्यास पार अपने खेत में जाने के लिए नाव का सहारा लेना पड़ता था। वर्ष 2014 में दरिया पार करते समय नाव डूबने से नौ ग्रामीणों की मौत हुई थी। अब पैटून पुल बनने से लोगों को नाव से नहीं जाना पड़ेगा। पंचायतें खुश, जताया दैनिक जागरण का आभार

घड़का के सरपंच मनदीप सिंह, करमूवाला के बलबीर सिंह, पखोपुर के तरलोचन सिंह, चंबा कला के महिदर सिंह, धुन्न ढाए वाला के रछपाल सिंह, चंबा हवेलिया के धर्म सिंह, कंबोह ढाए वाला के जगतार सिंह उप्पल, जौहल ढाए वाला के राजविदर सिंह राजू, भैल ढाए वाला के मेजर सिंह, मुंडापिड के बलदेव सिंह, गुज्जरपुरा के मनजिदर सिंह काला, चोहला साहिब के पहलवान लखविदर सिंह (सभी सरपंच) पैटून पुल बनने से काफी खुश हैं। उन्होंने गांवों की मांग पूरी होने पर दैनिक जागरण का आभार जताया। चोहला साहिब के इन गांवों को होगा लाभ

गांव घड़का

गांव करमूवाला

गांव पखोपुर

गांव चंबा कला

गांव धुन्न ढाए वाला

गांव चंबा हवेलियां

गांव कंबोह ढाए वाला

गांव जौहल ढाए वाला

गांव भैल ढाए वाला

गांव मुंडापिड

गांव गुज्जरपुरा

गांव चोहला साहिब


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.