Move to Jagran APP

400 मीटर दौड़ में किरनदीप कौर ने मारी बाजी

हैमर थ्रो के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जुगराज सिंह की याद में चूसलेवड़ में वार्षिक एथलेटिक्स टूर्नामेंट करवाया गया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 07 Nov 2019 05:18 PM (IST)Updated: Fri, 08 Nov 2019 06:35 AM (IST)
400 मीटर दौड़ में किरनदीप कौर ने मारी बाजी
400 मीटर दौड़ में किरनदीप कौर ने मारी बाजी

पवन धवन, पट्टी : हैमर थ्रो के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी जुगराज सिंह की याद में चूसलेवड़ में वार्षिक एथलेटिक्स टूर्नामेंट करवाया गया। टूर्नामेंट में प्रिंसिपल स्वर्ण सिंह ने विशेष तौर पर शिरकत की। विजेता खिलाड़ियों को सरपंच नरिंदर सिंह, इंस्पेक्टर बलराज सिंह, कोच बलजिंदर सिंह व प्रबंधकों द्वारा समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

loksabha election banner

400 मीटर दौड़ में किरनदीप कौर पहले, रीना दूसरे, सिमरदीप कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 मीटर दौड़ में सुखविंदर सिंह पहले, करनदीप सिंह दूसरे, गुरसाहिब सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जैवलिन थ्रो अंडर-19 में जुझार सिंह पहले, परमिंदर सिंह दूसरे, गुरसाहिब सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। 800 मीटर दौड़ अंडर-19 में मनप्रीत सिंह ने पहला, बलदेव सिंह ने दूसरा, निशान सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह लंबी छलाग अंडर-19 में अमरप्रीत सिंह पहले, गुरविंदर सिंह दूसरे, मनप्रीत सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। लंबी छलाग में नवप्रीत कौर पहले, कंवलजीत कौर दूसरे, प्रभजीत कौर तीसरे स्थान पर रही। 100 मीटर दौड़ में अमरप्रीत सिंह पहला, गुरजंट सिंह ने दूसरा व हरमनप्रीत सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह लड़कियों में किरनदीप कौर पहले, नवप्रीत कौर दूसरे, कंवलजीत कौर तीसरे स्थान पर रही। हैमर थ्रो में गगनप्रीत कौर पहले, अंजलि दूसरे, उपनीत कौर तीसरा स्थान पर रही, वहीं अमृतपाल सिंह ने पहला, हरविंदर सिंह ने दूसरा, जगजीत सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 1500 मीटर दौड़ ओपन में निशान सिंह पहले, हरप्रीत सिंह दूसरे, चमकौर सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर ओपन में गुरसेवक सिंह पहले, हरप्रीत सिंह दूसरे, करन सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, वहीं लड़कियों में रीना पहले, रमनदीप कौर दूसरे व सिमरनदीप कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर में मनप्रीत सिंह पहले, जश्नप्रीत सिंह दूसरे, प्रभदीप सिंह ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर हरि सिंह, नंबरदार जगतार सिंह, बलजिंदर सिंह खैहरा, राजबीर सिंह, जसकरन सिंह, अंग्रेज सिंह, गुरलाल सिंह, सुरजीत सिंह आदि मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.