बेला कालेज में मानवीय दायित्वों का पढ़ाया पाठ
रूपनगर के साथ लगते गांव बेला में स्थित अमर शहीद बाबा अजीत सिंह जुझार सिंह मेमोरियल कालेज में दो दिवसीय ट्रेनिग वर्कशाप करवाई गई।

संवाद सहयोगी, रूपनगर: रूपनगर के साथ लगते गांव बेला में स्थित अमर शहीद बाबा अजीत सिंह जुझार सिंह मेमोरियल कालेज में दो दिवसीय ट्रेनिग वर्कशाप करवाई गई। इस बारे प्रिसिपल डा. सतवंत कौर शाही ने बताया कि समय की मांग को मुख्य रखते हुए इस दो दिवसीय ट्रेनिग वर्कशाप का विषय वर्तमान मुद्दे व स्थिरता निर्धारित किया गया था। दो दिवसीयवर्कशाप में महाराष्ट्र के डा. श्रीहरि अशोक पिगले मुख्य वक्ता के रूप में शामिल हुए, जिन्होंने संस्थान के पाठ्यक्रम वातावरण व स्थिरता, मानवीय दायित्वों तथा पेशेवर नैतिकता से संबंधित मुद्दों को फोकस करते हुए शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया। उन्होंने समझाया कि किस प्रकार कोई शिक्षण संस्थान क्रास कटिग मुद्दों को फोकस करते हुए देश के लिए बड़ा योगदान डाल सकता है। उन्होंने बताया कि इस वर्कशाप के दौरान क्रास कटिग मुद्दों बारे जागरूकता बढ़ाने के लिए विद्यार्थियों व शिक्षकों को अलग अलग लक्ष्य भी दिए गए जिनमें वातावरण अध्ययन सहित मूल्यांकन व कमजोरी पर विश्लेषण, कम्युनिटी डवलपमेंट, स्वास्थ्य शिक्षा, नैतिक मूल के साथ साथ सामाजिक व आर्थिक समस्याओं को समझने व उनके संभावी समाधान की पहचान करना शामिल किया गया है। इससे पहले रिसोर्स पर्सन डा. ममता अरोड़ा ने सभी का स्वागत किया तथा पंजाब के स्थिरता वाले मुद्दों पर प्रकाश डाला। प्रिसिपल डा. सतवंत कौर शाही ने भी विभिन्न मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए सभी का धन्यवाद किया। आयोजन कमेटी के मेंबरों डा. कुलदीप कौर सहित डा. अनख सिंह तथा डा. नृपइंद्र कौर ने बताया कि इस वर्कशाप का लगभग 300 शिक्षकों व विद्यार्थियों ने लाभ उठाया है। वर्कशाप से समापन उपरांत कालेज प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष संगत सिंह लौंगिया सहित सचिव जगविदर सिंह पम्मी तथा मैनेजर सुखविदर सिंह विस्की ने सफल आयोजन के लिए बधाई दी ।
Edited By Jagran