Move to Jagran APP

बुलेट से पटाखे बजाने पर युवक को उतारा मौत के घाट

बुलेट मोटरसाइकिल के पटाखे बजाने को लेकर हुए झगड़े में एक 20 वर्षीय नौजवान की हत्या।

By JagranEdited By: Published: Thu, 11 Jul 2019 08:18 PM (IST)Updated: Fri, 12 Jul 2019 06:28 AM (IST)
बुलेट से पटाखे बजाने पर युवक को उतारा मौत के घाट
बुलेट से पटाखे बजाने पर युवक को उतारा मौत के घाट

जागरण संवाददाता, संगरूर

loksabha election banner

बुलेट मोटरसाइकिल के पटाखे बजाने को लेकर हुए झगड़े में एक 20 वर्षीय नौजवान को युवकों तेजधार हथियार किरच से प्रहार करके मौत के घाट उतार दिया। हत्या के समय युवक का पिता भी उसकी तलाश करता हुआ वहां मौके पर आ पहुंचा। घायल अवस्था में उसने अपने पुत्र को उठाकर पटियाला के अस्पताल में भर्ती करवाया, लेकिन पुत्र की मौत हो गई। पुलिस ने पिता के बयानों के आधार पर नौ युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। वीरवार शाम को लुधियाना-दिल्ली नेशनल हाईवे पर गुरतेज सिंह का शव रखकर आवाजाही ठप करके परिजनों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पिता हाकम सिंह व शमशेर सिंह ने बताया कि रात 11 बजे की वारदात के बाद भी पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की है तथा न ही पुलिस मौके पर पहुंची।

घटनास्थल पर मौजूद कुछ महिलाओं ने उक्त युवकों को उकसाने में अहम भूमिका अदा की थी। इनके खिलाफ भी मृतक के परिजनों ने मामला दर्ज करने, हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।

मामले की जानकारी देते हुए मृतक के पिता हाकम सिंह ने बताया कि वह मेहनत-मजदूरी करता है व उसके दो लड़के हैं। उसका बड़ा लड़का गुरतेज सिंह (20) 12वीं कक्षा में पढ़ता था। उसकी तरसेम सिंह पुत्र रती राम निवास खनौरी से गहरी दोस्ती थी व वह दोनों अक्सर इकट्ठे ही रहते थे। बुधवार शाम को वह अपने दोस्त के पास गया था, लेकिन देर शाम तक भी घर वापस नहीं लौटा। वह अपने पुत्र की तलाश में उसके दोस्त तरसेम सिंह के घर की तरफ गया, जब वह तरसेम सिंह के घर के नजदीक पहुंचा तो रास्ते में कुछ युवक उसके पुत्र गुरतेज सिंह, उसके दोस्त तरसेम सिंह व शमसेर सिंह उर्फ शेरू पुत्र बलवीर सिंह निवासी खनौरी को घेर कर खड़े थे। युवकों में से किसी ने आवाज लगाई कि तुम बुलेट मोटरसाइकिल के पटाखे बजाते तो आज तुम लोगों को जिदा नहीं छोड़ेंगे। उसके पुत्र सहित अन्य दोनों दोस्तों की लक्खू सिंह पुत्र बलकार सिंह, सुखचैन सिंह उर्फ चैनी, रवि पुत्र रामफल, संदीप उर्फ लहोरा पुत्र गुरनाम सिंह, दीपू पुत्र रूलदू, लाडी, मिट्ठा, डीसी पुत्र भोला राम, पकौ़ड़ी पुत्र बलकार सिंह निवासी खनौरी उनसे मारपीट कर रहे थे। इसी दौरान इनमें से एक ने अपने हाथ में पकडी़ तेजधार हथियार किरच से उसके पुत्र गुरतेज सिंह की गर्दन में एक के बाद एक कई प्रहार किए, जिससे खून से लथपथ हुआ गुरतेज वहीं सड़क पर गिर गया, जिसे देखकर सभी युवक मौके से फरार हो गए। गुरतेज बेहोश हो गया, जिसे तुरंत उन्होंने अस्पताल पहुंचा व फिर अमर अस्पताल पटियाला ले जाकर भर्ती करवाया, लेकिन इलाज दौरान गुरतेज की मौत हो गई। एसएचओ खनौरी इंस्पेक्टर बलजीत सिंह ने बताया कि गुरतेज के पिता के बयानों के आधार पर उक्त नौ युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है।

सूचना मिलने डीएसपी मूनक कुलदीप सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उनका रोष शांत न हुआ व प्रदर्शनकारियों मे आरोपितों की गिरफ्तारी न होने तक धरना जारी रखने का एलान किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.