Move to Jagran APP

नौजवानों को करेंगे नशामुक्त, देंगे रोजगार : मान

नशेयां विरुद्ध लड़ांगे खेड्डां खेडांगे व पढ़ांगे नारे तले संगरूर पुलिस द्वारा रविवार को विभिन्न साइकिल क्लबों के सहयोग से साइकिल रैली निकाली गई।

By JagranEdited By: Published: Sun, 22 May 2022 06:04 PM (IST)Updated: Sun, 22 May 2022 06:04 PM (IST)
नौजवानों को करेंगे नशामुक्त, देंगे रोजगार : मान
नौजवानों को करेंगे नशामुक्त, देंगे रोजगार : मान

जागरण संवाददाता, संगरूर

loksabha election banner

नशेयां विरुद्ध लड़ांगे, खेड्डां खेडांगे व पढ़ांगे नारे तले संगरूर पुलिस द्वारा रविवार को विभिन्न साइकिल क्लबों के सहयोग से साइकिल रैली निकाली गई। रैली के जरिये पढ़ेगा पंजाब व यूथ एगेंस्ट ड्रग का संदेश दिया गया। रैली को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने झंडी देकर जीजीएस स्कूल संगरूर से रवाना किया। रैली में भगवंत मान की बहन मनप्रीत कौर, वित्तमंत्री हरपाल चीमा, विधायक नरिदर कौर भराज, आइजी पटियाला रेंज सुखविदर सिंह छीना, एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू, राईसीला के चेयरमैन डा. एआर शर्मा, उद्योगपति घनश्याम कांसल शामिल हुए। 14 से अस्सी वर्ष तक के 15,000 से अधिक साइकिल सवार बच्चे, महिला, पुरुष व बुजुर्गों ने भाग लिया।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि संगरूर के लोग पंजाब को नशामुक्ति का संदेश देने के लिए आज एकजुट हुए हैं। नशे की गिरफ्त में फंसे लोगों को नशा मुक्त करके उनके पुनर्वास का प्रबंध किया जाएगा। रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे, ताकि वह दोबारा नशे की दलदल में न फंसें।

एसएसपी संगरूर मनदीप सिंह सिद्धू ने नौजवानों को नशे के विरुद्ध प्रेरित करने के लिए साइकिल रैली का नेतृत्व करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान का धन्यवाद किया। रैली शुरू होने से पहले पंजाबी लोग गायक हरजीत हरमन ने दर्शकों का मनमोह लिया।

-------------------- शहर भर में संगठनों ने किया स्वागत

जीजीएस स्कूल से चली साइकिल रैली पटियाला बाईपास, वाल्मीकि चौक, पटियाला गेट बाजार, बड़ा चौक, सदर बाजार, छोटा चौक, धूरी गेट बाजार, बस स्टैंड रोड, महावीर चौक, पुलिस लाइन रोड से मस्तुआना साहिब व वापस महावीर चौक, धूरी रोड से सनराइस पैलेस पर पहुंचकर संपन्न हुई। सनराइज पैलेस में आयोजित समागम के दौरान साइकिल रैली में भाग लेने वाले साइकिल चालकों को सर्टिफिकेट वितरित किए गए। शहर भर में साइकिल रैली दौरान जगह-जगह पर साइकिल चालकों का स्वागत किया गया तथा रिफ्रेशमेंट का प्रबंध किया गया।

--------------------

जगविदर सिंह ने बढ़ाया उत्साह

बिना बाजू वाले इंटरनेशनल साइकिलिस्ट व आर्ट कलाकार पातड़ा के जगविदर सिंह ने विशेष तौर पर साइकिल रैली में भाग लिया। उन्होंने नौजवानों को नशे से दूर रहने का संदेश देते हुए कहा कि नशा अपने काम व हुनर को बेहतर बनाने का किया जाना चाहिए। आज नौजवान पीढ़ी नशे में अपनी जिदगी को बर्बाद कर रही है, जिस कारण परिवारों के हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं। लोगों को खुद नशे के खिलाफ आगे आना चाहिए।

-------------------

बांटे गए पौधे, हरियाली बढ़ाने की अपील जिला जंगलात अधिकारी डा. मोनिका यादव की अगुआई में जंगलात विभाग की ओर से सनराइस पैलेस में पौधों की स्टाल लगाई गई। साइकिल रैली में भाग लेने वाले हर व्यक्ति को पौधे वितरित किए गए, ताकि वह अपने घरों, खेत, व अन्य जगहों पर पौधारोपण करके उनकी संभाल करें। हरियाली को बढ़ाने का संदेश देते हुए लोगों से अपील की गई कि हर व्यक्ति अपने जीवन में कम से कम दस पौधे अवश्य लगाएं, ताकि लगातार प्रदूषित हो रहे वातावरण को बचाया जा सके व बिगड़ से पर्यावरण के संतुलन को संभाला जा सके। ---------------------

पुलिस व सिविल प्रशासनिक अधिकारियों ने लिया भाग:-

साइकिल रैली के दौरान आइजी पटियाला रेंज मुखविदर सिंह, एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू, डीसी जतेंद्र जोरवाल, अर्जुन अवार्डी पूर्व शूटर अवनीत कौर, अर्जुन अवार्डी एसपी पलविदर सिंह चीमा, अर्जुन अवार्डी हाकी खिलाड़ी राजपाल हुंदल, अर्जुन अवार्डी व पदमश्री सुनीता रानी, नेशनल शूटर डीएसपी पृथ्वी सिंह चहल, एडीसी वरजीत सिंह वालिया ने साइकिल रैली में समूह साइकिलों का नेतृत्व किया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.