कार व बाइक की टक्कर में एक की मौत, एक घायल
धूरी से भट्टियां खुर्द को जाती सड़क पर कार व मोटरसाइकिल की टक्कर हो जाने से मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।

संवाद सूत्र, धूरी (संगरूर)
धूरी से भट्टियां खुर्द को जाती सड़क पर कार व मोटरसाइकिल की टक्कर हो जाने से मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाना सदर धूरी में दर्ज करवाई शिकायत में गुरमीत सिंह पुत्र साधू सिंह निवासी गरचा रोड बरनाला ने बताया कि उसका दोस्त बलराज सिंह निवासी कैरे थाना बरनाला व नरिदर सिंह निवासी भट्टियां खुर्द अपनी मोटरसाइकिल पर धूरी से भट्टियां खुर्द जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते एक कार चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए उन्हें टक्कर मार दी। इस हादसे में गंभीर चोट लगने के कारण बलराज सिंह की मौत हो गई, जबकि नरिदर सिंह का उपचार चल रहा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार चालक केशव सरूप के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ---------------
सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार की मौत
संवाद सूत्र, सुनाम उधम सिंह वाला (संगरूर) : सुनाम-खडियाल रोड पर हुए सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार नौजवान की मौत हो गई। अनाज मंडी पुलिस चौकी में तैनात सहायक थानेदार नाजर सिंह ने बताया कि सतगुर सिंह निवासी गांव रटोला मोटरसाइकिल पर सुनाम से गांव जा रहा था। खडियाल रोड पर स्थित पुराने मैरिज पैलेस के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने उसे टक्कर मार दी जिससे उसका सिर सड़क पर पटकने से मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में ले लेकर चालक माना सिंह निवासी जगतपुरा को गिरफ्तार कर लिया है।
Edited By Jagran