Move to Jagran APP

सरकारी स्कूल के पढ़े बच्चे अब होंगे स्मार्ट

संगरूर निजी स्कूलों की भांति अब सरकारी स्कूलों के बच्चे भी शानदार इमारतों का निर्माण किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 11 Jan 2020 11:23 PM (IST)Updated: Sat, 11 Jan 2020 11:23 PM (IST)
सरकारी स्कूल के पढ़े बच्चे अब होंगे स्मार्ट
सरकारी स्कूल के पढ़े बच्चे अब होंगे स्मार्ट

मनदीप कुमार, संगरूर : निजी स्कूलों की भांति अब सरकारी स्कूलों के बच्चे भी शानदार इमारतों व स्मार्ट कक्षाओं में पढ़ाई कर रहे हैं। सरकारी स्कूलों की इमारतों को रंग रोगन करके जहां खूबसूरत बना दिया गया है, वहीं कक्षाओं में भी एलईडी, प्रोजेक्टर लगाकर कक्षाओं अब स्मार्ट कक्षा में बदला जा चुका है। इतना ही नहीं, बल्कि सरकारी स्कूलों में पढ़ते वाले विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान से बाहर निकालने के लिए स्कूल परिसर में गणित पार्क, भूगोल पार्क, साइंस पार्क, हर्बल पार्क का भी निर्माण किया गया है, ताकि विद्यार्थी इन पार्को के माध्यम से ज्ञान ले सकें। स्कूलों की दीवारों पर हर विषय से संबंधित अहम जानकारी लिखी गई है, ताकि कक्षा से बाहर घूमते हुए भी विद्यार्थी ज्ञान से दूर न रहें। स्कूलों की इन बदलती नुहार के कारण लोगों को सरकारी स्कूलों प्रति मोह बढ़ रहा है और अब स्कूलों में बच्चों के दाखिले प्रति परिवारों की रुचि बढ़ रही है। जिला संगरूर में 364 स्कूलों को स्मार्ट स्कूल में तबदील किया जा रहा है, जिसके तहत 239 स्कूलों में कार्य संपन्न हो चुका है, जबकि 125 स्कूलों को स्मार्ट बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है। शिक्षामंत्री के हलके समेत जिले के कुल 1032 स्कूलों में से 763 स्कूलों को स्मार्ट स्कूल में तब्दील किया जाएगा।

loksabha election banner

फोटो फाइल: 1

स्कूल में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे

सरकारी स्मार्ट हाई स्कूल खेड़ी को स्मार्ट स्कूल में तबदील किया गया है। जहां विद्यार्थियों को स्मार्ट कक्षा में शिक्षा प्रदान की जाती है। चार कमरों को स्मार्ट कक्षा, कंप्यूटर लैब, ई-लैब बनाया गया है। किताबों को छोड़ विद्यार्थी स्मार्ट कक्षा में आधुनिक तरीके से पढ़ाई करते हैं। हर कक्षा के बच्चों को स्मार्ट कक्षा का समय दिया जाता है। विद्यार्थियों, स्टाफ सहित हर प्रकार की गतिविधि पर नजर रखे के लिए सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। स्कूल में विद्यार्थियों के खेलने के लिए मैदान, खूबसूरत पार्क, स्कूल का बेहद खूबसूरत मुख्य द्वार बनाया गया है। वाल पेंटिंग सहित पीलर पेंटिग की गई हैं। फोटो फाइल: 2

भूगोल पार्क से विद्यार्थी लेते हैं ज्ञान

स्कूल के प्रिसिपल कुलदीप सिंह भुल्लर की प्रेरणा सदका स्कूल में विद्यार्थियों को किताबी ज्ञान से हटकर ज्ञान देने के लिए भूगोल पार्क बनाया गया है, जिसमें विद्यार्थी कुल महादीप, बड़ा महादीप, गर्म मरुस्थल, बड़े देश, छोटे देश, सबसे गहरा समुंद्र, उच्च पर्वतीय इलाकों, कुल राज्य, केंद्रीय शासित प्रदेश, बड़ा राज्य, छोटा राज्य, कुल क्षेत्रफल, अधिक साक्षरता वाला का ज्ञान लेते हैं। साथ ही भूगोल पार्क में महादीप, हिद महा सागर, भारत का नक्शा इत्यादि बनाया गया है, जिसमें विद्यार्थियों को बेहद आकर्षक अंदाज में शिक्षित किया जाता है।

फोटो फाइल: 3

गणित पार्क ने बनाया गणित को रौचक

सरकारी स्कूल छाजली को भी स्मार्ट स्कूल में तबदील किया गया है, जहां सबसे पहले गणित पार्क का निर्माण किया गया है। पार्क में गणित की प्राथमिक जानकारी कोण, त्रिकोण, शंकू, प्रिज्म इत्यादि बनाए गए हैं, वहीं गणित से संबंधित हर प्रकार के फार्मूले व गणित से संबंधी सामग्री दीवारों पर अंकित की गई है, यहां से विद्यार्थियों को बेहद आसान तरीके से गणित समझाया जाता है। सरकारी स्कूल बड़रूखां के प्रिसिपल अनिल कुमार ने बताया कि विद्यार्थी गणित के विषय से काफी भयभीत रहते थे, लेकिन गणित पार्क के माध्यम से उनकी रुचि गणित के प्रति बढ़ी है। इसके अलावा स्कूल में स्मार्ट कक्षाएं, वाल पेंटिग इत्यादि करवाई गई है। फोटो फाइल: 4

सरकारी प्राइमरी स्कूल रत्तोके की हर कक्षा कुछ कहती है

सरकारी स्मार्ट प्राइमरी स्कूल रत्तोके ने पंजाब ही नहीं बल्कि विदेशों तक अपना नाम रोशन किया है। स्कूल में स्मार्ट कक्षाएं, शानदार इमारत बनाई गई हैं। साथ ही सिगापुर से आई टीम ने स्कूल की हर कक्षा को नया रूप दिया गया है। हर कक्षा को अलग थीम से तैयार किया गया है। विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों प्रति प्रेरित करने के लिए वॉल पेंटिग बनाई गई है। स्कूल में विद्यार्थियों के दाखिले के लिए पहले से रजिस्ट्रेशन करवाई जाती है। स्कूल में स्कूली समय के बाद भी कक्षाएं लगाई जाती हैं। स्कूलों का स्मार्ट बनाने का युद्ध स्तर पर जारी प्रयास

जिला शिक्षा अफसर सुभाष चंद्र का कहना है कि जिले भर के स्कूलों को स्मार्ट स्कूलों में तबदील करने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। सरकारी स्कूलों को शानदार बनाया जा रहा है, ताकि लोग अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाने के लिए उत्सुक हों, साथ ही सुविधाओं को बेहतर बनाया गया है। स्मार्ट कक्षाओं ने पढ़ाई को बेहद रौचक बनाया है, जिसमें विद्यार्थी बेहद उत्सुकता से पढ़ाई करते हैं।

ग्राफ

ब्लाक मिडिल हाई सी.से कुल संपन्न कार्य बाकी

अहमदगढ़ 13 09 07 29 15 14

चीमा 12 12 14 38 28 10

धूरी 15 08 06 29 15 14

लहरागागा 10 14 11 35 18 17

मालेरकोटला-1 11 06 10 27 19 08

मालेरकोटला-2 12 07 07 26 14 12

मूनक 10 08 13 31 18 13

संगरूर-1 14 04 11 29 25 04

संगरूर: 2 14 05 11 30 24 06

शेरपुर 14 11 11 36 28 08

सुनाम:1 07 05 10 22 11 11

सुनाम: 2 12 08 12 32 24 08

कुल 144 98 123 364 239 125


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.