Move to Jagran APP

रोशनी से जगमगाया शहर, जगह-जगह हुई दीपमाला

उत्तर प्रदेश विकास मंडल की ओर से श्री राम मंदिर में प्रधान खुशी राम की अध्यक्षता में श्री राम मंदिर निर्माण की भूमि पूजन अवसर पर दीप जलाकर खुशी का इजहार किया गया।

By JagranEdited By: Published: Thu, 06 Aug 2020 10:40 PM (IST)Updated: Fri, 07 Aug 2020 06:11 AM (IST)
रोशनी से जगमगाया शहर, जगह-जगह हुई दीपमाला
रोशनी से जगमगाया शहर, जगह-जगह हुई दीपमाला

जागरण संवाददाता, नंगल : उत्तर प्रदेश विकास मंडल की ओर से श्री राम मंदिर में प्रधान खुशी राम की अध्यक्षता में श्री राम मंदिर निर्माण की भूमि पूजन अवसर पर दीप जलाकर खुशी का इजहार किया गया। मंदिर प्रांगण में पूजा अर्चना करके दीपमाला करते हुए लड्डू का प्रसाद बाटा गया। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के प्रतिनिधियों कमल, भगीरथ, विक्त्रम, रवि कुमार, गया प्रसाद, शाम लाल, भगीरथ, विक्त्रम प्रसाद, रवि कुमार, गया प्रसाद, शाम लाल, राम हरक, रतिराम, संजू कुमार, शम्भर लाल व मंदिर की महिला मंडल सदस्याओं ने भगवान श्री राम का गुणगान करते हुए मंदिर निर्माण जल्द पूरा होने की कामना की।

prime article banner

शहर की अड्डा मार्केट में भी गणमान्य लोगों तथा विभिन्न संगठनों ने एकजुटता दिखाते हुए श्री राम मंदिर निर्माण का स्वागत दीप मालाओं से किया है। सिद्धी विनायक मंदिर शहीद भगत सिंह नगर में नंगल भाजपा अध्यक्ष राजेश चौधरी, आरएसएस के वरिष्ठ कार्यकर्ता डॉ. सत्यार्थी शर्मा, व्यापार मंडल के प्रधान टोनी सहगल, सोनू सैनी के अलावा अन्य कई लोगों ने भगवें पटके पहनकर अगाध श्रद्धा से प्रभु श्री राम को नमन किया। सभी ने सामूहिक रूप से देसी घी के दीप जलाए।

श्री सनातन धर्म सभा की ओर से शिव मंदिर मेन मार्केट में सभा के प्रधान रमेश गुलाटी की अध्यक्षता में विभिन्न मंदिरों लक्ष्मी नारायण मंदिर हनुमान मंदिर आदि में दीप मालाओं से खुशी का इजहार करते हुए कहा गया कि मंदिर निर्माण को लेकर राम भक्तों में अगाध खुशी पाई जा रही है। इस कार्यक्त्रम में संदीप शर्मा, जगमोहन शर्मा, सुधीर कुमार के अलावा रजिंदर राणा, युद्धवीर सिंह, रमेश शर्मा, मदन लाल, भूषण भल्ला, अजय शर्मा, सुखराम, रमन कुमार , युद्धवीर परमार, राकेश काला, राकेश कुमार शर्मा, कृष्ण कुमार, कृष्ण बुद्धि राजा, रवि कात ,सरित मलिक, गया प्रसाद यादव, रामपाल यादव, ललित मोहन, मनमोहन शर्मा , विकास शर्मा आदि भी मौजूद थे।

किलन ऐरिया में प्रगति शाखा के विद्यार्थियों ने शहर में विभिन्न स्थानों, चौराहों पर दीप जला कर श्री राम जन्म भूमि पूजन पर खुशी का इजहार किया। कार्यक्रम में भारत कौशल, आदित्य शर्मा, अभय कांत, आर्यन ने बताया कि उन्होंने शहर के आई ब्लाक चौक पर बुधवार रात्रि दीप जला कर शहर वासियों को श्री राम निर्माण को लेकर बधाई देते हुए प्रभु श्री राम के जयघोष लगाए। उन्होंने बताया कि सभी अपने जेब खर्च से दीप जलाने का कार्यक्रम तैयार किया। दीपमला करके मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के जयघोष लगाकर उत्साह बढ़ाया। हनुमान चालीसा के सवा लाख पाठ को दिया विश्राम--

फोटो 6 एनजीएल 09 में है।

श्री राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या से संकल्प लेकर आए नंगल के भक्तों ने शुरू हुए भूमि पूजन के उपलक्ष्य में रघुनाथ मंदिर रेलवे रोड में हनुमान चालीसा के सवा लाख पाठ कार्यक्त्रम को विश्राम दे दिया है। शोभा राणा तथा आरस राणा के अलावा एसएस कंवर, पवन शर्मा ने बताया कि वीर हनुमान जी के आगे सवा लाख हनुमान चालीसा के पाठ का कार्यक्त्रम शुरू किया गया था। प्रार्थना की गई थी कि वीर हनुमान जी श्री राम मंदिर निर्माण के रास्ते में आए तमाम विघ्न बाधाओं को दूर करें। इस लिए मंदिर के अंदर हनुमान चालीसा पाठ कार्यक्त्रम को विश्राम दिया गया है। दीप मालाओं से सजाए गए मंदिर में वीर हनुमान जी की विराट प्रतिमा के आगे मौजूद अन्य भक्तजनों में शामिल गुरदयाल सिंह, जेएस राणा, मंजू राणा, सुनीता राणा, बबीता शर्मा, सोनू, प्रेम, कृष्णा, संतोष, वीना रानी आदि ने गगन भेदी जयघोषों के बीच मंत्रोच्चारण करके रामलला के जयघोष लगाए।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.