संवाद सहयोगी, संगरूर :
पंजाब सरकार गांव में स्वच्छता प्रदान करने लिए जिले में मानसून से पहले 676 छप्परों की सफाई करवाई जा चुकी है। थापर मॉडल के मुताबिक 84 छप्परों का नवीनीकरण करने के लिए 2 करोड़ 90 लाख 33 हजार रूपये खर्च किए गए हैं। ताकि बारिश के पानी को संभालकर इसे जरूरत मुताबिक इस्तेबाद किया जा सके। उक्त जानकारी डीसी रामवीर ने दी।
इसके अलावा 264 छप्परों में से गाद निकालकर गहरा किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि छप्परों की सफाई के काम में मनरेगा मजदूरों की मदद ली जा रही है। ताकि उन्हें रोजगार प्राप्त हो सके। छप्परों की सफाई से बीमारियों को फैलने से रोका जा सके। गहराई बढ़ाए जाने से छप्परों की गंदगी व बदबू से लोगों को छुटकारा मिलेगा। वहीं बरसात में गलियों व नालियों का गंदा पानी घरों में दाखिल होने से लोगों को निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास व पंचायत विभाग के अधिकारियों को हिदायत की है कि बाकी छप्परों की गाद निकालकर इन्हें गहरा किया जाएगा।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!
संगरूर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे