Move to Jagran APP

लाभार्थियों को पहल के आधार पर मिले योजनाओं का लाभ : आशु

पंजाब के खुराक व सिविल सप्लाई मंत्री व चेयरमैन जिला शिकायत निवारण कमेटी की बैठक हुई।

By JagranEdited By: Published: Fri, 29 Oct 2021 10:09 PM (IST)Updated: Fri, 29 Oct 2021 10:09 PM (IST)
लाभार्थियों को पहल के आधार पर मिले योजनाओं का लाभ : आशु

जागरण संवाददाता, संगरूर :

loksabha election banner

पंजाब के खुराक व सिविल सप्लाई मंत्री व चेयरमैन जिला शिकायत निवारण कमेटी संगरूर भारत भूषण आशु ने जिला प्रबंधकीय परिसर संगरूर के बैठक हाल में कमेटी की पहली बैठक की। इस दौरान कैबिनेट मंत्री विजयइंद्र सिगला, विधायक धूरी दलवीर सिंह गोल्डी ने भी शिरकत की। बैठक के दौरान आशु ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा लोगों की भलाई के लिए चलाई गई स्कीमों को जमीनी स्तर पर प्रत्येक लाभार्थी तक पहुंचाया जाए, ताकि जरूरतमंद योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ ले सकें। उन्होंने कहा कि कमेटी का गठन करने का मुख्य मकसद सरकार व लोगों में राबता कायम करना है, ताकि उनकी समस्याएं दूर हो सकें। उन्होंने जिला शिकायत निवारण कमेटी के समूह गैरसरकारी सदस्यों से अपील की कि वह लोगों की मुश्किलों को लिखित रूप में कमेटी समक्ष पेश करें व उन्हें हल करना यकीनी बनाएं। उन्होंने जहां समूह विभागीय अधिकारियों को मुश्किलें हल करने को कहा, वहीं जिला प्रशासन की कारगुजारी पर संतुष्टि व्यक्त की।

भारत भूषण आशु ने बताया कि आटा दाल स्कीम के तहत दी जाती गेहूं राशन डिपुओं के जरिए योग्य व्यक्तियों को मुहैया करवाई जा रही है। सप्लाई में किसी भी अधिकारी व कर्मचारी की लापरवाही बर्दाशत नहीं की जाएगी। इसके लिए डिपो स्तर से लेकर जिला स्तर तक विजिलेंस कमेटियां बनी हैं, जो वितरण प्रणाली की पारदर्शिता को बरकरार रखती हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार युवाओं को नौकरी मुहैया करवाने के मौके प्रदान कर रही है। आगामी दो महीने में विभिन्न विभागों में बड़े स्तर पर भर्ती की जाएंगी। लोगों की मुश्किलें सुनने व हल करने के लिए कमेटी की प्रत्येक माह बैठक होगी। बैठक में डीसी रामवीर ने कैबिनेट मंत्री को जिला प्रशासन की तरफ से सरकार के विकास कार्य व लोगों तक सुविधाएं पहुंचाने का आश्वासन दिया।

विधायक दलबीर सिंह गोल्डी, राजिदर सिंह राजा बीरकलां चेयरमैन जिला योजना कमेटी संगरूर, दमन थिद बाजवा, अजैब सिंह रटोला, राहुलइंद्र सिंह, सीनियर कांग्रेसी नेता, कैबिनेट मंत्री विजयइंद्र सिगला के प्रवक्ता मेजर सिंह सेखों, एडीसी अनमोल सिंह धालीवाल, एडीसी विकास राजिदर सिंह बतरा, एसडीएम संगरूर अमरिदर सिंह टिवाणा, सहायक कमिश्नर जनरल चरणजोत सिंह, एसडीएम भवानीगढ़ प्रमोद सिगला, एसडीएम दिड़बा सिमरप्रीत कौर, एसडीएम सुनाम जसप्रीत सिंह, एसडीएम धूरी इशमित विजय सिंह, एसडीएम लहरा व मूनक नवरीत कौर सेखों, सिविल सर्जन डा. परमिदर कौर, आरटीए करणबीर सिंह छीना सहित कमेटी के गैर सरकारी सदस्य व विभिन्न पार्टियों के प्रवक्ता मौजूद थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.