Move to Jagran APP

विद्यार्थियों ने गिद्दा व भंगड़ा डाल मचाया धमाल

पंजाब इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में वार्षिक समागम पिप्सोनियन गूंज-2019 करवाया गया।

By JagranEdited By: Published: Mon, 09 Dec 2019 11:54 PM (IST)Updated: Tue, 10 Dec 2019 06:10 AM (IST)
विद्यार्थियों ने गिद्दा व भंगड़ा डाल मचाया धमाल
विद्यार्थियों ने गिद्दा व भंगड़ा डाल मचाया धमाल

संवाद सूत्र, चमकौर साहिब : पंजाब इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में वार्षिक समागम पिप्सोनियन गूंज-2019 करवाया गया। इसमें मुख्य मेहमान के बीडीपीओ परनीत कौर चाहल ने छात्रों को मेहनत और ईमानदारी से पढ़कर समाज में अच्छा इंसान बनने की प्रेरणा दी। विशेष मेहमान के रूप में पहुंचे डीएसपी सुखजीत सिंह विर्क ने बच्चों को अनुशासन में रहने के की प्रेरणा देते कहा कि बचपन में ग्रहण किए ही गुण जिदगी में मनुष्य को अहम मुकाम तक पहुंचाते हैं। समागम की शुरुआत चाहल, जीएसपी विर्क, संस्था के प्रधान गुरदेव सिंह अटवाल, उपप्रधान दर्शन सिंह बराड़, निदेशक शिदरपाल कौर अटवाल और जिला कबड्डी एसोसिएशन के प्रधान और प्रसिद्ध समाजसेवी दविदर सिंह बाजवा ने संयुक्त तौर पर ज्योति प्रज्वलित कर की । इस दौरान छात्रों ने शबद गायन किया। छात्रों द्वारा पेश किए सभ्याचारक कार्यक्रम के तहत केजी विग के छात्रों ने पर्यावरण और जानवरों की सुरक्षा के लिए बहुत सुंदर संदेश दिया। प्राइमरी विग की तरफ से नाच, कोरियोग्राफी, गिद्दा और भंगड़ा पेश करते दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित किया। इसी तरह सीनियर विग के छात्रों ने समाज में फैली बुराइयों पर चोट करते स्किटों और कोरियोग्राफी पेश करके एक अच्छा संदेश दिया। छात्रों की तरफ से पेश किए गिद्दा और भंगड़े ने विशाल पंडाल में बैठे स्त्रोतों को झूमने पर मजबूर कर दिया। समागम में विद्ययक, खेलों, धार्मिक और सभ्याचारक गतिविधियों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को आए मेहमानों और स्कूल की प्रबंधकी कमेटी और पीटीए मेंबरों की तरफ से सम्मानित किया गया। संस्था के प्रधान गुरदेव सिंह अटवाल और डायरेक्टर शिदरपाल कौर ने बताया कि संस्था को व्यापारीकरण की तरफ धकेलने की बजाए हम समाज में जरूरतमंद छात्रों को मुफ्त पढ़ाने की ओर अग्रसर हों। प्रिसिपल अनिल पठानिया और स्कूल की हेड गर्ल जनप्रीत कौर ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और भविष्य में स्कूल और छात्रों की बेहतरी के लिए किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान साहिबजादा जुझार सिंह हाउस को सर्व हाउस और इंदरजीत सिंह कंप्यूटर अध्यापक को सर्वोत्तम कार्मचारी के खिताब से सम्मानित किया गया। मंच संचालक की भूमिका वाईस प्रिसिपल अनुराधा धीमान ने बखूबी निभाई। इस अवसर पर सरपंच रोड माजरा हरजिदर सिंह बाजवा, प्रगट सिंह रोलूमाजरा, जरनैल सिंह, पर्मजीत कौर गिल, लवप्रीत सिंह बराड़, जय सिंह चक्कल, गुरदेव सिंह माहल, जगीर सिंह कौच, रूपचंद शर्मा, बलजीत सिंह बल्ला, प्रिसिपल बलवंत सिंह मकडौना, पीआरओ सरबजीत सिंह, कुलवंत सिंह , भुपिदर सिंह, परमिदर सिंह, सीसीए इंचार्ज ज्योति शर्मा, सोनिया जोशी, ममता शर्मा, विकास कुमार, अमरिदर सिंह, अनीता शर्मा आदि उपस्थित थे।

loksabha election banner

Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.