Move to Jagran APP

सुंदर मुंदरिये हो..के गीतों से महके शिक्षा संस्थानों के गलियारे

लाइफ गार्ड संस्था द्वारा लोहड़ी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 13 Jan 2022 06:17 PM (IST)Updated: Thu, 13 Jan 2022 06:17 PM (IST)
सुंदर मुंदरिये हो..के गीतों से महके शिक्षा संस्थानों के गलियारे
सुंदर मुंदरिये हो..के गीतों से महके शिक्षा संस्थानों के गलियारे

जागरण संवाददाता, संगरूर/लहरागागा/अमरगढ़/अहमदगढ़ : लाइफ गार्ड संस्था द्वारा लोहड़ी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। संस्था के छात्रों द्वारा पंजाबी सभ्याचारक गीत, भांगड़ा, गिद्धा इत्यादि प्रस्तुत कर सभी को मिलकर त्योहार मनाने की प्रेरणा दी। संस्था के डायरेक्टर डा. सुखविदर सिंह ने कहा कि लोहड़ी का दिन प्रण करने का दिन है। संस्था के डा. चरनजीत सिंह उडारी, सहारा के चेयरमैन सरबजीत सिंह रेखी व डा. दिनेश ग्रोवर ने सभी को बधाई देते रेवड़ी व मूंगफली वितरित की। इस मौके प्रिसिपल डा. जया रानी, परविदंर कौर, प्रिसिपल हरिदर सिंह, प्रिसिपल सतिदर कौर, प्रिसिपल सिमरनजोत कौर, प्रिसिपल मनिदरपाल सिंह, सुपरडेंट नरिदर सिंह, अकालजोत कौर, काका सिंह, इरान आदि स्टाफ सदस्यों ने धूनी जलाकर माथा टेका।

loksabha election banner

उधर, आसरा इंटरनेश्नल स्कूल के आंगन में धुन्नी जलाकर लोहड़ी मनाई गई। इसमें करीब 100 से अधिक अध्यापकों ने शिरकत की। प्रोग्राम में डा. आरके गोयल चेयरमैन, डा. केश्व गोयल एमडी व अंजू गोयल मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए। प्रोग्राम की शुरुआत लोहड़ी जलाकर माथा टेकने से हुई। प्रिसिपल उर्मिला अतरी ने सभी को लोहड़ी की बधाई दी। पश्चात बेटियों की लोहड़ी बनाने संबंधी सभ्याचारक प्रोग्राम पेश किया गया। डा. केश्व गोयल ने कहा कि त्योहार सभी के सांझे होते हैं। प्रो. बी एल गोहल, प्रो. विकास गोयल, दुर्गेश गोयल, गीतांश गोयल, वरिदर गोयल व विसाखा गोयल मौजूद थे।

संगरूर के साधु आश्रम सर्वहितकारी विद्या मंदिर संगरूर में लोहड़ी का त्योहार श्रद्धापूर्वक मनाया गया। प्रधान अमृतलाल गर्ग, प्रबंधक रमेश शर्मा, राकेश गुप्ता ने विशेष तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम की शुरुआत प्रबंध समिति सदस्यों व स्टाफ़ सदस्यों द्वारा लोहड़ी पूजन करके की। स्टाफ़ सदस्यों ने बोलियां व गीत प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्या सुषमा वालिया ने सभी को लोहड़ी की बधाई देते हुए कहा कि लोहड़ी का त्योहार सभी लोग उत्साह के साथ मानते हैं।

लहरागागा के श्री गुरु गोबिद सिंह इंटरनेश्नल स्कूल झलूर में समूह स्टाफ सदस्यों व छात्रों द्वारा लोहड़ी मनाई गई। नर्सरी से लेकर दसवीं कक्षा तक के छात्रों द्वारा विभिन्न आनलाइन कविताएं, गीत, पोस्टर बनाकर पेश किए। प्रिसिपल शशी शर्मा ने कहा कि लोहड़ी का शब्द लकड़ी व रेवड़ी से मिलकर बना है जिसका अर्थ लोहड़ी बनता है। मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन नवी तुली व मैनेजिग डायरेक्टर संजय गर्ग ने सभी को बधाई दी।

अकादमिक हाईटस स्कूल खोखर में चेयरमैन संजय सिगला, प्रिसिपल विजय आनंद की अगुवाई में त्योहार मनाया। छात्रों ने डांस, कविताएं व कलाकारी की आनलाइन नुमाइश की। समूह स्टाफ को रेवड़ी व गच्चक बांटी गई। अहमदगढ़ में लोहड़ी के पर्व पर शहर में खूब रौनक रही। दिन में नौजवानों, लड़कियों तथा औरतों ने पतंग उड़ाकर खूब मजा लिया। आज गोल्डन लेडीज क्लब की चेयरमैन सीमा गर्ग,प्रधान ज्योति हिद की अगुवाई में महिलाओं ने पतंगबाजी का मुकाबला कर नौजवानों को पछाड़ दिया। गोल्डन लेडीज क्लब की महिलाओं ने भांगड़ा, गिद्धा डालकर लोहड़ी का खूब आनंद लिया। इस अवसर पर शैली सिगला, शैलजा, सोनू पुरी, मंजू सचदेवा, अंजू कोड़ा, पलवी गर्ग, रजनी मितल, नीना मितल, नीलू मितल, रिशु गोयल, मिनाक्षी मौजदू थे। उधर, अमरगढ़ के दशमेश माडल स्कूल बागड़ियां में प्रिसिपल अशविदर कुमार दानी की अगुर्वाइ में लोहड़ी का त्योहार मनाया गया। स्कूल बंद होने के चलते घर पर बैठकर आनलाइन तरीके से प्रोग्राम आयोजित किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.