Move to Jagran APP

झब्बाल, खडूर साहिब औक खेमकरण में भी अकालियों ने कैप्टन को कोसा

कैप्टन सरकार की ओर से चार वर्ष के कार्यकाल में चुनावी वादे पूरे नहीं करने के रोष में शिरोमणि अकाली दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने झब्बाल व खडूर साहिब में धरने लगाकर नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Published: Mon, 08 Mar 2021 04:46 PM (IST)Updated: Mon, 08 Mar 2021 06:25 PM (IST)
झब्बाल, खडूर साहिब औक खेमकरण में भी अकालियों ने कैप्टन को कोसा
झब्बाल, खडूर साहिब औक खेमकरण में भी अकालियों ने कैप्टन को कोसा

जागरण संवाददाता, तरनतारन : कैप्टन सरकार की ओर से चार वर्ष के कार्यकाल में चुनावी वादे पूरे नहीं करने के रोष में शिरोमणि अकाली दल के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने झब्बाल, खडूर साहिब और खेमकरण में धरना देते हुए कैप्टन सरकार को कोसा।

loksabha election banner

कस्बा झब्बाल में धरने को संबोधित करते हुए अकाली दल के नेता इकबाल सिंह संधू ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने लोगों के साथ धोखा किया है। उन्होंने मांग की कि दिव्यांगों, बुजुर्गो व विधवाओं को 2500 रुपये मासिक पेंशन, आटा दाल योजना के रद कार्ड बहाल हों, मुलाजिमों को केंद्रीय पैनल पर वेतन देने की योजना रद करने, शहरों में सीवरेज पानी के बिल कम करने के अलावा राशन, बीज और वजीफा घोटाले की जांच की जाए। इस मौके शिअद के शहरी अध्यक्ष मनोज कुमार टिम्मा, शमशेर सिंह झामका, सरबजीत सिंह लाली, जगबीर सिंह पंजवड़, मनजिंदर सिंह अैमा, विक्की पंजवड़, सोनू जगतपुर, वरिदरजीत सिंह ठट्ठा, परमजीत सिंह राणा, बलदेव सिंह गंडीविंड, शैरी लहिया ने भी संबोधित किया। फिर उनकी ओर से मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार अजय कुमार को ज्ञापन सौंपा गया।

इसी तरह खडूर साहिब में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष अलविंदरपाल सिंह पखोके की अगुआई में धरना लगाया गया। पखोके ने कहा कि कैप्टन सरकार का आखिरी बजट चुनावी षड्यंत्र के अलावा कुछ नहीं। चार साल तक वादे पूरे नहीं किए गए। अब आखिरी बजट में लोगों को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है। धरने को शिअद के उपाध्यक्ष रमनदीप सिंह भरोवाल, संयुक्त सचिव दलबीर सिंह जहांगीर, कुलदीप सिंह औलख, गुरिदर सिंह टोनी, रेशम सिंह संघा, जगतार सिंह, अमरीक सिंह पखोके, हरजिंदर सिंह कोहली, लखविंदर सिंह कदगिल, तरसेम सिंह छापड़ी, एसपी ढिल्लों, जसवंत सिंह ने भी संबोधित किया। वल्टोहा ने कैप्टन सरकार को जनविरोधी दिया करार

विधानसभा हलका खेमकरण में शिअद कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्य संसदीय सचिव (सीपीएस) प्रो. विरसा सिंह वल्टोहा की अगुआइ में धरना दिया। वल्टोहा ने कैप्टन सरकार को जनविरोधी करार देते हुए कहा कि चार वर्ष बीतने के बाद अब वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने लोगों को भ्रमित करने के लिए आंकड़ों के आधार पर बजट पेश किया है। इसमें किसी वर्ग का जनकल्याण नहीं होने वाला। प्रो. वल्टोहा ने कहा कि कैप्टन सरकार ने चुनावी घोषणापत्र को नजरअंदाज करके केवल घोटाले किए हैं। लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज करवाने वाली सरकार को जनता आने वाले विधानसभा चुनाव में जवाब देगी। इस अवसर पर एडवोकेट गौरवदीप सिंह वल्टोहा, रंजीत सिंह नारली, संदीप सिंह सुग्गा, गुरमान सिंह सिधवां ने भी संबोधित किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.