स्टेट फैमिली जोन ने मनाया दिवाली समागम
स्टेट फैमिली जोन ने दिवाली समागम करवाया। संस्था के सदस्यों ने किया जागरूक।

संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) :
स्टेट फैमिली जोन ने दिवाली समागम करवाया। संस्था के अध्यक्ष खुशविंदर गर्ग व चेयरमैन गोपाल गोयल के नेतृत्व में करवाए गए कार्यक्रम में स्टेट फैमिली के जन्म से जुड़े परिवारों ने भाग लिया। इस मौके पर पंच्युअलटी अवार्ड राजेश गर्ग को व बेस्ट कपल का अवार्ड चंद्रमोहन गर्ग और उनकी पत्नी को दिया गया। बेस्ट चाइल्ड अवार्ड कविश सिगला को दिया गया। आइपीपी राजन सिगला को उनके अध्यक्षता के कार्यकाल के दौरान किए कार्यों को लेकर विशेष तौर पर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर प्रधान खुशविंदर गर्ग ने बताया कि स्टेट फैमिली जोन की तरफ से प्रत्येक समागम एक परिवार के तौर पर ही मनाया जाता है। दिवाली के समागम पर फैमिली के यहां आने का स्वागत करते हैं। सचिव संजीव गोयल, खजांची हरीश गोयल, प्रोजेक्ट चेयरमैन प्रमोद होडला, इंजीनियर राजेश गर्ग की तरफ से अपना काम बखूबी के साथ किया गया।
इस मौके पर संजय बंदलिश, आरके गोयल, विकास गोयल,गौरव होडला, सुरिदर सिगला, हितेश ईटीओ, प्रवीण बिट्टू, अमन गुप्ता, अश्वनी कांसल, कृष्ण आदि उपस्थित थे।
अनार चलाकर नहीं खाकर मनाए दिवाली
संवाद सहयोगी, अहमदगढ़ :
अहमदगढ़ स्पोर्ट्स क्लब एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा प्रधान अरविद सिंह मावी व महामंत्री बूटा शर्मा की अगुआई में ग्रीन दिवाली मनाने संबंधी बैठक की। प्रधान मावी ने कहा कि पटाखे चलाने से निकलने वाली जहरीली गैसों से दमे के मरीजों को बहुत मुश्किल होती है। दूसरा आग लगने का भी खतरा रहता है। ऐसे में इस वर्ष संस्था द्वारा अनार चलाकर नहीं, अनार खिलाकर मिशन चलाकर गरीब परिवारों को पटाखों की जगह अनाज व फल देकर मदद की जाएगी। नए कपड़े व पौधे बांटकर ग्रीन दीवाली मनाई जाएगी। इस अवसर पर बूटा शर्मा ने कहा कि त्योहार को मनाने का मकसद एक दूसरे से खुशी सांझी करना है। इस अवसर पर रमनदीप चाहल, हरीश वर्मा, दीपक शर्मा, गुरजीत सिंह लंबर, गुरमीत सिंह, विशाखा सिंह थिद, रोकी चीमां आदि मौजूद थे।
Edited By Jagran