रेडक्रास में मल्टीपर्पज हाल का डीसी ने रखा नींव पत्थर
रेडक्रास वर्किंग वूमेन हास्टल बिल्डिग में मल्टीपर्पज हाल का निर्माण करने के लिए नींव पत्थर रखने की रस्म डीसी रामवीर व जिला रेड क्रास सोसायटी के चेयरपर्सन जसप्रीत कौर मान ने अदा की।

जागरण संवाददाता, संगरूर
रेडक्रास वर्किंग वूमेन हास्टल बिल्डिग में मल्टीपर्पज हाल का निर्माण करने के लिए नींव पत्थर रखने की रस्म डीसी रामवीर व जिला रेड क्रास सोसायटी के चेयरपर्सन जसप्रीत कौर मान ने अदा की। सचिव रेडक्रास केके मितल ने बताया कि दस लाख रुपये की लागत से तैयार हाल फस्ट एड ट्रेनिग सहित अन्य ट्रेनिगों के लिए लाभदायक साबित होगा।
जिला रेड क्रास सोसायटी समय- समय पर जरूरतमंद व गरीब लोगों की सहायता के लिए बनता योगदान डालने के लिए पहल से काम कर रही है। भविष्य में भी लोक भलाई के प्रयास जारी रहेंगे। इस मौके जसप्रीत कौर मान चेयरपर्सन रेड क्रास, एडीसी अनमोल सिंह धालीवाल, एडीसी लतीफ अहमद, सहायक कमिश्नर अमरिदर सिंह टिवाणा सहित समूह स्टाफ मौजूद था। जिला मजिस्ट्रेट ने प्लास्टिक के लिफाफों पर लगाई पाबंदी
जिला मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ राज ने धारा 144 तहत अपने अधिकारों का उपयोग करते हुए प्लास्टिक के लिफाफों को बनाने, स्टोर करने, बेचने व उपयोग पर पूर्ण पाबंदी के आदेश दिए हैं। इसके अलावा जिला मैजिस्ट्रेट ने कहा कि दुकानदारों द्वारा दुकान का सामान बाहर रखा जाता है व इस उपरांत गाड़ियों की पार्किंग करवाई जाती है। इसके अलावा ट्रैक्टर-ट्रालियों, भारी वाहनों आदि से सामान की लोडिग-अनलोडिग करवाई जाती है, जिससे आवाजाही व ट्रैफिक में विघ्न पड़ता है। उन्होंने सदर बाजार, फरवाही बाजार, हंडिआया बाजार व कच्चा कालेज रोड, पक्का कालेज रोड के दुकानदारों को अपना सामान हदूद में रखने व फोर व्हीलर के दाखिल होने का समय रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक होगा। इसके अलावा अन्य समय में वाहनों के दाखिले पर पूर्ण पाबंदी होगी। यह आदेश 18 मार्च तक लागू रहेंगे।
Edited By Jagran