आप को छोड़कर शिअद संयुक्त में शामिल हुए नौजवान
शिरोमणि अकाली दल संयुक्त के नेता परमिदर सिंह ढींडसा की चुनाव मुहिम के तहत गांव बलरां के आम आदमी पार्टी के नेता जगतार सिंह की अगुआई में नौजवानों ने शिअद संयुक्त का दामन थामा।

संवाद सूत्र, मूनक (संगरूर) : शिरोमणि अकाली दल संयुक्त के नेता परमिदर सिंह ढींडसा की चुनाव मुहिम के तहत गांव बलरां के आम आदमी पार्टी के नेता जगतार सिंह की अगुआई में नौजवानों ने शिअद संयुक्त का दामन थामा। नौजवानों का शामिल होने पर स्वागत करते परमिदर सिंह ढींडसा ने कहा कि आम आदमी पार्टी से राज्य के विकास की कोई उम्मीद नहीं की जा सकती है। लोग पार्टी की सच्चाई को जान चुके हैं। पंजाब में आप का कोई आधार नहीं बचा, क्योंकि लोग अच्छी तरह से जानते हैं कि गत पांच वर्षों से हलके का विकास किसने करवाया है। आम आदमी पार्टी छोड़कर शामिल हुए जगतार सिंह ने कहा कि वह आप द्वारा किसी प्रकार का विकास कार्य न करवाने से दुखी होकर संयुक्त में शामिल हुए हैं। इस मौके पर कुलदीप सिंह, लवप्रीत सिंह, अमरीक सिंह, गांधी सिंह, सतपाल सिंह, मेहर सिंह, सतगुर सिंह आदि मौजूद थे।
Edited By Jagran