विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव अमले की हुई रिहर्सल
विधान सभा चुनाव दौरान जिला संगरूर के विभिन्न विधान सभा हलकों में तैनात किए जाने वाले चुनाव स्टाफ की विभिन्न स्थानों पर रिहर्सल करवाई गई।

जागरण टीम, सुनाम/लहरागागा : विधान सभा चुनाव दौरान जिला संगरूर के विभिन्न विधान सभा हलकों में तैनात किए जाने वाले चुनाव स्टाफ की विभिन्न स्थानों पर रिहर्सल करवाई गई। ऐसे में जिला चुनाव अफसर डीसी संगरूर रामवीर ने नई अनाज मंडी सुनाम व बाबा हीरा सिंह भट्ठल कालेज लहरा जाकर औचक निरीक्षण कर रिहर्सल का जायजा लिया। उन्होंने चुनाव स्टाफ को अपनी डयूटी पूरी तनदेही व ईमानदारी से निभाने की हिदायत की। डीसी ने कहा कि पहली रिहर्सल दौरान गैर हाजिर रहने वालों के खिलाफ चुनाव कमिशन की हिदायत मुताबिक कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर मास्टर ट्रेनरों द्वारा स्टाफ से संबंधित प्रीजाइडिग अधिकारियों, सहायक प्रोजाइडिग अधिकारियों व पोलिग अफसरों को वोटिग प्रक्रिया की बारीकियों संबंधी जानकारी दी। उन्होंने वोटरों से अपील की कि वह बगैर किसी दबाव, डर, लालच में आए वोट का इस्तेमाल करें। इस मौके बड़ी संख्या में चुनाव स्टाफ सदस्य व अधिकारी मौजूद थे।
Edited By Jagran