मजदूरों ने बीडीपीओ से मसले हल करने की गुहार लगाई
मजदूरों के जरूरी मुद्दों के हल के लिए गांव सलेमगढ़ के खेत मजदूर बीडीपीओ कार्यालय मूनक एट अनदाना में प्रतिनिधिमंडल लेकर मिले।

संवाद सूत्र, मूनक (संगरूर)
मजदूरों के जरूरी मुद्दों के हल के लिए गांव सलेमगढ़ के खेत मजदूर बीडीपीओ कार्यालय मूनक एट अनदाना में प्रतिनिधिमंडल लेकर मिले। पंजाब खेत मजदूर यूनियन के राज्य कमेटी सदस्य हरभगवान सिंह मूनक ने कहा कि भारत सरकार ने पेंडू रोजगार गारंटी एक्ट 2005 के तहत प्रत्येक मजदूर परिवार को 100 दिन काम देने की गारंटी की हुई है, लेकिन जरूरतमंद मजूदरों को काम नहीं दिया जा रहा। मनरेगा के तहत रजिस्टर मजदूरों के प्रत्येक पांच वर्ष के बाद नए जॉब कार्ड जारी करने होते हैं, जो पंचायत व मनरेगा सचिव द्वारा जारी नहीं किए जा रहे। मजदूरों द्वारा किए काम की हाजिरी भी जॉब कार्ड पर नहीं लगाई जा रही। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि वर्ष 1975 में सलेमगढ़ के 26 मजदूर परिवारों को सरकार द्वारा प्लाट अलॉट किए गए थे। इनके इंतकाल भी संबंधित परिवारों के नाम पर दर्ज हैं, लेकिन उनका कब्जा बीडीपीओ मूनक द्वारा मजदूरों को अब तक नहीं दिया गया। ऐसे में गांव के कुछ जमींदार परिवार जमीन के टुकड़े पर नाजायज कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसे रोका जाए। प्रतिनिधिमंडल ने आवेदन भरकर 100 दिन के काम की मांग की। बीडीपीओ द्वारा उक्त मुद्दे जल्द हल करने का आश्वासन दिया गया। मौके पर परमजीत कौर, करनैल कौर व अंतो कौर मौजूद थे।
Edited By Jagran