Move to Jagran APP

मूनक में गुंडागर्दी, चौकीदार को पीटकर किया अधमरा पुलिस बोली सुबह आकर शिकायत लिखवाना

मूनक शहर में आसपास के क्षेत्रों में गत कई दिनों से गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिल रहा है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 21 May 2022 04:34 PM (IST)Updated: Sat, 21 May 2022 04:34 PM (IST)
मूनक में गुंडागर्दी, चौकीदार को पीटकर किया अधमरा पुलिस बोली सुबह आकर शिकायत लिखवाना
मूनक में गुंडागर्दी, चौकीदार को पीटकर किया अधमरा पुलिस बोली सुबह आकर शिकायत लिखवाना

संवाद सूत्र, मूनक (संगरूर)

prime article banner

मूनक शहर में आसपास के क्षेत्रों में गत कई दिनों से गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिल रहा है। इसकी ताजा मिसाल शुक्रवार मध्यरात्रि उपरांत दुकानदारों की ओर से दुकानों की सुरक्षा हेतु रखे चौकीदार को मारने की नियत से किए गए हमले से स्पष्ट हो जाती है। पुराने बस स्टैंड से सरकारी सीनियर सेकेंडरीं स्कूल लड़के तक रखे गए चौकीदार गुरनाम सिंह को कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने मध्य रात्रि बुरी तरह से पीटकर अधमरा कर दिया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। शनिवार दोपहर तक भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से खफा चौकीदार के स्वजनों व दुकानदारों ने पुलिस के खिलाफ पुराने बस स्टैंड पर हाईवे को जाम कर दिया। लोगों ने पुलिस थाना मूनक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

बारू सिंह, जरनैल सिंह व सुरिदर सिंह ने बताया कि उनका पिता गुरनाम सिंह उक्त बाजार में चौकीदारी करते हैं। गत मध्यरात्रि कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उन पर जानलेवा हमला कर उन्हें अधमरा कर दिया, जिसकी सूचना उन्हें अन्य चौकीदार बलदेव सिंह व गुरजंट सिंह ने दी। जब वह अपने पिता को संभालने के लिए पहुंचे, तो उन्होंने इसकी सूचना थाना मूनक में देने की कोशिश की, लेकिन रात को थाने का गेट न खोले जाने के कारण रात के समय मुंशी को फोन पर इस घटना के बारे में बताया गया। उन्होंने फोन पर कहा कि आप लोग सुबह 10 बजे आकर रिपोर्ट दर्ज करवा देना, जबकि उनकी सुरक्षा हेतु रात मध्यरात्रि कोई भी पुलिस कर्मचारी नहीं आया। उन्होंने सरकारी अस्पताल मूनक में उसका उपचार कराने के बाद सुबह दुकानदारों को इस घटना के बारे में बताया। आक्रोश के चलते दुकानदारों व परिवार के सदस्यों ने सड़क जाम कार जमकर नारेबाजी की।

-----------------

थाने में पुलिस नफरी की कमी के कारण यह देरी हुई है। पीड़ित को इंसाफ मिलेगा। आरोपित जल्द पकड़े जाएंगे। -एसएचओ मूनक ------------------

विधायक गोयल के फोन पर मौके पर पहुंचे डीएसपी

हलका विधायक एडवोकेट बरिदर गोयल ने धरनाकारियों से फोन पर बात करते हुए तुरंत डीएसपी मूनक बलजिदर सिंह पन्नू को मौके पर भेजा। उन्होंने धरनाकारियों को विश्वास दिलाया कि आज ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस उपरांत परिवार के सदस्यों ने कहा कि अगर शाम पांच बजे तक आरोपितों को न पकड़ा गया तो वह अपनी पूरी बिरादरी व दुकानदार भाईचारे को साथ लेकर हमलावरों की गिरफ्तारी तक सड़क जाम करेंगे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.