संगरूर में कोरोना के 113 नए मरीज, दो मरीजों की मौत
जिला संगरूर में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को दो मरीजों की कोरोना से जहां मौत हो गई

जागरण संवाददाता, संगरूर : जिला संगरूर में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को दो मरीजों की कोरोना से जहां मौत हो गई, वहीं संगरूर में 86 व मालेरकोटला जिले में 27 नए कोरोना केस सामने आए हैं। जिला संगरूर में एक्टिव केसों की गिनती 555 व मालेरकोटला में 224 हो गए हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए पुलिस ने भी सख्ती बढ़ा दी है, जिसके तहत मालेरकोटला में दो व सुनाम में एक पैलेस मालिक के खिलाफ पुलिस ने कोरोना नियमों का पालन न करने पर केस दर्ज किया है। जिला संगरूर में मृतकों की गिनती 749 व मालेरकोटला में 187 तक पहुंच गई है। संगरूर में 138 व मालेरकोटला में नौ मरीज तंदुरुस्त हुए। जिला संगरूर के ब्लाक संगरूर में 37, धूरी में पांच, सुनाम में सात, कोहरियां में पांच, भवानीगढ़ में आठ, लोंगोवाल में चौदह, मूनक व शेरपुर में पांच-पांच, मालेरकोटला में तेरह, अमरगढ़ में छह, फतेहगढ़ पंजगराइयां में पांच अहमदगढ़ में तीन नए कोरोना केस पाए गए हैं। पैलेस मालिक व सहयोगियों पर केस
सुनाम : कोरोना महामारी की गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए सुनाम के जेबी रिजोर्ट में शादी समागम के दौरान क्षमता से अधिक गिनती में मेहमान जमा करने के आरोप में थाना चीमा पुलिस ने पैलेस मालिक व सहयोगियों के खिलाफ केस दर्ज किया। थानेदार जसवीर सिंह ने बताया कि उक्त रिजोर्ट में सात-आठ सौ मेहमान इकट्ठा किए गए थे, जबकि कोरोना महामारी के मद्देनजर जिला मजिस्ट्रेट ने क्षमता से आधा इकट्ठ करने की हिदायत जारी की है। पैलेस में क्षमता से अधिक मेहमान इकट्ठे किए गए। जहां न तो किसी ने मास्क पहने तथा न ही शारीरिक दूरी के नियम का पालन किया। इसके चलते पैलेस मालिक राजिदर कुमार उर्फ लीलू, सहयोगी मनोज कुमार उर्फ लाली व एक अन्य सहयोगी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। इसके अलावा थाना अमरगढ़ पुलिस ने दुकानदार मोहम्मद असलम निवासी मालेरकोटला के खिलाफ दुकान पर भीड़ जमा करने, मास्क न पहनने के आरोप तहत केस दर्ज किया। इसके अलावा नाइट कर्फ्यू दौरान बिना मास्क सड़क पर घूम रहे जसवीर सिंह निवासी बनभोरा के खिलाफ थाना अमरगढ पुलिस ने केस दर्ज किया। शुक्रवार को लगी 17947 वैक्सीन
जिला संगरूर में शुक्रवार को 17947 वैक्सीन डोज लगाई गई। शुक्रवार 7653 लोगों ने पहली, 10127 लोगों ने दूसरी व 167 ने बूस्टर डोज लगाई। जिले में अब तक 1397745 कुल डोज लग चुकी है, जिसमें 897580 ने पहली, 498269 ने दूसरी व 1896 ने बूस्टर डोज लगवाई हैं।
Edited By Jagran