Move to Jagran APP

दो मिनट का मौन रख संक्रमित मृतकों को नमन करें और योद्धाओं का हौसला बढ़ाएं

14 जून को सभी सर्व धर्म प्रार्थना सभा में भागीदार बनेंगे। संगठनों से अपील है कि इस पुण्य काम में भाग लेकर कोरोना पीड़ितों और योद्धाओं के लिए कामना करें।

By JagranEdited By: Published: Thu, 10 Jun 2021 11:49 PM (IST)Updated: Thu, 10 Jun 2021 11:52 PM (IST)
दो मिनट का मौन रख संक्रमित मृतकों को नमन करें और योद्धाओं का हौसला बढ़ाएं
दो मिनट का मौन रख संक्रमित मृतकों को नमन करें और योद्धाओं का हौसला बढ़ाएं

जासं, तरनतारन : 14 जून को सभी सर्व धर्म प्रार्थना सभा में भागीदार बनेंगे। संगठनों से अपील है कि इस पुण्य काम में भाग लेकर कोरोना पीड़ितों और योद्धाओं के लिए कामना करे। इसके सिर्फ दो मिनट का मौन रख कर उन लोगों को नमन करे जिन्हें इस महामारी ने छीन लिया है। कोरोना महामारी की चपेट में आए लाखों लोगों की तंदुरुस्ती के लिए दैनिक जागरण द्वारा 14 जून को सुबह 11 बजे सर्व धर्म प्रार्थना करवाई जा रही है। कोविड नियमों का पालन करते हुए आप सभी इस प्रार्थना सभा का हिस्सा जरूर बने ताकि कोरोना की मुकाबला कर रहे योद्धाओं की हौसला अफजाई की जा सके।

loksabha election banner

संदीप कुमार सोनू दोदे, ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी दैनिक जागरण की ओर से कोरोना पीड़ितों के स्वास्थ्य की कामना व दिवंगतों को श्रद्धांजलि देने के लिए 14 जून को सुबह 11 बजे सर्व धर्म प्रार्थना करवाई जा रही है। इस प्रार्थना सभा में पंजाब के लाखों लोग शिरकत कर रहे है। मेरी शिअद वर्करों को अपील है कि वे भी इस प्रार्थना से जुड़कर कोरोना पीड़ितों की तंदुरुस्ती के लिए अरदास करें।

दलबीर सिंह जहांगीर, जत्थेबंधक सचिव शिअद कोविड से बचाव के लिए शिरोमणि अकाली दल और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) द्वारा लगातारा प्रयास किए जा रहे है। सात सरोकारों पर पेहरा देने वाले दैनिक जागरण द्वारा 14 जून को सुबह 11 बजे सर्व धर्म प्रार्थना करवाई जा रही है। आओ हम सभी मिलकर इस अभियान का हिस्सा बनते हुए फर्ज का पालन करें।

रमनदीप सिंह भरोवाल, उपाध्यक्ष शिरोमणि अकाली दल कोरोना ने हमारे समाज और देश का बड़ा नुकसान किया है। यहां तक कि कई कारोबार बंद हो गए है। गरीब वर्ग के लोगों का जीना दुभर होकर रह गया है। कोरोना पीड़ितों की तंदुरुस्ती व दिवंगतों को श्रद्धांजलि देने के लिए दैनिक जागरण द्वारा प्रशंसनीय कदम उठाया गया है। मैं अपील करता हूं कि आप सभी इस अभियान का हिस्सा जरूर बने।

लालजीत सिंह भुल्लर, जिलाध्यक्ष युवा विग आम आदमी पार्टी कोरोना का मुकाबला करने के लिए कैप्टन अमरिदर सिंह की सरकार द्वारा बड़े प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान दैनिक जागरण भी अपनी जिम्मेदारी निभा रहा है। पंजाब के लाखों लोग 14 जून को सर्व धर्म प्रार्थना का हिस्सा बनने जा रहे हैं। बाबा बकाला हलके के वर्करों को अपील करता हूं कि वे भी इस अभियान से जरूर जुड़े।

संतोख सिंह भलाईपुर, विधायक बाबा बकाला शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की अगुआइ में कोविड मरीजों के लिए बड़े प्रयास किए जा रहे है। ऐसे में दैनिक जागरण की ओर से जिम्मेदारी को निभाते हुए सर्व धर्म प्रार्थना करवाई जा रही है। मैं युवा वर्करों से अपील करता हूं कि सलाम जिदगी के तहत अपने फर्ज को पहचानते हुए अभियान मैं जरूर भाग लें।

गौरवदीप सिंह वल्टोहा, माझा जोन अध्यक्ष एसओआइ हम कोरोना के विरुद्ध जंग जीत रहे हैं, क्योंकि देश और समाज पूरी तरह एकजुट है। समाज को नई दिशा देने के लिए दैनिक जागरण की ओर से चलाए जा रहे इस अभियान से जुड़कर हम अपनी जिम्मेदारी को निभा सकते हैं। आओ हम सभी मिलकर सर्व धर्म प्रार्थना सभा का हिस्सा बनते हुए कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाए।

सूरज शर्मा, महासचिव यूथ अकाली दल महामारी से निजात दिलाने में पूरा देश एकजुट है। अब समय है कि कोरोना पीड़ितों की तंदुरुस्ती व दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए अरदास की जा सके। दैनिक जागरण की तरफ से इस बाबत 14 जून का समय तय किया गया है। मैं पार्टी कार्यकर्ताओं समेत इस कार्यक्रम में भाग लेकर खुद को भाग्यशाली समझूंगा।

मंगलदास मुनीम, जिला महासचिव कांग्रेस कमेटी मैंने खुद कोरोना का सामना किया है। मैं चाहता हूं कि मेरी तरह पूरा समाज कोरोनामुक्त हो जाए। इसके लिए दैनिक जागरण द्वारा बड़ी पहलकदमी की गई है। 14 जून को सुबह 11 बजे सलाम जिदगी के तहत सर्व धर्म प्रार्थना का आयोजन होने वाला है। इस प्रार्थना सभा का हिस्सा बनने के लिए मैं तैयार हूं।

मनिदरपाल सिंह पलासौर, सचिव पंजाब कांग्रेस कमेटी कोरोना काल का मुकाबला करने के लिए कैप्टन सरकार ने कई कदम उठाए है। सात सरोकारों पर पेहरा देने वाले दैनिक जागरण की ओर से सर्व धर्म प्रार्थना करवाकर सभी धर्मों, जातियों और वर्गों को एक मंच पर लाने के लिए सर्व धर्म प्रार्थना करवाई जा रही है। मैं महिलाओं को अपील करती हूं कि वे कोविड नियमों की पालना करते हुए सभा में भाग लें।

-अनीता वर्मा, जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस कमेटी कोरोना महामारी ने देश का बड़ा नुकसान किया है। आओ हम सभी मिलकर कोरोना का मुकाबला कर रहे योद्धाओं का हौसला बढ़ाने के लिए सर्व धर्म प्रार्थना में शिरकत करें। इतना जरूर याद रखें कि कोविड नियमों की पालना करते हुए मास्क पहन, शारीरिक दूरी का पालन करते हुए अच्छे नागरिक होने की मिसाल कायम करें।

जसपाल सिंह ढिल्लों, उपाध्यक्ष आरएमपीआइ कोरोना महामारी से बचाव के लिए पूरा देश एकजुट है। ऐसे में दैनिक जागरण की ओर से चलाए गए अभियान तहत 14 जून को सुबह 11 बजे प्रार्थना सभा हो रही है। मैं पार्टी कार्यकर्ताओं को अपील करता हूं कि अपने घरों और कार्यालयों में सुबह 11 बजे दो मिनट का मौन धारण करके कोरोना काल दौरान जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि अर्पित करें।

बलदेव सिंह पंडोरी, जिला सचिव आरएमपीआइ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.