बकाया बिजली बिल माफी का हर वर्ग को मिला लाभ : डा. संदीप
यह पहला अवसर है कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने एतिहासिक फैसला करते हुए राज्य के 53 लाख उपभोक्ताओं का बिजली बिल का बकाया माफ किया है।

जागरण संवाददाता, तरनतारन : यह पहला अवसर है कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने एतिहासिक फैसला करते हुए राज्य के 53 लाख उपभोक्ताओं का बिजली बिल का बकाया माफ किया है। हालांकि इससे राज्य सरकार पर 1200 करोड़ का आर्थिक बोझ बढ़ेगा। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की ओर से यह फैसला लेते हुए हर वर्ग के लोगों को जहां राहत दी गई है, वहीं बिजली बिलों की बकाया राशि की माफी बाबत नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका है।
यह बात कांग्रेस नेता डा. संदीप अग्निहोत्री ने कैंप आफिस में बैठक के दौरान दी। उन्होंने बताया कि बिजली बिलों का भुगतान न करने पर पावरकाम द्वारा 53 हजार के करीब बिजली कनेक्शन काटे गए थे। इन कनेक्शनों को भी जोड़ा जा रहा है। डा. अग्निहोत्री ने कहा कि तरनतारन हलके से संबंधित 60 प्रतिशत परिवारों को कांग्रेस सरकार के इस फैसले का लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि डेंगू के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए नगर कौंसिल को आदेश दिया गया है कि पूरे शहर में स्प्रे करवाई जाए। इस अवसर पर कश्मीर सिंह सिद्धू भोला, अवतार सिंह तनेजा, कंवलजीत सिंह साबा, एडवोकेट अमन सूद, मंजीत सिंह ढिल्लों, जसपाल सिंह पाला, हरदीप सिंह ढिल्लों, राजेश सिंह रिकू, शाम सिंह मुरादपुरा, संजीव देवगन, एडवोकेट मनोज अग्निहोत्री, मंगलदास मुनीम, सोनू दोदे और संजीव कुंद्रा मौजूद थे।
Edited By Jagran