Move to Jagran APP

काला कच्छा गिरोह के सरगना समेत 11 आरोपित पुलिस ने धरे

संगरूर पुलिस ने गैंगवार दुश्मनी चोरी लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले विभिन्न गिरोह के 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Published: Wed, 22 Sep 2021 05:03 PM (IST)Updated: Wed, 22 Sep 2021 05:03 PM (IST)
काला कच्छा गिरोह के सरगना समेत 11 आरोपित पुलिस ने धरे
काला कच्छा गिरोह के सरगना समेत 11 आरोपित पुलिस ने धरे

संवाद सूत्र, संगरूर

loksabha election banner

संगरूर पुलिस ने गैंगवार, दुश्मनी, चोरी, लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले विभिन्न गिरोह के 11 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इनमें काला कच्छा गिरोह का सरगना भी शामिल है जोकि माछीवाड़ा (लुधियाना) का रहने वाला है जबकि उसके साथियों की तलाश की जा रही है

मध्यप्रदेश से अवैध तौर पर असलहा तैयार करके बेचने वालों को दबोचने के लिए भी कार्रवाई आरंभ कर दी है। पुलिस ने आरोपितों से असलहा, सोने-चांदी के जेवर, दो पहिया वाहन, नकदी इत्यादि बरामद की है। आरोपितों के खिलाफ विभिन्न पुलिस स्टेशनों में केस दर्ज कर अगली कार्रवाई आरंभ कर दी है। आरोपित घरों में कपड़ा बेचने के बहाने दाखिल होते थे व फिर रेकी करके चोरी व लूट की वारदात को अंजाम देते थे।

एसएसपी स्वपन शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि इलाके में काला कच्छा गैंग पिछले कुछ समय से सरगर्म था। इस गिरोह के एक सदस्य को काबू कर लिया गया है। यह गैंग दिन के समय कपड़े बेचने वाला बनकर गली-मोहल्लों में सुनसान घरों की रेकी करता है। फिर रात के समय घर में दाखिल होकर लूट व चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। गिरोह के सरगना अनवर कुमार निवासी इंद्रा बस्ती माछीवाड़ा को पुलिस ने काबू कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपित ने बताया कि वह थाना सदर धूरी अधीन जनपुर, चांगली व फरवाही गांव में कई घरों में वारदात को अंजाम दे चुका है। यह गैंग घरों से गहने चोरी करके होशियारपुर के कारोबारी को बेचते हैं। गिरोह के चार सदस्य शेखर उर्फ शंकर, दुग्गो, अविनाश व अंजू निवासी कांगड़ा (हिमाचल प्रदेश) को नामजद किया गया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।

--------------------

घर में की थी लूट की वारदात

15 सितंबर को धूरी के वार्ड नबंर-16 में रहने वाली कंचन गर्ग के घर पर पिस्तौल के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले मनदीप सिंह उर्फ बब्बू, लखवीर सिंह व सुधीर कुमार निवासी धूरी को गिरफ्तार किया है। घर में से एक लाख रुपये की नकदी, दस तोले सोने के जेवर लूटकर फरार हो गए थे। इनके पास से पुलिस ने एक पिस्तौल, गहने, मोटरसाइकिल व बाईस हजार रुपये की नकदी बरामद कर दी।

-------------------

मध्यप्रदेश से लाए असलहा समेत गिरफ्तार

धूरी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर धूरी के गांव मुल्लोवाल के तरणदीप सिंह तरनी, हरपाल सिहं घुग्गी, फतेहाबाद टोहाना के गुरविदर सिंह उर्फ गोदी व नरवाना के गड्डी निवासी अजय को दबोचा है। आरोपितों से पुलिस ने .32 बोर की पिस्तौल बरामद की है। पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपित मध्यप्रदेश से यह असलहा लेकर आए थे व अपने विरोधी गैंग को ठिकाने लगाने के लिए इसका इस्तेमाल करना चाहते थे। इनके खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज हैं। थाना छाजली में केस दर्ज किया गया है। इसके अलावा लोंगोवाल पुलिस ने जसविदर सिंह निवासी भम्माबद्दी, अजय उर्फ रोबिन निवासी संगरूर, सतगुर सिंह निवासी चट्ठे सेखवां को दबोचा। इनसे 315 बोर देसी कट्टा, पांच जिदा कारतूस व एक स्कूटर बरामद किया। थाना लोंगोवाल में इनके खिलाफ केस दर्ज किया गया। पूछताछ में सामने आया कि यह दोनों गिरोह मध्यप्रदेश से असलहा लेकर आते हैं। पुलिस ने असलहा बनाकर बेचने वाले पर भी शिकंजा करने के लिए कार्रवाई आरंभ कर दी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.