Move to Jagran APP

आधे घंटे की बरसात से पानी-पानी हुआ दिड़बा, पॉवरकाम का दफ्तर भी जलमगन

दिड़बा इलाके में बरसात के कारण कई जगहों पर जलभराव की स्थिति का सामना करना पड़ा। स्थानीय पॉवरकाम का डिवीजन दफ्तर भी बारिश की वजह से झील का रूप धारण कर गया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 11 Aug 2020 10:24 PM (IST)Updated: Tue, 11 Aug 2020 10:24 PM (IST)
आधे घंटे की बरसात से पानी-पानी हुआ दिड़बा, पॉवरकाम का दफ्तर भी जलमगन
आधे घंटे की बरसात से पानी-पानी हुआ दिड़बा, पॉवरकाम का दफ्तर भी जलमगन

संवाद सूत्र, दिड़बा (संगरूर) : भले ही इस बार मानसून ने समय पर दस्तक दी, लेकिन सावन में अधिक बरसात न होने के कारण गर्मी का प्रकोप दिनों दिन बढ़ रहा है। मंगलवार को जिले में आधे घंटे में 20.2 एमएम बरसात हुई। दिड़बा इलाके में बरसात के कारण कई जगहों पर जलभराव की स्थिति का सामना करना पड़ा। स्थानीय पॉवरकाम का डिवीजन दफ्तर भी बारिश की वजह से झील का रूप धारण कर गया। दोनों सब डिवीजन कार्यालयों में बिल भरने वाले लोगों को पानी से होकर गुजरना पड़ता है। ग्राहकों को बिल भरने के लिए खिड़की तक चप्पल उतारकर जाना पड़ता है। कई वर्षो से लोग झेल रहे परेशानी

prime article banner

यह मुसीबत अब की नहीं, बल्कि कई वर्षो से लोगों को परेशान कर रही है। हर वर्ष सावन महीने में पॉवरकाम कार्यालय पानी से भर जाता है, लेकिन किसी भी अधिकारी व प्रशासन द्वारा इस समस्या को हल करने की कोशिश नहीं की गई है। बारिश की वजह से कंट्रोल रूम में पानी भर जाने का खतरा बना रहता है, अधिक बारिश होने पर कंट्रोल रूम में बिजली सप्लाई बंद करनी पड़ती है। सड़कें ऊंची होने से ग्रिड में घुसता है पानी: एक्सईएन

पावरकाम के एक्सईएन डिवीजन दिड़बा मनीश कुमार जिदल से बात की तो उन्होंने कहा कि ग्रिड कांप्लेक्स के आसपास की सड़कें ऊंची होने से राष्ट्रीय मार्ग का पूरा पानी ग्रिड में घुस जाता है। इस संबंधी कर्इं बार उच्च अधिकारियों व पटियाला कार्याल्य में भी शिकायत की जा चुकी है। दिड़बा के कई वार्डों में भरा पानी

दिड़बा के कई वाडों में भी पानी जमा होने से लोगों के लिए बरसात आफत बन गई। धौला पत्ती में बाहरी फिरनी ऊंची होने के कारण भीतर की गलियों में बरसात के पानी की निकासी सही ढंग से नहीं हो पा रही है। गलियों में पानी जमा हो जाता है। नंबरदार हरभजन सिह ने कहा कि नगर पंचायत द्वारा पानी की निकासी का प्रबंध सही नहीं किया गया है। जरा सी बरसात के कारण गलियां पानी से भर जाती है व पानी लोगों के घरों में दाखिल हो जाता है। इस जलभराव के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस संबंधी नगर पंचायत के प्रधान बिट्टू खान ने कहा कि पानी की निकासी के लिए जल्द ही उचित कदम उठाए जाएंगे। पानी की निकासी करवाई जाएगी। अनुसूचित जाति के परिवार ने लगाई मदद की अपील

हलके के गांव मौंड़ा में एक अनुसूचित जाति के परिवार की महिला मनजीत कौर ने बताया कि बारिश के दिनों में उसके घर में पानी भर जाता है। उसे व उसकी चार लड़कियों तथा एक बेटे को परेशानी झेलनी पड़ती है। बच्चों की मदद से वह आए दिन बरसात का पानी बालटियों से बाहर निकालती है। छत के बाले व गार्डर बुरी तरह से सेम की चपेट में आ गए है, जो किसी भी समय नीचे गिर सकते हैं, जिससे उनकी जान को खतरा है। उसने बताया कि बारिश से उसकी छत लगातार टपकती रहती है। रात भर वह छत से टपकते पानी से परेशन रहते हैं। मनजीत ने सरकार से नया मकान बनाने के लिए मदद की अपील की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.