Move to Jagran APP

शहीदी दिवस और किसानी संघर्ष को समर्पित सजाया नगर कीर्तन

नौजवान सेवा दल अमृतसर ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस और किसानी संघर्ष को समर्पित पांच प्यारों की अगुआई में नगर कीर्तन सजाया गया।

By JagranEdited By: Published: Wed, 24 Mar 2021 08:46 PM (IST)Updated: Wed, 24 Mar 2021 08:46 PM (IST)
शहीदी दिवस और किसानी संघर्ष को समर्पित सजाया नगर  कीर्तन
शहीदी दिवस और किसानी संघर्ष को समर्पित सजाया नगर कीर्तन

संवाद सूत्र, घनौली: नौजवान सेवा दल अमृतसर ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस और किसानी संघर्ष को समर्पित पांच प्यारों की अगुआई में नगर कीर्तन सजाया गया। नगर कीर्तन के प्रबंधक बाबा बलजिदर सिंह खालसा जी की अगुआई में सजाए नगर कीर्तन का घनौली इलाके में पहुंचने पर संगत ने स्वागत किया गया। गांव थली कलां,अलीपुर और घनौली की संगत ने पांच प्यारों को सिरोपा डालकर सम्मानित किया। बाबा बलजिदर सिंह खालसा ने कहा कि नगर कीर्तन अमृतसर से शुरू होकर पंजाब के विभिन्न कोनों से होता हुआ अगले पड़ाव के लिए आनंदपुर साहिब जाएगा। इस मौके पर बलजीत सिंह औलख पटियाला, हरभजन सिंह शेरगिल रूपनगर, अवतार सिंह लुधियाना, दर्शन सिंह लुधियाना, दविदर सिंह खन्ना, परविदर सिंह भाकियू कादियां महासचिव ब्लाक रूपनगर, सरपंच कुलवंत कौर थली कलां, गुरशरन सिंह अलीपुर, रखवाला सिंह, इंदरप्रीत सिंह अलीपुर, जशनजोत सिंह, दलजीत सिंह भुट्टों, बलविदर सिंह, हरचरन सिंह, हरशप्रीत सिंह, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रधान घनौली ज्ञान सिंह, जसबीर सिंह, कंवलजीत सिंह पाबला, शमशेर सिंह, अवतार सिंह, रजिदर सिंह, भाग सिंह, तेजपाल सिंह लांबा, प्रेम सिंह व टोनी भी उपस्थित थे। किसानों की समस्या का जल्द हल करें पीएम : राम गोपाल जागरण संवाददाता, भनुपली, (नंगल): किसी भी देश में आदोलन होना स्वभाविक है। आदोलन होते हैं और होते रहेंगे। सिस्टम में जब कभी कोई कमी आती है, तभी लोग आदोलन के लिए मजबूर होते हैं। फिर वह चाहे मजदूर हो या किसान हो। यह बातें बाहती महासभा के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल चौधरी ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि अपने जायज हक के लिए लड़ना सबका अधिकार है। प्रधानमंत्री ने अपने मंत्रियों के माध्यम से कृषि कानूनों के संबंध में किसानों की समज्ञया के समाधान की भरपूर कोशिश की, लेकिन नतीजा अभी भी जस का तस है। अब प्रधानमंत्री की इसमें सीधी दखलंदाजी की आवश्यकता है। किसान हमारे भाई व अन्नदाता हैं। देश का हर वर्ग किसान से जुड़ा हुआ है। यदि यह मामला सुलझ जाता है, तो प्रधानमंत्री की लोकप्रियता और बढ़ जाएगी। उन्होंने कहा कि विश्व भर में भारत की बरकरार लोकप्रियता को आच नही आनी चाहिए। ऐसे में किसानों के मसले के समाधान के लिए गंभीरता जरूरी है। इस मौके पर उनके साथ चौधरी पन्ना लाल, अमरीक सिंह पट्टी, सुरजीत सिंह नंगल, देस राज, बाम देव, सरपंच रमा कुमारी व पवन कुमार भी मौजूद थे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.