Move to Jagran APP

ग्रुप क्लासिकल में डांसिग अकेडमी व स्वरंग कत्थक केंद्र प्रथम

कला केंद्र में करवाया गया तीन दिवसीय कार्यक्रम संपन्न हो गया। जागरण संवाददाता संगरूर संगरूर कला केंद्र के निर्देशक यश की अगुआई में 26वें सरदार

By JagranEdited By: Published: Mon, 23 Nov 2020 04:50 PM (IST)Updated: Mon, 23 Nov 2020 04:50 PM (IST)
ग्रुप क्लासिकल में डांसिग अकेडमी व स्वरंग कत्थक केंद्र प्रथम
ग्रुप क्लासिकल में डांसिग अकेडमी व स्वरंग कत्थक केंद्र प्रथम

जागरण संवाददाता, संगरूर : संगरूर कला केंद्र के निर्देशक यश की अगुआई में 26वें सरदार राजिदर सिंह जर्नलिस्ट यादगारी तीन दिवसीय बाल मेला धूमधाम से संपन्न हो गया। यह बाल मेला रंगशाला के कलाकार नवजोत गर्ग मीतू को समर्पित किया गया। बाल मेले में 400 बच्चे भाग लिए। समारोह के तीसरे दिन का उद्घाटन राम निवास शर्मा व संतोष गर्ग ने ज्योति प्रज्जवलित करके किया। लड़कियों के सोलो डांस फोक, डीयूट डांस, ग्रुप क्लासिकल के मुकाबले करवाए गए। लाकडाऊन की नीरसता के बाद बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। सभी प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मनमोह लिया। इस अवसर पर हरजिदर सिंह को थियेटर, संजय वर्मा को प्रैस फोटोग्राफर, प्रांजल बांसल को शूटिग व एडवोकेट सुमीर फत्ता को उनके द्वारा लिखी पुस्तक संगरूर देन एंड नाव के लिए सम्मानित किया गया।

loksabha election banner

प्रतियोगिता में हरदीप कौर, आजाद संधू, मुक्ता रत्नम सेतिया, कर्मजीत कौर व जतिदर गागा ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। मंच संचालन मुस्कान शर्मा व ब्रह्मजोत कौर, रिया गर्ग व मंशा अरोड़ा ने किया। समारोह में विधानसभा में विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे, जबकि गुरपिदर संधू ने प्रधानगी की। मुख्य अतिथि ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया। इस अवसर पर मानिक कांसल, अमित राज सिगला, परमिदर सिह पिंकी, अमनजोत सिंह जीटन विशेष अतिथि के तौर पर पहुंचे। कला केंद्र के प्रधान दिनेश एडवोकेट व महासचिव सुरिदर शर्मा ने सभी दर्शकों का धन्यवाद किया।

इस अवसर पर एडवोकेट रमित पाठक, प्रमोद गर्ग मोदी, रमन गर्ग, पूनम अग्रवाल, राजिदर शर्मा, विजय ढींगरा उपस्थित थे।

सोलो फोक डांस (लड़कियां) तीन से पांच वर्ष आयु वर्ग में एंजलप्रीत कौर ने पहला, रूहानिका ने पहला, जसनीत कौर ने दूसरा, अवनीत शर्मा ने दूसरा, छह से आठ वर्ष आयु वर्ग में धानवी सिगला, मियारा दत्त, कामाक्षी, रायशा शर्मा ने पहला, वन्या रैणा, कनिका, हनाया व मनासवी ने दूसरा, नौंवी से 11 वर्ष आयु वर्ग में मन्नत, लेहर शर्मा, डोलसी हसीजा, हर्षिता गोयल ने पहला, शहरनूर कौर, धरती सैणी, मन्नत सिगला ने दूसरा स्थान, 12-14 वर्ष वर्ग में आरजु खान, यचिना जख्मी, सुकृति ने पहला, आंचल अरोड़ा व तनवी कौर ने दूसरा, 15-17 वर्ष वर्ग में इशिका, पलकीन ढिल्लो, नवनूर कौर ने पहला, तनवी सिगला, हिमानी ने दूसरा, ग्रुप क्लासिकल डांस में डांसिग अकेडमी, स्वरंग कत्थक केंद्र ने पहला स्थान हासिल किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.