जागरण टीम, रूपनगर- कीरतपुर साहिब : कीरतपुर साहिब के निकट एक सड़क दुर्घटना में एक सैलानी की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप में जख्मी हो गए। एएसआइ बलवीर चंद ने बताया कि मंगलवार सुबह 4.30 बजे बूंगा साहिब के निकट एक सड़क हादसा हुआ है। मौके पर पुलिस पार्टी ने पहुंचकर देखा तो सड़क किनारे खड़े ट्रक में एक उत्तर प्रदेश नंबर की इनोवा गाड़ी टकराई हुई थी। इनोवा में सवार एक व्यक्ति की मौत मौके पर ही हो गई जबकि दो अन्य घायल अवस्था में थे। जिनको श्री आनंदपुर साहिब अस्पताल में लाया गया। जांच दौरान पाया गया के यह तीनों मित्र हैं और गाजियाबाद (उतर प्रदेश) से शिमला से शिमला घूमने जा रहे थे। इस दौरान जब यह कीरतपुर साहिब के निकट पहुंचे तो सड़क किनारे खड़े ट्रक में इनोवा कार की टक्कर हो गई। इनोवा में सवार गाजियाबाद के शास्त्री नगर (एसडी 493) के मोदित गर्ग पुत्र अतुल गर्ग (28 वर्ष) की मृत्यु हो गई। जबकि शास्त्री नगर के ही रहने वाले विभौर कौशिक पुत्र सुशील कौशिक व प्रखर भारद्वाज पुत्र मनदीप शर्मा घायल हो गए। एनएच पर सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत जागरण संवाददाता, नंगल: राष्ट्रीय उच्च मार्ग एक्सटेंशन 503 के रास्ते गाव अजौली के निकट सोमवार देर रात हुए सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई। जादला गाव विपन कुमार (39) पुत्र हरि नारायण मैहतपुर में ट्रैक्टर रिपेयर का काम करता था। सोमवार देर रात जब वह घर लौट रहा था कि अजौली गाव के निकट एक डेयरी के आगे हादसे का शिकार हो गया। एएसआइ बलवीर सिंह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। उसका शनिवार दोपहर बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿਚ ਖ਼ਬਰਾਂ ਪੜ੍ਹਨ ਲਈ ਇੱਥੇ ਕਲਿੱਕ ਕਰੋ!
रोपड़ में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे