Move to Jagran APP

बीडीपीओ दफ्तर के मुलाजिमों ने शुरू की हड़ताल

पेंडू विकास व पंचायत विभाग में मनरेगा कर्मचारी यूनियन पंजाब ने प्रदर्शन किया

By JagranEdited By: Published: Fri, 09 Jul 2021 10:10 PM (IST)Updated: Fri, 09 Jul 2021 10:10 PM (IST)
बीडीपीओ दफ्तर के मुलाजिमों ने शुरू की हड़ताल
बीडीपीओ दफ्तर के मुलाजिमों ने शुरू की हड़ताल

संवाद सूत्र, दिड़बा (संगरूर)

loksabha election banner

पेंडू विकास व पंचायत विभाग में मनरेगा कर्मचारी यूनियन पंजाब द्वारा मनरेगा के तहत होने वाले काम ठप कर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है।

ब्लाक विकास व पंचायत अफसर दिड़बा के कार्यालय के समक्ष लगे धरने पर बैठे रणधीर सिंह, जसवीर सिंह ने बताया कि नरेगा मुलाजिमों की भर्ती पारदर्शी तरीके से रेगुलर भर्ती के दौरान अपनाए जाते मापदंडो के मुताबिक हुई है। पिछली सरकार ने ठेका मुलाजिम वेलफेयर एक्ट 2016 पास किया था। इसके जरिए कई विभागों के मुलाजिम रेगुलर किए गए हैं। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने चुनाव से पहले कच्चे मुलाजिमों को पक्का करने का वादा किया था, लेकिन मनरेगा मुलाजिमों को अभी तक रेगुलर नहीं किया गया। इसके उलट मुलाजिमों की सेवाएं खत्म कर विभागों का निजीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मनरेगा मुलाजिमों ने बड़े स्तर पर गांव के विकास कार्यों को पूरा किया है। परंतु सरकार अपने वादों से मुकर रही है। इसके रोष में विकास कार्यों व कार्यालय काम मुकम्मल बंद किया गया है। उन्होंने कहा कि दस जुलाई को ठेका मुलाजिम संघर्ष मोर्च पंजाब के बैनर तले पंजाब में तीन स्थानों के नेशनल हाईवे जाम किए जाएंगे। इस मौके कुलदीप सिंह, बिक्कर सिंह, बलविदर सिहं, रमनप्रीत कौर, दलजीत कौर, बलजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

ड्राफ्ट्समैनों ने दफ्तरों का ठप किया कामकाज

जागरण संवाददाता, संगरूर : पंजाब ड्राफ्टसमैन एसोसिएशन जिला युनिट संगरूर व बरनाला ने यूटी मुलाजिम व पेंशनर्स ज्वाइंट फ्रंट के फैसले के मुताबिक राज्य के समूह विभागों, बोर्डों व कार्पोरेशन के ड्राइंग स्टाफ द्वारा दो दिवसीय कलमछोड़ हड़ताल के दूसरे दिन कार्यालय के काम का बायकाट किया। ड्राफ्ट्समैन एसोसिएशन के राज्य संगठक सचिव सतभूषण गर्ग, जिला प्रधान संदीप कपूर, जिला सचिव जगमीत सिंह ने कहा कि पंजाब सरकार की छठे पे-कमिशन की रिपोर्ट का मुलाजिमों को कोई लाभ नही है। मांग की कि बाकी वर्गों की तरह ड्राफ्ट्समैन के स्केल दिसंबर 2011 से लागू करने, पांचवे पे कमिशन की अनामलीज दूर करने, डिजाइन भत्ता, सवारी भत्ता, स्पेशल भत्ता, उप मंडल अफसर की तरक्की, ड्राफ्टसमैनों की नई भर्ती सहित छठे पे कमिशन के भत्तों में बढ़ोतरी की जाए, पे फैक्टर 3.01 करने का नोटिफिकेशन जारी किया जाए।

इस मौके पर जगदेश शर्मा, बलकार सिंह, संदीप कुमार, रण सिंह, सुखमिदर सिंह, हरलवलीन, हरदीप कौर, सुभाष कुमार, हरकेश कुमार, मनप्रीत सिंह, सरबजीत सिंह आदि उपस्थित थे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.