Move to Jagran APP

भाई गुरदास ग्रुप के कालेज ने वेबिनार में बताया ऊर्जा का महत्व

इंजीनियरिग कॉलेज संगरूर ने नेशनल आडिटिग इंस्ट्रूमेंट्स फार एनर्जी आडिटिग का उपयोग थीम पर राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस को समर्पित एक राष्ट्रीय स्तर का वेबिनार आयोजित किया

By JagranEdited By: Published: Tue, 22 Dec 2020 11:43 PM (IST)Updated: Tue, 22 Dec 2020 11:43 PM (IST)
भाई गुरदास ग्रुप के कालेज ने वेबिनार में बताया ऊर्जा का महत्व
भाई गुरदास ग्रुप के कालेज ने वेबिनार में बताया ऊर्जा का महत्व

जागरण संवाददाता, संगरूर : भाई गुरदास ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, इलेक्ट्रिकल डिपार्टमेंट, इंजीनियरिग कॉलेज संगरूर ने नेशनल आडिटिग इंस्ट्रूमेंट्स फार एनर्जी आडिटिग का उपयोग थीम पर राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस को समर्पित एक राष्ट्रीय स्तर का वेबिनार आयोजित किया।

loksabha election banner

नामी संस्थानों की तरफ से करवाए इस वेबिनार में मुख्य भाषण डा. अरविद ढींगरा, कार्यकारी निदेशक एसटीईपी जीएनई लुधियाना ने किया। इंद्रप्रीत कौर सदस्य ईईई दिल्ली अध्याय ने विशेष वक्ता के रूप में भाग लिया। स्लाइट लोंगोवाल से डॉ मनप्रीत सिंह मन्ना पूर्व निदेशक एआईसीटीई एमओई ने अधिवेशन की अध्यक्षता की। वेबिनार का आयोजन डा. तनुजा श्रीवास्तव निदेशक बीजीआईईटी संगरूर, इंजी सिमरप्रीत सिंह प्रमुख इलेक्ट्रिकल विभाग की देखरेख व मनप्रीत सिंह एसोसिएट प्रोफेसर तथा इंजीनियरिग दीपेंद्र सिंह सहायक प्रोफेसर इलेक्ट्रिकल विभाग की टीम द्वारा किया गया। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिग विभाग के शिक्षकों के अलावा कॉलेज के अन्य विभागों के शिक्षकों व विभिन्न कालेजों के शिक्षकों ने वेबिनार में भाग लिया। वेबिनार में छात्रों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। संस्था के चेयरमैन डा. गुनिदरजीत सिंह जवधा ने आयोजकों को बधाई दी। इस समय बलजिदर कौर जवंधा सचिव व एमडी सुवरीत कौर जवंधा उपस्थित थीं। स्कूल में करवाया राष्ट्र भाषा संबंधी सेमिनार

अहमदगढ़ (संगरूर) : स्थानीय आनंद ईशर स्कूल में दो दिवसीय भाषा सेमिनार आयोजित किया गया। सेमिनार में राष्ट्रीय भाषा हिदी व मातृभाषा पंजाबी के विभिन्न विषयों पर विचार चर्चा की गई। स्कूल के डायरेक्टर करतार सिंह द्वारा समारोह का उद्घाटन करते हुए भाषा के प्रभावी शिक्षण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि हिदी एक मधुर व मिठास वाली भाषा है। जो देश में अधिकतर हिस्सों में आम बोली जाती है। सेमिनार में प्रभावी संचार साधन, कक्षा में शिक्षण पद्धतियां, आनलाइन टीचिग और छात्रों की भाषा प्रति रूचि जैसे विषयों पर चर्चा की गई। मंच संचालक विशाल तांगड़ी ने नई शिक्षा नीति 2020 पर विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर स्कूल की प्रशासक जगबीर कौर ग्रेवाल व प्रिसिपल चंद्रशेखर उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.