जागरण संवाददाता, तरनतारन: गांव खब्बे डोगरा निवासी किसान गुरिदरजीत सिंह ने पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के खाते में 2.80 लाख का चेक लगाया, जो बैंक से कथित तौर पर गायब हो गया और चेक देने वाली पार्टी के खाते से पैसे भी निकल गए। बैंक पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते किसानों ने मंगलवार को धरना लगाया।
धरने की अगुआई करते किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी के (जंडियाला गुरु) जोन अध्यक्ष जर्मनजीत सिंह बंडाला, सुखचैन सिंह, चरनजीत सिंह सफीपुर ने बताया कि गांव खब्बे डोगरा निवासी किसान गुरिदरजीत सिंह ने गांव लश्करी नंगल निवासी कंवलजीत कौर नामक महिला को जमीन बेची थी। रजिस्टरी मौके कंवलजीत कौर ने 2.80 लाख का चेक 19 सितंबर को उक्त किसान के नाम पर जारी किया। गुरिदरजीत सिंह ने उक्त चेक कैश करवाने के लिए पंजाब नेशनल बैंक में लगा दिया। 23 सितंबर को खाता चैक किया तो 2.80 लाख की राशि जमा नहीं हुई थी, जिसके बाद उन्होने बैंक के कई चक्कर लगाए। इस दौैरान चेक जारी करने वाली महिला कंवलजीत कौर ने बताया कि उसके खाते से 2.80 लाख की राशि निकल चुकी है। गुरिदरजीत सिंह द्वारा कंवलजीत कौर के खाते से निकली राशि के दस्तावेज लेकर तफतीश की तो पता चला कि जिस चेक पर गुरिदरजीत सिंह का नाम अंकित था, वहीं चेक रूपम नामक महिला द्वारा अमृतसर की ब्रांच से कैश करवाया जा चुका है। जर्मनजीत सिंह बंडाला ने आरोप लगाया कि कंवलजीत कौर द्वारा जारी किए जिस चेक पर गुरिदरजीत सिंह का नाम अंकित था। उसे सैलोटेप की मदद से नाम हटाकर रूपम पत्नी शमशेर सिंह अंकित करके कैश करवाया गया है। बैंक के बाहर धरना देते हुए किसानों ने आरोप लगाया कि गुरिदरजीत सिंह का चेक बैंक के अमले द्वारा यहां से गायब करके किसी ओर को कैश करवा दिया गया है। गुरिदरजीत सिंह ने आरोप लगाया कि वह चेक का पता करने लिए बैंक के कई चक्कर लगाता रहा। परंतु सुनवाई नहीं हुई। इस मौके कंवलजीत सिंह, सलविंदर सिंह भोला, मोहकम सिंह बंडाला, अंग्रेज सिंह जोध सिंह वाला, अमोलक सिंह नारायणगढ़, गुरबिंदर सिंह, दिलबाग सिंह, गुरमीत सिंह मौजूद थे। एसडीएम व एलडीएम ने लिया नोटिस
मामले का पता चलते ही एसडीएम रजनीश अरोड़ा व एलडीएम प्रीतम सिंह मौैके पर पहुंचे और गुरिदरजीत सिंह को आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के दौरान उनको इंसाफ दिलाया जाएगा। प्रीतम सिंह ने कहा कि इस मामले में बैंक का अगर कोई कर्मी आरोपित पाया गया तो विभागीय कार्रवाई होगी। हालांकि ब्रांच मैनेजर अजय कुमार का कहना है कि जिस दिन गुरिदरजीत सिंह ने चेक बैंक में कैश लिए लगाया, उस दिन मैं मेडिकल छुट्टी पर था। लिखित शिकायत लेकर खत्म करवाया धरना
डीएसपी सुच्चा सिंह बल्ल ने मौैके पर पहुंचकर गुरिदरजीत सिंह की लिखित शिकायत लेते हुए एएसआइ भूपिंदर सिंह को जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि चेक में हेराफेरी करके उसे कैश करवाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी के आश्वासन के बाद किसानों ने शाम चार बजे धरना उठा लिया।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO