दिव्यांगजन वोटरों के लिए अलग पहचान चिन्ह होंगे जारी
डिप्टी कमिश्नर संगरूर रामवीर द्वारा 12वें राष्ट्रीय वोटर दिवस पर जिले के दिव्यांगजन वोटरों के लिए अलग पहचान चिन्ह जारी किया गया।

जागरण संवाददाता, संगरूर
डिप्टी कमिश्नर संगरूर रामवीर द्वारा 12वें राष्ट्रीय वोटर दिवस पर जिले के दिव्यांगजन वोटरों के लिए अलग पहचान चिन्ह जारी किया गया। इसके तहत जिला प्रबंधकीय परिसर में दिव्यांग वोटरों के पर्सनज विद डिस्एबेलिटी के लिए आइडेंटी मार्क यानि पहचान चिन्ह लगाए गए। डीसी रामवीर ने कहा कि यह सम्मान चिन्ह दिव्यांग लोगों के सम्मान के लिए दिया गया है, जो जिले के करीब 6600 से अधिक दिव्यांग वोटरों को जारी होगा। इसके अलावा चुनाव के दिन बूथ पर दिव्यांग वोटरों की सुविधा के लिए रैंप, व्हील चेयर व हेल्पर तैनात किए जाएंगे। डीसी रामवीर ने बताया कि कोरोना के मद्देनजर बचाव हेतु सामाजिक दूरी, मास्क, सैनिटाइजर, शेड, पानी, शौचालय का भी विशेष प्रबंधन होगा। उन्होंने वोटरों से अपील की कि वह अधिक से अधिक वोट डालकर अपने नागरिक होने का फर्ज अदा करें। एडीसी अनमोल सिंह धालीवाल, एडीसी शहरी विकास लतीफ अहमद, जिला समाजिक सुरक्षा अफसर लवलीन वड़िग, तहसीलदार चुनाव विजय कुमार मौजूद थे। -------------- नौजवानों को बांटे पहचान पत्र
संवाद सूत्र, दिड़बा (संगरूर)
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लोगों को वोट के महत्व संबंधी जागरूक करने व लोकतंत्र की मजबूती के लिए राष्ट्रीय वोटर दिवस मनाया गया। इसमें एसडीएम राजेश शर्मा दिड़बा द्वारा नए बने नौजवान वोटरों को पहचान पत्र वितरित किए। एसडीएम ने बताया कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। इस बार 12 हजार के करीब नए वोटर शामिल हुए हैं, जो अपनी मर्जी की सरकार को चुनने के दावेदार बने हैं। उन्होंने नए नौजवानों को बधाई देते अपनी वोट का सही इस्तेमाल करने को प्रेरित किया। नौजवान सुमनवीर कौर, रिकी रानी, गुरसेवक सिंह, लाली सिंह, प्रेम सिंह, सीडीपीओ हरबंस सिंह, गुलाब सिंह, लक्खा सिंह मौजूद थे।
Edited By Jagran